(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - सामान्य जागरूकता (General Awareness) "held on: 04-12-2011" (Eastern Zone 1st Sitting)

(Paper पेपर) आईबीपीस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - सामान्य जागरूकता (General Awareness) "held on:  04-12-2011" (Eastern Zone 1st Sitting)

151. साहित्य के क्षेत्रा में उत्कृष्टता के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?

(1) दादा साहेब फालके पुरस्कार
(2) शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार
(3) पर्मिं भूषण
(4) निरजा भानोत पुरस्कार
(5) पुलित्जत पुरस्कार

152. हाल ही में पाकिस्तान की सुश्री हीना रब्बानी खार और चन के श्री यांग जिएची ने बीजिंग में एक बैठक की थी। अपने-अपने देश में दोनों निम्नलिखित में से कौन-सा पदभार संभाल रहे हैं?

(1) प्रधानमंत्रा
(2) वाणिज्यि मंत्रा
(3) विदेश सचिव
(4) विदेश मंत्रा
(5) इनमें से कोई नहीं

153. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच ------- में नहीं खेले जाते हैं।

(1) मोहाली स्टेडियम
(2) वानखेडे स्टेडियम
(3) ईडन गार्डन्स
(4) ग्रीन पार्क स्टेडियम
(5) मुगल गार्डन

154. भौतिकी में किस पद का प्रयोग होता है?

(1) Credit
(2) Absolute Zero
(3) Rabies
(4) Thyroxin
(5) Liquidity

155. शतरंज के खेल में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग होता है?

(1) Checkmate
(2) Hoops
(3) Stroke
(4) Heave
(5) Deuce

156. बैंक की जो शाखाएं सीधे विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार कर सकती हैं उन्हें विदेशी मुद्रा के ------- कहा जाता है।

(1) अधिकृत डीलर
(2) विदेशी डीलर
(3) ओवरदित डीलर
(4) अनुमोदित डीलर
(5) विनिमय शाखाएं

157. निम्नलिखित में क्या एक वैज्ञानिक उपकरण का नाम है?

(1) प्लाज्मा
(2) पास्कल
(3) रेडियेशन
(4) लैटोमीटर
(5) एड्रेनल कॉर्टेक्स

158. भारत ने हाल हीम में निम्नलिखित में से किस देश के साथ नौसेना अभयास slinex ii  का आयोजन किया?

(1) श्रीलंका
(2) चीन
(3) जापान
(4) बांग्लादेश
(5) रशिया

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

159. हमारे देश में बैंक की जमा राशियों पर बीमा कवर ----- द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।

(1) SBI
(2) भारत सरकार
(3) GIC
(4) LIC
(5) DICGC

160. वित्तीय साक्षरता में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?

(1) निधियों का निवेदश कैसे करना
(2) सीमित निधियों का ध्यानपूर्वक उपयोग कैसे करना
(3) जोखिम कैसे कम से कम करना
(4) अर्जित धन का पुनर्निवेश कैसे करना
(5) इनमें से कोई नहीं

161. निम्नलिखित में से कौन-सा देश UN  सुरक्षा परिषद् का एक स्थायी सदस्य नहीं हैं?

(1) चीन
(2) भारत
(3) रशिया
(4) फ्रांस
(5) U.S.A

162. विभिन्न समाचारपत्रों में हम 2G स्पेक्ट्रम के संबंध में पद DoT पढ़ते हैं। इसका पूरा रूप क्या है?

(1) परिवहन विभाग
(2) प्रशिक्षण विभाग
(3) प्रौद्योगिकी नेदेशालय
(4) निदेशक अैलीसर्विसेस
(5) दूरसंचार विभाग

163. U.S.  एजेंसियों की रिपोर्टों के अनुसार, 2010 में निम्नलिखित में से कौन-सा देश हथियारों को सबसे बड़ा क्रेता था?

(1) चीन
(2) भारत
(3) पाकिस्तान
(4) श्रीलंका
(5) ईरान

164. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को भारत प्रादेशिक सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद ओहदा मिला है?

