(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) "held on: 04-12-2011" (Eastern Zone 1st Sitting)

(Paper पेपर) आईबीपीस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) "held on:  04-12-2011" (Eastern Zone 1st Sitting)

201. एसेम्बली लैग्वेज क्या है?

(1) मशीन लैंग्वेज
(2) हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(3) लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(4) कंप्यूटरों को असेम्बल करने के लिए लैंग्वेज
(5) इनमें से कोई नहीं

202. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सिन्टैक्स नियम नहीं है?

(1) वह क्रम जिसमें आप फंक्शन के तर्क सूचीवद्ध करते हैं
(2) तर्कों का प्रेसिडेंस
(3) फंक्शन के तर्क हैं या नहीं
(4) फंक्शन के नाम को उचित वर्तनी देना
(5) इनमें से कोई नही

203. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है

(1) 2
(2) 4
(3) 8
(4) 10
(5) 16

204. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?

(1) स्कैनर
(2) प्रिंटर
(3) मॉनीटर
(4) माउस
(5) इनमें से कोई नही

205. कंप्यूटर टर्न ऑफ करने पर कौन सा करेन्ट खत्म हो जाता है?

(1) स्टोरेज
(2) इनपुट
(3) आउटपुट
(4) मेमरी
(5) इनमें से कोई नही

206. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?

(1) एक्सेल
(2) प्रिंटर ड्राइवर
(3) ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) पावर प्वाइंट
(5) CPU

207. CD-RW पर आय

(1) सूचना का रीड व राइट कर सकते हैं
(2) सूचना को केवल रीड कर सकते हैं
(3) सूचना को केवल राइट कर सकते हैं
(4) सूचना को रीड, राइट व रिराइट कर सकते हैं
(5) इनमें से कोई नहीं

208. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि ‘बूट’ हो सके?

(1) कम्पाइलर
(2) लोडर
(3) ऑपरेटिंक सिस्टम
(4) एसेम्बलर
(5) इनमें से कोई नही

209. यह एक्सेल में एक फंक्श्न कैटेगरी नहीं हैं

(1) लॉजिकल
(2) डाटा सीरीज
(3) फाइनेंशियल
(4) टेक्स्ट
(5) इनमें से कोई नही

210. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूला है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट प्रदान करता है।

(1) वैल्यू
(2) डाटा सीरीज
(3) फंक्शन
(4) फील्ड
(5) इनमें से कोई नही

211. कंप्यूटर की निम्न मेमरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत

(1) प्राइमरी
(2) सेकेंडरी
(3) हार्ड डिस्क
(4) ये सभी
(5) इनमें से कोई नही

212. यदि आप फ्लापी की फाइलें को डिलीट करने की कोशिश करें तो क्या होता है?

(1) फाइलें रिसाइकिल बिन में चली जाती है
(2) फ्लापी की फाइलें डिलीट नहीं की जा सकती
(3) फाइलें डिलीट हो जाती हैं और फिर रिसाइकिल बिन से रिस्टोर भी की जा सकती हैं
(4) फाइलें डिलीट हो जाती है और फिर से रिस्टोर नहीं की जा सकती है
(5) फाइल हार्ड डिस्क पर कॉपी हो जाती है

213. वर्ड में रिप्लेस ऑप्शन ----- पर उपलब्ध है।

(1) फाइल मेनू
(2) व्यू मेनू
(3) एडिट मेनू
(4) फार्मेट मेनू
(5) इनमें से कोई नही

214. वर्ड में पेज मार्जिन कैसे बदले जा सकते है?

(1) स्क्रोल बार पर स्क्रोल बॉक्स को ड्रैक करके
(2) रूलर पर मार्जिन सीमाओं को डिलीट करके
(3) रूलर पर मार्जिन सीमाओं को ड्रैग करके
(4) रूलर पर राइट माउस बटन क्लिक करके
(5) इनमें से कोई नही

215. ‘कंट्रोल’ व ‘शिफ्ट’ किस प्रकार की कुंजियां है?

(1) एडजस्टमेंट
(2) फंक्शन
(3) मोडिफायर
(4) अल्फान्यूमरिक
(5) इनमें से कोई नही

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

216. वर्ड में किसी शब्द ------- क्लिक किया जाए तो यह सिलेक्ट हो जाता है।

(1) एक बार
(2) दो बार
(3) तीन बार
(4) चार बार
(5) इनमें से कोई नही

217. वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए

(1) कट कमांड का प्रयोग करें
(2) अन-डू कमांड का प्रयोग करें
(3) डिलीट का प्रेस करें
(4) रि-डू कमांड का प्रयोग करें
(5) इनमें से कोई नही

218. टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है?

(1) ब्लिंकर
(2) कर्सर
(3) कॉजर
(4) प्वाइंटर
(5) इनमें से कोई नही

219. सेकेंडरी स्टोरेज से डाटा के लिए रिक्वेस्ट मिलने के बाद वास्तविक डाटा ट्रांसफर के लिए लगने वाले समय को डिस्क ---- कहते है।

(1) ट्रांसफर टाइम
(2) मूवमेंट टाइम
(3) एक्सेस टाइम
(4) डाटा इनपुट टाइम
(5) इनमें से कोई नही

220. निम्नलिखित में से किस तरह के वर्ग में की बोर्ड शामिल होगा?

