बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 1 & 2 August, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

1 & 2 अगस्त 2013

कोल इंडिया को देना होगा 10,000 करोड़ का विशेष लाभांश

सरकार हर हालत में देश की दिग्गज कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) से इस साल 20 हजार करोड़ रुपये चाहती है। यह राशि अगर विनिवेश से नहीं आ पाएगी तो कंपनी से विशेष लाभांश के तौर पर दस हजार करोड़ रुपये लिए जाएंगे। राजकोषीय घाटे को काबू में करने में जुटे वित्त मंत्रालय की विनिवेश सूची में कोल इंडिया पूंजीकरण के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी है।

एफडीआइ नियम बने आसान

अब मल्टी ब्रांड रिटेलरों को स्थानीय यूनिटों से 30 फीसद की अनिवार्य खरीद के नियमों में ढील दी गई है। इसके अलावा राज्यों को यह अधिकार होगा कि वे 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में भी ऐसे स्टोर खोलने को मंजूरी दे सकेंगे। कैबिनेट की बैठक में दूरसंचार क्षेत्र में 100 फीसद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को भी मंजूरी दी गई है।

रेल किराया और माल भाड़ा तय करने के लिए रेल टैरिफ अथॉरिटी के गठन को भी हरी झंडी दे दी गई है। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति [सीसीईए] ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन [आइओसी] में 10 फीसद हिस्सेदारी के विनिवेश को हरी झंडी दे दी। इस विनिवेश से सरकारी खजाने में 3,750 करोड़ रुपये आने का अनुमान है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये 40,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

एचडीएफसी, एक्सिस बैंक एफडी पर देंगे ज्यादा ब्याज

नकदी किल्लत से जूझ रहे बैंकों ने इस समस्या से निपटने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट [एफडी] पर ज्यादा ब्याज देना शुरू कर दिया हैएचडीएफसी बैंक ने 15-181 दिन तक के एफडी पर ब्याज दरों में एक फीसद की वृद्धि की है। वहीं, 182-364 दिन तक के लिए 0.75 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। नई दर 27 जुलाई से प्रभावी हो गई है। दूसरी ओर, एक्सिस बैंक 7-14 दिन के एफडी पर 3.5 फीसद की जगह 7.5 फीसद और 14-29 दिन के लिए चार फीसद की बजाय आठ फीसद ब्याज देगा। यह बढ़ोतरी एक करोड़ रुपये से ज्यादा की जमाओं के लिए है और तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। 29 दिन से ज्यादा और एक साल से कम अवधि के एफडी पर बैंक ने ब्याज दरें 0.5-2.25 फीसद तक बढ़ाई है।

अपने डेब्यू पर ही मोहित ने मचाया धमाल, बना डाला यह रिकॉर्ड

भारतीय वनडे टीम इन दिनों युवा खिलाड़ियों की खोज में जुटी है और इस खोज में वह काफी हद तक सफल भी रही है, इसी खोज के दौरान ही विदेश में भारत ने लगातार तीन सीरीज अपने नाम कर लीं और टीम में युवा जोश का असर साफ नजर भी आने लगा है। इसी क्रम में ताजा नाम है गेंदबाज मोहित शर्मा का। जिंबॉब्वे के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले मैच में मोहित ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच बनने का गौरव हासिल किया। वह अपने डेब्यू पर यह खिताब जीतने वाले संदीप पाटिल के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।