(1) राहुल द्रविड़
(2) सचिन तेंदुलकर
(3) अभिनव बिंद्रा
(4) लिएन्डर पेस
(5) गगन नारंग

165. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से कौन-सी समाज कल्याण योजना आरंभ की हैं?

(1) मध्यान्ह भोजन योजना
(2) जीवन भारती
(3) जीवन आशा
(4) पूर्वाभिमुख नीति
(5) भारत निर्माण

166. ‘दीनार’ निम्नलिखित में से किस देश की मुद्रा है?

(1) पाकिस्तान
(2) ईरान
(3) घाना
(4) दक्षिण सूडान
(5) लीबिया

167. निम्नलिखित में से कौन राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में राज्यसभा के सत्रों की अध्यक्षता करता है?

(1) राष्ट्रपति
(2) उपराष्ट्रपति
(3) प्रधानमं=h
(4) राज्यसभ में विरोध पक्ष का नेता
(5) गृह मं=h

168. निम्न आय समूहों को दिए गए अल्यल्प राशियों के ऋण ---- कहलाते हैं।

(1) कैश क्रेडिट
(2) सूक्ष्म ऋण
(3) साधारण ओवरड्राफ्ट
(4) नो फ्रिल्स ऋण
(5) ग्रामीण ऋण

169. हाल ही में श्रीमती नीलिमा मिश्रा की निम्नलखित में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया है?

(1) पुलित्जर पुरस्कार
(2) रैमन मैगसेसे
(3) नोबेल शांति पुरस्कार
(4) गोल्डन पेन पुरस्कार
(5) कलिंग पुरस्कार

170. निम्नलिखित में से क्या किसी देश की मुद्रा का नमा है?

(1) मैक्सिको
(2) पेरू
(3) सीरिया
(4) जांबिया
(5) लीरा

171. निम्नलिखित में से क्या किसी देश का नाम नहीं है?

(1) कांगो
(2) इथियोपिया
(3) पेरिस
(4) युगांडा
(5) ईस्ट तिमोर

172. श्री महिन्दा राजपक्षे --------- है।

(1) श्रीलंका के राष्ट्रपति
(2) श्रीलंका के प्रधानमंत्रा
(3) नेपाल के राष्ट्रपति
(4) नेपाल के प्रधानमंत्रा
(5) फिजी के विदेश मंत्रा

173. जब कोई बैंकर  CDR के बारे में बात करता है तो वह किसके बारे में बात करता है?

((1) Corporate Debt Restructuring
(2) Corporate Debt Rollover
(3) Company Debt Rollover
(4) Corporate Deposit Restructuring
(5) Company Deposit Restructuring

174. बैंकिंग/वित्त क्षेत्रा में यथा प्रयुक्त पद ALM  का विस्तार कीजिए।

(1) Asset Liability Management
(2) Asset Liability Maturity
(3) Asset Liability Mismatch
(4) Asset Liability Manpower
(5) Asset Liability Maintenance
 

175. हाल ही की जनगणना के अनुसार भारत में महिला साक्षरता की समग्र दर निम्नलिखित में से क्या है? लगभग-

(1) 50%
(2) 60%
(3) 65%
(4) 70%
(5) 73%

176. आरक्षित नकदी निधि अनुपात (CRR) और सांविधिक चलनिधि अनुपात  (SLR) इन पदों का अत्यधिक करीब से संबंध निम्नलिखित में से किस उद्योग/बाजार से है?

(1) पूंजी बाजार
(2) बैंकिंग उद्योग
(3) कमोडिटी बाजार
(4) मुद्रा बाजार
(5) म्यूचुअल फंड उद्योग

177. हमारे देश में बैंकों द्वारा सामान्यत: अधिकतम कितनी अवधि के लिए घरेलू सावधि जामाओं का स्वीकार किया जाता है?

