बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 06 December, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

06 दिसंबर, 2013

अमेजन की ड्रोन डिलिवरी तो गूगल की रोबॉट सर्विस

  • ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन की ओर से सामान की डिलिवरी के लिए ड्रोन के इस्तेमाल के प्रस्ताव पर छिड़ी बहस अभी ठंडी भी नहीं हुई कि इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने रोबॉट्स के जरिए किराने के सामान की डिलिवरी की सर्विस का ऐलान करके खलबली मचा दी है.

  • कंपनी ने गूगल शॉपिंग एक्सप्रेस के नाम से इस प्रोजेक्ट को सैन फ्रांसिस्को और सेन जोस में शुरू किया है.

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने अपने सेल्फ ड्राइविंग कार से जुड़े प्रोजेक्ट के तर्ज पर ही इस रोबॉटिक सर्विस को विकसित करने की कोशिश की है, ताकि सामान को ऑटोमेटिक तरीके से लोगों के दरवाजों पर पहुंचाया जा सके. गूगल ने कहा है कि उन्होंने अपना प्रॉडक्ट डिवेलप करने के लिए पिछले डेढ़ साल में 7 रोबॉटिक कंपनियों को खरीदा है.

हीरो मोटो कॉर्प ने मैगनेती मारेली के साथ संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने इटली की कंपनी मैगनेती मारेली के साथ संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा 3 दिसम्बर 2013 को की. संयुक्त उद्यम में हीरो मोटो कॉर्प की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत जबकि इटली की कंपनी की 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी होनी है.

हीरो मोटो कॉर्प और मैगनेती मारेली के संयुक्त उद्यम से संबंधित मुख्य तथ्य

  • दोनों सहयोगियों द्वारा अगले तीन वर्ष में संयुक्त उद्यम कंपनी एचएमसी-एमएम ऑटो लि. में 85 लाख डॉलर तथा अगले 10 वर्ष में लगभग 2.7 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाना है.
  • हीरो मोटो कॉर्प ने अगली पीढ़ी के 'फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम' के लिए मैगनेती मारेली के साथ संयुक्त उद्यम बनाने का निर्णय किया.
  • इस संयुक्त उद्यम कंपनी द्वारा वर्ष 2014 के अंत में विनिर्माण कार्य शुरू किया जाना है और अगले 10 वर्ष में 20 करोड़ डॉलर के कारोबार का लक्ष्य रखा गया.
  • संयुक्त उद्यम से अन्य विनिर्माताओं को उपकरणों की आपूर्ति भी की जानी है.

भारत में होगा 2017 अंडर-17 फीफा विश्व कप

  • फ़ुटबाल की सर्वाेच्च संस्था फीफा ने वर्ष २०१७ में होने वाले फीफा अंडर-१७ विश्व कप की मेजबानी भारत को देने का पैâसला किया है।
  • फीफा ने ब्राजील के साल्वाडोर डा बाहिया में अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को देकर एक बेहतरीन सौगात दी।
  • भारतीय फ़ुटबाल के इतिहास में इस महत्वपूर्ण दिन में भारत ने मेजबानी की दौड़ में शामिल अन्य देशों दक्षिण अफ़्रीका, आयरलैंड और उज्बेकिस्तान को पीछे छोड़ा और हर दो वर्ष में होने वाले २४ देशों के इस टूर्नामेंट के आयोजन का अधिकार पाया।
  • मेजबान देश होने के कारण भारत अपने इतिहास में पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग लेगा। अखिल भारतीय फ़ुटबाल महासंघ के महासचिव कुशाल दास ने एक वार्ता में कहा कि हां, भारत ने २०१७ अंडर-१७ विश्व कप फ़ुटबाल की मेजबानी हासिल कर ली है। यह अब आधिकारिक है।

अभी तक 51 करोड़ आधार नंबर जारी किए गए: UIDAI

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अभी तक 51 करोड़ आधार नंबर जारी किए हैं। प्रतिदिन करीब 11 लाख आधार नंबर जारी किए जा रहे हैं।
  • यूआईडीएआई ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘प्राधिकरण ने 51 करोड आधार नंबर जारी करने का काम पूरा कर लिया है। प्रतिदिन करीब 11 लाख आधार नंबर जारी होने के साथ अगले कुछ महीनों में 60 करोड़ आबादी को आधार नंबर जारी करने का काम पूरा होने की संभावना है।’’
  • यूआईडीएआई ने पहला आधार नंबर सितंबर, 2010 में जारी किया था और नवंबर, 2011 तक वह 8 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गया।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें