बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 05 August, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

05 अगस्त 2013

घाटा घटाने का बीड़ा उठाए आइटी उद्योग

सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) उद्योग को देश के भारी-भरकम चालू खाते के घाटे में कमी लाने की बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी। देश के कुल निर्यात में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी निभाने के कारण उद्योग यह जिम्मेदारी निभा सकता है। आइटी दिग्गज इंफोसिस के चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति ने यह बात कही।

इंफोसिस की असाधारण आम बैठक के दौरान मूर्ति ने कहा कि मुझे खुशी है कि सभी आइटी कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। साथ ही उम्मीद है कि आइटी उद्योग इस तरह का प्रदर्शन जारी रखेगा क्योंकि देश इस समय चालू खाते के घाटे की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। देश का आयात निर्यात किए जाने वाले उत्पादों की तुलना में कहीं ज्यादा है। देश के कुल निर्यात में आइटी कंपनियों की हिस्सेदारी करीब 25 फीसद है। उद्योग के प्रदर्शन में लगातार सुधार के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ रही है।

यूनिफाइड टेलीकॉम लाइसेंस नियम जारी

सरकार ने यूनिफाइड टेलीकॉम लाइसेंस के नए नियम जारी कर दिए हैं। नई टेलीकॉम नीति का लाभ उठाने के लिए उद्योग को काफी समय से इसका इंतजार था। इसके तहत स्पेक्ट्रम को परिचालन परमिट से अलग किया गया है। साथ ही, टेलीकॉम कंपनियों को इस लाइसेंस के तहत किसी भी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दूरसंचार सेवाएं देने की छूट दी गई है।

दूरसंचार क्षेत्र के जानकारों के मुताबिक इस नियम का सबसे ज्यादा फायदा मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो को होगा। कंपनी के पास सिर्फ ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस (बीडब्ल्यूए) का ही स्पेक्ट्रम है। इससे कंपनी सिर्फ इंटरनेट सेवाएं ही दे सकती थी, मगर नए नियम से कंपनी अब मोबाइल सेवा भी बिना 2जी या 3जी स्पेक्ट्रम खरीदे दे सकेगी। यूनिफाइड लाइसेंस हासिल करने के लिए कंपनियों को अधिकतम 15 करोड़ रुपये की रकम देनी होगी।

मिसी फ्रेंकलिन का जलवा, बनाया छह स्वर्ण जीतने का रिकॉर्ड

अमेरिका की किशोरी मिसी फ्रेंकलिन रविवार को विश्व तैराकी चैंपियनशिप में छह स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली तैराक बन गईं। उन्होंने यह उपलब्धि अमेरिका की 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले टीम को स्वर्ण पदक जिताने के साथ हासिल की।

महिला जूनियर हॉकी विश्व कप: भारतीय लड़कियों ने रचा इतिहास

भारतीय लड़कियों ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए यहां खेले जा रहे महिला जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाले स्पेन को 4-2 से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाई है। भले ही भारत ने इस मैच की शुरुआत छुपे रुस्तम की तरह की हो, लेकिन उसने मिले मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मजबूत स्पेनिश टीम को शिकस्त दी।