(1) 3 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(3) 7 वर्ष
(4) 10 वर्ष
(5) 12 वर्ष

178. अपनी विदेश यात्रा के लिए U.S डॉलर खरीदने के लिए आपको ------ का संपर्क करना चाहिए।

(1) वित्त मंत्रालय
(2) U.S.  राजदूतावास
(3) ऐसी गतिविधि के लिए अधिकृत किसी भी बैंक की शाखा
(4) केवल भारतीय रिजर्व बैंक
(5) विदेश मंत्रालय

179. निम्नलिखित में से क्या एक खनिज है?

(1) इसबगोल
(2) कपूर
(3) तंबाकू
(4) निकल
(5) पटसन

180. देश में सांविधानिक सरकार नहीं होने की वजह से निम्नलिखित में से कौन-सा देश विशिष्ट राजनीतिक गतिरोध से गुजर रहा है?

(1) बेल्जियम
(2) सूडान
(3) मंगोलिया
(4) ईराक
(5) ग्रीस

181. सुनील गावस्कर ने निम्नलिखित में से कौन-सी किताब लिखी है?

(1) अ ब्रीफ हिस्टरी ऑफ टाइम
(2) अ सेन्स ऑफ टाइम
(3) सन्नी डेज
(4) हाफ अ लाइफ
(5) ग्रेट एक्पेक्टेशन्स

182. सामान्यत: वित्ती/आर्थिक क्षेत्रा में प्रयुक्त पद LAF  में अक्षर L क्या दर्शाता है?

(1) Liquidity
(2) Least
(3) Liabilities
(4) Long
(5) Liquid

183. बैंकिंग लोकपाल-

(1) बसों के लिए बैंक ऋण प्रभारी है
(2) ऋण के लिए ब्याज दर निर्धारित करता है
(3) ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करता है
(4) बैंक की नयी शाखाओं के लिए लाइसेंस जारी करता है
(5) सभी राष्ट्रीयकृत बैंक का प्रमुख है

184. निम्नलिखित में से किसे बतौर वाधिज्यिक बैंक वर्गीकृत नहीं किया गया है?

(1) सरकारी क्षेत्रा के बैंक
(2) विदेशी बैंक
(3) प्राइवेट क्षेत्रा के बैंक
(4) क्षेत्रा ग्रामीण बैंक
(5) शहरी सहकारी बैंक

185. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंकिंग संगठन का नाम नहीं है?

(1) HDFC
(2) IDBI
(3) YES
(4) SEBI
(5) ICICI

186. खेलकूद में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग होता है?

(1) Equator
(2) Clean-Bowled
(3) Erosion
(4) Neap Tide
(5) Rotation

187. धनशोधन का अर्थ है-

(1) मुख्यत% आय कर टालने के लिए आय स्त्रोत छिपाना
(2) आपराधिक स्त्रोत से प्राप्त धन
(3) अप्रकट स्त्रोतों से प्राप्त और विदेशी बैंकों में जमा किया गया धन
(4) बैध स्त्रोतों से प्राप्त हुई प्रतीत कराने के लिए अवैध रूप से प्राप्त धन के परिवर्तन की प्रक्रिया
(5) ड्रग से अवैध व्यापार से अर्जित धन

188. आर्थिक नीति की शक्ति के रूप में मौद्रिक नीति ----- द्वारा एडमिनिस्टर की जाती है।

(1) भारत सरकार
(2) भारतीय रिजर्व बैंक
(3) भारतीय स्टेट बैंक
(4) संबंद्ध राज्यों की सरकार
(5) इनमें से कोई नहीं

189. भारत का रॉकेट छोड़ने का केन्द्र ‘थुंबा’ ----- में है।

(1) केरल
(2) महाराष्ट्र
(3) तमिलनाडु
(4) गुजरात
(5) उड़ीसा

190. निम्नलिखित में से क्या बैंक का मुख्य कार्य नहीं है?

