(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - सामान्य जागरूकता (General Awareness) "held on: 27-11-2011" (South Zone 1st Sitting)

(Paper पेपर) आईबीपीस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - सामान्य जागरूकता (General Awareness) "held on:  27-11-2011" (South Zone 1st Sitting)

 

151. भारत में समग्र ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए विशिष्टतः निम्नलिखित में से किस संगठन/एजेंसी का गठन किया गया है?

(1) RBI
(2) SIDBI
(3) NABARD
(4) SEBI
(5) EXIM

152. भारत और बांग्लादेश के बीच टीस्टा के जल की हिस्सेदारी के करार पर निम्नलिखित में से किस राज्य ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है? (इस आपति के कारण करार पर हस्ताक्षर नहीं किए गए थे)

(1) झारखंड
(2) असम
(3) मणिपुर
(4) बिहार
(5) पश्चिम बंगाल

153. भारत में बैंको का विनियम .......... के अंतर्गत होता है।

(1) कंपनी अधिनियम, 1956
(2) बैंककारी विनियम अधिनियम, 1949
(3) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934
(4) RBI को दिए विशेष अधिकार
(5) इनमें से कोई नहीं

154. निम्नलिखित में से कौन-सा देश पटसन का प्रमुख उत्पादक है?

(1) पाकिस्तान
(2) अफगानिस्तान
(3) दक्षिण अफ्रीका
(4) बांग्लादेश
(5) श्रीलंका

155. निम्नलिखित में से किसे एजेंसी/संगठन द्वारा भारत में औद्योगिक उत्पादन के डाटा का संकलन किया जाता है?

(1) नेशनल टेस्टिंग पलैब
(2) भारतीय रिजर्व बैंक
(3) भारतीय जनगणना आयोग
(4) भारतीय योजना आयोग
(5) केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय

156. भारत की राष्ट्रपति ने जुलाई 2011 में किस देश का दौरा कर वहां के राष्ट्रपति श्री ली म्युंग-बक से चर्चा की थी?

(1) दक्षिण कोरिया
(2) मोंगोलिया
(3) चीन
(4) उत्तर कोरिया
(5) थाईलैंड

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

157. कनकसंथुराइ बंदरगाह नामक एक बड़े बंदरगाह के निर्माण के लिए भारत निम्नलिखित में से किस देश को वित्तीय सहायता दे रहा है?

(1) नेपाल
(2) म्यांमार
(3) बांग्लादेश
(4) श्रीलंका
(5) वियतनाम

158. किसे वाणिज्यिक बैंक में शून्य या अल्पतम शेष सहित खोला या बचत बैंक खाता --------- कहलाता है।

(1) बचत बैंक - साधारण खाता
(2) विद्यार्थ बचत बैंक खता
(3) नो फ्रिल खाता
(4) चालू खाता
(5) मांग जमा

159. देश में बैंकिंग गतिविधियों का नियंत्राण करने वाले अधिनियम में का पूरा रूप क्या है?

(1) Reformation
(2) Regulation
(3) Reporting
(4) Resolution
(5) Ranking\

160. बैंकों में आधार दर क्या होती है।

(1) मांग जमाराशियों पर देय ब्याज दर
(2) सावधि जमाओं पर देय ब्याज दर
(3) RBI द्वारा सरकारी क्षेत्रा के बैंकों के दीर्घावधि उधारों पर प्रभावित ब्याज दर
(4) RBI  द्वारा निर्धारित उधार की न्यूनतम दर जिसे सभी सरकारी क्षेत्रा के बैंकों द्वारा अपनाया जाना ह।
(5) अलग-अलग बैंकों द्वारा निर्धारित न्यनतम ब्याज दर, जिससे नीचे, वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे मामलों को छोड़कर अन्यों को निधियां उधार नहीं दे सकते हैं

161. बैंकिंग क्षेत्रा निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत आयेगा?