(1) प्रिंटिंग डिवाइस
(2) आउटपुट डिवाइस
(3) पाइंटिंग डिवाइस
(4) स्टोरेज डिवाइस
(5) इनपुट डिवाइस

221. आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके आप ------- कर सकते हैं।

(1) डाटा इनपुट
(2) डाटा स्टोर
(3) डाटा स्कैन
(4) डाटा व्यू या प्रिंट
(5) इनमें से कोई नहीं

222. कैप्स लॉक की को टॉगल की क्यों कहते है?

(1) क्योंकि हर बार प्रेस करने पर इसका फंक्शन आगे पीछे जाता है
(2) क्यांकि इसका प्रयोग नंबर एंटर करने के लिए नहीं किया जाता जा सकता है
(3) क्यांकि इसका प्रयोग डिलीट करने के लिए नहीं किया जा सकता है
(4) क्योंकि इसका प्रयोग इनसर्ट करने के लिए किया जा सकता है
(5) इनमें से कोई नहीं

223. यदि आप ------ चाहते हों तो प्रिंट प्रिव्यू उपयोगी होता है।

(1) डॉक्यूमेंट को कलर करना
(2) डॉक्यूमेंट को सेव करना
(3) डॉक्यूमेंट को डिलीट करना
(4) डॉक्यूमेंट को कापी करना
(5) प्रिंट होने पर डॉक्यूमेंट कैसा दिखेगा, यह देखना

224. कंप्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्नलिखित में से कौन डाल सकता है?

(1) प्लॉटर
(2) स्कैनर
(3) माउस
(4) प्रिंटर
(5) कीबोर्ड

225. जब इस पर चार्ट रखा जाए, तो यह काफी बड़ा होता है और उस पर कोई डाटा नहीं होता है

(1) चार्ट शीट
(2) एक्सक्लूसिव शीट
(3) प्राइमरी शीट
(4) रेफरेंस शीट
(5) इनमें से कोई नहीं

226. इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया को कहते ------ है।

(1) ई-सेलिंग-एन-बाइंग
(2) ई-ट्रेडिंग
(3) ई-फाइनेंस
(4) ई-सेल्जमैनशिप
(5) ई-कॉमर्स

227. किसी बाहरी स्रेत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को ----- कहते हैं।

(1) आउटपुट
(2) इनपुट
(3) थ्रूपुट
(4) रिपोर्ट
(5) इनमें से कोई नहीं

228. कंप्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड ---- कहलाता है।

(1) इंटीग्रेडिट सर्किट
(2) मदर बोर्ड
(3) प्रोसेसर
(4) माइक्रोचिप
(5) इनमें से कोई नहीं

229. यह डायलॉग बॉक्स वर्कशीट सेलों की उस रेंज को स्पेसिफाई या मोडिफाई करता है जिसमें चार्ट बनाए जाने वाला डाटा होता है-

(1) चार्ट लोकेशन
(2) चार्ट स्टाइल
(3) चाट ऑप्श्न
(4) चार्ट सोर्स डाटा
(5) इनमें से कोई नहीं

230. यदि आप विंडोज 98 को विंडोज XP से बदल दें तो आप वास्तव में ----- कर रहे हैं।

(1) अपस्टार्ट
(2) अपग्रेड
(3) अपडेट
(4) पैच
(5) इनमें से कोई नहीं

231. वह कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो डिवाइस में स्वतः पूर्ण है और ROM  में रहता है।

(1) बैच ऑपरेटिंग सिस्टम
(2) रीयल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
(3) एम्बेडिड ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) मल्टी प्रोसेसर ऑपरेटिंग सिस्टम
(5) इनमें से कोई नहीं

232. मौजूदा डॉक्यूमेंट की डिस्क पर कॉपी बनानी हो तो

(1) ‘सेव’ कमांड का प्रयोग करें
(2) ऐसा नहीं किया जा सकता
(3) ‘डुप्लिकेट’ कमांड का प्रयोग करें
(4) डॉक्यूमेंट को कॉपी करें
(5) ‘सेव ऐज’ कमांड का प्रयोग करें

233. ---- कमांड्स को सम्पन्न करने की प्रक्रिया है।

(1) फेचिंग
(2) स्टोरिंग
(3) डिकोडिंग
(4) एक्जीक्यूटिंग
(5) इनमें से कोई नहीं

234. = B1/B2 + B3 फार्मूले में सही प्रेसिडेंस निम्नलिखित में से कौन सा है?