(1) ऋण देना
(2) ग्राहकों के चेकों/ड्राफ्टों की वसूली
(3) माल का आयात फेसिलिटेट करना
(4) बैंक ड्राफ्ट जारी करना
(5) सोने/चांदी के सिक्के बेचना

191. श्री टोनी टैन ----- के नये राष्ट्रपति हैं।

(1) चीन
(2) जापान
(3) सिंगापुर
(4) हांगकांग
(5) दक्षिण कोरिया

192. निम्नलिखित में से किसे बतौर ‘विश्व खाद्य दिवस’ मनाया जाता है?

(1) 6 नवंबर
(2) 16 नवंबर
(3) 6 अक्टूबर
(4) 16 अक्टूबर
(5) 17 जनवरी

193. भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य है?

(1) जम्मू और कश्मीर
(2) हिमाचल प्रदेश
(3) पंजाब
(4) मेघालय
(5) राजस्थान

194. निम्नलिखित में से क्या एक कृषि उत्पाद है?

(1) शहद
(2) मक्खन
(3) शीरा
(4) अदरक
(5) इथेनॉल

195. निम्नलिखित में से क्या ‘रेपो दर’ का सही अर्थ दर्शाता है?

(1) वह दर जिस पर त्ठप् बैंकों को सरकारी प्रतिभूतियां बेचता है
(2) बैंक द्वारा त्ठप् से रूपये उधार लेने की दर
(3) बैंकों द्वारा अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों को ऑफर की गई दर
(4) प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रा के ऋण देने के लिए लागू दर
(5) इनमें से कोई नहीं

196. संकट के दौरान वाणिजिरूक बैंकों की जो आरक्षितियां बतौर सफर चलनिधि काम कर सकती हैं वे हैं-

(1) CAR
(2) CRR
(3) CAR and CRR
(4) CRR and SLR
(5) SLR

197. बचत बैंक खाते किसके द्वारा खोले जाते हैं-

(1) व्यापारिक प्रतिष्ठान, विनिर्माण प्रतिष्ठान और व्यक्तियों द्वारा बचत के लिए
(2) व्यापारियों और विनिर्माता द्वारा कारोबार के लिए
(3) व्यक्तियों द्वारा बचत के लिए
(4) बचत के लिए लिमिटेड कंपनियों और भागीदारियों द्वारा
(5) बचत हेतु सहकारी बैंकों के द्वारा

198. केंद्रीय बजट हरदम -------- के महीने में पेश किया जाता है।

(1) जनवरी
(2) मार्च
(3) अप्रैल
(4) दिसंबर
(5) फरवरी

199. बैंक पर चेक आहरित करनेवाले ग्राहक को निम्नलिखित अधिकार होता है-

(1) चेक के भुगतान के बाद उसे वापस लेने का
(2) चेक के भुगतान के बाद  RBI की अनुमति से चेक वापस लेने का
(3) चेक के भुगतान से पहले उसका भुगतान रोकने का
(4) चेक के भुगतान के बाद उसका भुगतान रोकने का
(5) चेक जारी होने से पहले उसका भुगतान रोकने का

200. निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और लोकसभा सदस्य भी हैं?

(1) श्री एल. के. आडवाणी
(2) श्री रंजन मथाई
(3) श्री महेश भूपति
(4) सुश्री साइना नेहवाल
(5) वी.वी.एस. लक्ष्मण

: Answer Key :

151. (5) 152. (4) 153. (5) 154. (2) 155. (1) 156. (1) 157. (4) 158. (1) 159. (5) 160. (5)
161. (2) 162. (5) 163. (2) 164. (3) 165. (1) 166. (5) 167. (2) 168. (2) 169. (2) 170. (5)
171. (3) 172. (1) 173. (1) 174. (1) 175. (3) 176. (2) 177. (4) 178. (3) 179. (4) 180. (1)
181. (3) 182. (1) 183. (3) 184. (5) 185. (4) 186. (2) 187. (4) 188. (2) 189. (1) 190. (3)
191. (3) 192. (4) 193. (4) 194. (4) 195. (2) 196. (4) 197. (3) 198. (5) 199. (3) 200. (1)

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लि यहां क्लिक करें