बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 06 September, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

06 सितंबर 2013

रघुराम की धुन पर बाजार हुआ मस्त

रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन की ओर से अर्थव्यवस्था और रुपये में सुधार के ताबड़तोड़ कदमों ने निवेशकों पर जादू कर दिया। गुरुवार को इसका असर विदेशी मुद्रा और शेयर बाजार दोनों पर दिखा। इस दिन निवेशकों ने भारी लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 412 अंक उछल गया।

आर्थिक सुधारों की गाड़ी को मिलेगी रफ्तार, प्रधानमंत्री ने दिए संकेत

केंद्र सरकार आने वाले दिनों में आर्थिक सुधारों की गाड़ी को और रफ्तार देने जा रही है। इस बात के साफ संकेत यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिए। प्रधानमंत्री वैसे तो जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे लेकिन उन्होंने इस संबोधन का इस्तेमाल विदेशी निवेशकों व अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों के बीच विश्वास बहाली के लिए खूब किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अभी कुछ महत्वपूर्ण कड़े आर्थिक सुधार करने वाली है।

महंगी हो गई फोर्ड की ईकोस्पोर्ट, फिगो, कंपनी ने बढ़ाये दाम

फोर्ड इंडिया ने अपने विभिन्न मॉडलों के दाम में पांच फीसद तक बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। जिन मॉडलों के दाम बढ़ाए गए हैं उनमें फिगो, फिएस्टा और हाल ही में लांच हुई ईको स्पोर्ट्स भी शामिल हैं। फोर्ड इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग, सेल्स व सर्विस) विनय पिपरसेनिया के मुताबिक लागत लगातार बढ़ रही है। इसके भविष्य में भी बढ़ने की संभावना है। बढ़ती महंगाई, अधिक ब्याज दर और रुपये की कीमत में गिरावट जैसे आर्थिक कारकों के चलते उत्पादों की कीमतें बढ़ाई गई हैं। हालांकि, कंपनी ने अपनी चर्चित कारों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है।

लिएंडर पेस का धमाकेदार प्रदर्शन, यूएस ओपेन के फाइनल में पहुंचे

भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस गुरुवार को धमाकेदार प्रदर्शन के साथ साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपेन के डबल्स फाइनल में पहुंच गए। सेमीफाइनल में उन्होंने चेक गणराज्य के अपने जोड़ीदार रादेक स्टीपानेक के साथ मिलकर शीर्ष वरीय और खिताब के प्रबल दावेदार माइक और ब्रायन बंधु को टूर्नामेंट से बाहर किया। पहला सेट गंवाने के बाद चौथी वरीय इंडो-चेक जोड़ी ने यह मुकाबला 3-6, 6-3, 6-4 से अपने नाम किया। इस हार के साथ ही अमेरिका के ब्रायन बंधु का 1951 के बाद से एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाली जोड़ी बनने का सपना भी टूट गया। इससे पहले केन मैक्ग्रेगोर और फ्रैंक सेदगमन की जोड़ी ने 1951 में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का कारनामा किया था। विंबलडन में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली पेस-स्टीपानेक की जोड़ी को सत्र का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने के लिए फाइनल में इवान डोडिग व मार्सेब मेलो और एलेक्जेंद्र पेया व ब्रुनो सोआरेस के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से टकराना होगा।

जापान ओपन सुपर सीरीज में नहीं भाग लेंगी साइना

डियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) में हैदराबाद हॉटशॉट्स को खिताब दिलाने वाली स्टार शटलर साइना नेहवाल ने जापान ओपेन सुपर सीरीज टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। वह यूरोपीय सर्किट चुनौती से पहले आराम करना चाहती हैं।

विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना की गैरहाजिरी में उभरती हुई खिलाड़ी पीवी सिंधू एकमात्र महिला सिंगल्स खिलाड़ी के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जबकि पी कश्यप पुरुष टीम की अगुआई करेंगे। 17 से 22 सितंबर तक टोक्यो में चलने वाले टूर्नामेंट के लिए आठ सदस्यीय टीम को चुना गया है। साइना ने कहा, 'मैं जापान में नहीं खेलूंगी। मैं आइबीएल में खेलने के बाद थकी हुई हूं।' साइना का अगला टूर्नामेंट डेनमार्क ओपेन होगा, जिसकी वह गत विजेता हैं। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद की सलाह पर साइना को टोक्यो में टूर्नामेंट से हटने को मंजूरी दी है।