(1) भाग से बजाए अधिक प्रेसिडेंस जोड़ें
(2) दो ऑपरेटरों में समान प्रेसिडेंस, दाएं से बाएं बढ़ें
(3) दो ऑपरेटरों में समान प्रेसिडेंस, बाएं से दाएं बढ़ें
(4) जोड़ने के बजाए अधिक प्रेसिडेंस विभक्त करें
(5) इनमें से कोई नहीं

235. POST का पूर्ण रूप क्या है?

(1) Power of Self Test
(2) Program on Self Test
(3) Power on System Test
(4) Program on System Test
(5) Power off System Test

236. वर्ड में स्टाइल्ज का प्रयोग -------

(1) डॉक्यूमेंट की प्रतियां बनाने के लिए किया जाता है
(2) डॉक्यूमेंट में परिवर्तन सेव करने के लिए किया जाता है
(3) डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट को डिलीट करने के लिए किया जाता है
(4) डॉक्यूमेंट को फार्मेंट करने के लिए किया जाता है
(5) इनमें से कोई नहीं

237. कितने मेगाबाइट से एक गीगाबाइट बनता है?

(1) 1024
(2) 128
(3) 256
(4) 512
(5) 64

238. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में निम्नलिखित का प्रयोग करेगा-

(1) .org
(2) .edu
(3) .inst
(4) .com
(5) .sch

239. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द इंटरनेट से संबंधित नहीं है?

(1) की बोर्ड
(2) लिंक
(3) ब्राउजर
(4) सर्च इंजिन
(5) हाइपरलिंक

240. इंटरनेट रिसोर्सों की लोकेशन से कनेक्ट करने के लिए ब्राउजर निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करता है?

(1) लिंकर
(2) प्रोटोकॉल
(3) केबल
(4) URL
(5) इनमें से कोई नहीं

241. एक्सेल = 20 * 10/4*8 फार्मूले का मूल्यांकन करेगा और यह उत्तर आएका-

(1) 400
(2) 40
(3) 6.25
(4) 232
(5) 600

242. सबसे तेज किस्म का कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा है?

(1) लैपटॉप
(2) नोटबुक
(3) पर्सनल कंप्यूटर
(4) वर्कस्टेशन
(5) सुपरकंप्यूटर

243. लाइनेक्स ----- किस्म का सॉफ्टवेयर है।

(1) शेयरवेयर
(2) कमर्शियल
(3) प्रॉपराइटरी
(4) ओपन सोर्स
(5) हिडन टाइप

244. वेबसाइट में ‘होम’ पेज का क्या अर्थ है?

(1) सबसे अच्दा पेज
(2) अंतिम पेज
(3) प्रथम पेज
(4) सबसे हाल का पेज
(5) सबसे पुराना पेज

245. कर्सर की मौजूदा स्थिति के बाईं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए किस कुजी का प्रयोग किया जाता है?

(1) बैकस्पेस
(2) डिलीट
(3) इन्सर्ट
(4) इस्केप
(5) कंट्रोल

246. कंप्यूटर का कौन सा भाग सूचना को स्टोर करने में सहायक होता है?

(1) मॉनीटर
(2) कीबोर्ड
(3) डिसक ड्राइव
(4) प्रिंटर
(5) प्लॉटर

247. कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने के लिए निम्नलिखित कुजियों के संयोजन को प्रयोग किया जाता है

(1) डिलीट + कंट्रोल
(2) बैकस्पेस + कंट्रोल
(3) इस्केप + कंट्रोल
(4) इन्सर्ट + इस्केप
(5) कंट्रोल + आल्ट + डिलीट

248. ASCII का पूर्ण रूप क्या है?

(1) American Special Computer for Information Interaction
(2) American Standard Computer for Information Interchange
(3) American Special Code for Information Interchange
(4) American Special Computer for Information Interchange
(5) American Standard Code for Information Interchange

249. वर्ड में जब पैराग्राफ को इन्डेन्ट किया जाता है तो-

(1) टेक्स्ट मार्जिन के संबंध में अंदर सरक जाता है
(2) पेज पर मार्जिन बदल जाते है
(3) टेक्स्ट एक पंक्ति ऊपर चला जाता है
(4) टेक्स्ट एक पंक्ति नीचे चला जाता है
(5) इनमें से कोई नहीं

250. किन कुंजियों से नंबर जल्दी टाइप किए जा सकते हैं?

(1) कंट्रोल, शिफ्ट एवं आल्ट
(2) फंक्शन कुजियां
(3) न्यमरिक की पैड
(4) ऐरो कुंजिश
(5) इनमें से कोई नहीं

: Answer Key :
 

201. (3) 202. (2) 203. (1) 204. (5) 205. (4) 206. (5) 207. (4) 208. (3) 209. (2) 210. (3)
211. (2) 212. (4) 213. (3) 214. (3) 215. (3) 216. (2) 217. (2) 218. (1) 219. (3) 220. (5)
221. (4) 222. (1) 223. (5) 224. (2) 225. (1) 226. (5) 227. (2) 228. (2) 229. (4) 230. (2)
231. (3) 232. (5) 233. (4) 234. (4) 235. (1) 236. (4) 237. (1) 238. (2) 239. (1) 240. (4)
241. (1) 242. (5) 243. (1) 244. (3) 245. (1) 246. (3) 247. (5) 248. (5) 249. (1) 250. (3)

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लि यहां क्लिक करें