(1) कृषि क्षेत्रा
(2) सेवा क्षेत्रा
(3) विनिर्माण क्षेत्रा
(4) औद्योगिक
(5) लघु क्षेत्रा

162. बाहृ वाणिज्यिक उधार के माध्यम से ऋण जुटाने के लिए भारतीय कंपनी को छूट देने हेतु भारत सरकार ने हाल ही में निम्नलिखित मुद्रा जोड़ दी है।

(1) यूरो
(2) दीनार
(3) ग्रेट ब्रिटेन पौंड
(4) चीनी युआन
(5) जापानी येन

163. बचत बैंक जमा खाता वह होता है जिसमें -------

(1) वर्ष में केवल एक बार राशि जमा की जाती है
(2) ग्राहक की आवश्यकतानुसार राशियां जमा व आहरित की जाती है
(3) आवधिक नियम राशि माहवार जमा की जाती है और एक नियत अविध के बाद आहरण की छूट होती है
(4) हर महीने एक बार राशि जमा की जाती है
(5) इनमें से कोई नहीं

164. ASBA योजना का संबंध ------- के क्रय से है।

(1) IPO
(2) CP
(3) CD
(4) TCs
(5) इनमें से कोई नहीं

165. वर्तमान में निम्नलिखित में से कौन राज्यसभा का पदेन अध्यक्षा है?

(1) श्रीमति प्रतिभा पाटिल
(2) श्री मोहम्मद हमीद अंसारी
(3) डा. मनमोहन सिंह
(4) सुश्री मीरा कुमार
(5) श्री एल. के आडवानी

166. निम्नलिखित में से किस राज्य ने उच्चतम न्यायालय के कहने पर, लोहा और स्टील उत्पादकों को आबंटित किए जाने वाले लोह अयस्क के स्टाक का इलेक्ट्रानिक नीलाम करने का निर्णय लिया है?

(1) गुजरात
(2) बिहार
(3) मध्यप्रदेश
(4) उत्तर प्रदेश
(5) कर्नाटक

167. मोबाइल बैंकिंग के लिए क्या जरूरी है?
(1) इंटर बैंक मोबाइल भुगतान सेवा से जुड़े मोबाइल फोन सहित बैंक में खाता
(2) मोबाइल सहित डाक घर में खाता
(3) अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल भुगतान सेवा से जुड़े मोबाइल फाने सहित बैंक में खाता
(4) बैंक में खाता और अंतर राज्य मोबाइल भुगतान सेवा से जुड़ा मोबाइल फोन
(5) अंतरजिला मोबाइल भुगतान सेवा से जुड़े मोबाइल फोन सहित बैंक में खाता

168. प्रसद्धि खिलाड़ी सायना नेहवाल का संबंध ----- के खेल से है।

(1) हॉकी
(2) बैडमिंटन
(3) गोल्फ
(4) लॉन टेनिस
(5) टेबल टेनिस

169. वर्तमान में जापान का प्रधानमंत्रा निम्नलिखित में से कौन है?

(1) श्री योशीहिको नोडा
(2) श्री नाआटो कान
(3) श्री एब शिंजो
(4) श्री यासुओ फुकुडा
(5) इनमें से कोई नहीं

170. केंद्रीय औषध अनुसंधान संस्थान भारत के किस शहर में है?

(1) जमशेदपुर
(2) नयी दिल्ली
(3) जयपुर
(4) लखनऊ
(5) धनबाद

171. निम्नलिखित में से कौन सीं किताब क्लासिक रूसी लेक मैक्सिम गोर्की ने लिखी है?

(1) एज यू लाइक इट
(2) लोलिटा
(3) दि मदर
(4) वार एण्ड पीस
(5) एलिस इन वंडरलैंड

172. ग्रीष्म आलिंपक 2016 का आयोजन --------- के एक शहर में होगा।

(1) चीन
(2) भारत
(3) ब्राजील
(4) रशिया
(5) दक्षिण अफ्रीका

173. हॉकी के खेल में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग नहीं होता है?

(1) बुली
(2) फॉलो-ओन
(3) पेनल्टी-कॉनर
(4) सेंटर पास
(5) स्कूप

174. बैंक में सामान्यतः निम्नलिखित प्रकार के जमा खाते होते हैं

(1) बचत खाते, इलेक्ट्रिटी खाते और बीमा प्रीमीयम खाते
(2) सावधि जमाएं, डाक घर बचत बैंक खाते और चालू जमा खाते
(3) चालू खाते, बचत बैंक खाते और सावधि जमा खाते
(4) ऋण खाते, बचत बैंक खाते और सावधि जमा खाते
(5) चालू बिल खाते और सावधि जमा खाते

175. जब कोई बैंक चेक का अनादरण करता है ---------

(1) इसे चेक का निपटान कहते हैं
(2) इसे चेक का वापस लेना कहते हैं
(3) इसे चेक रद्द करना कहते हैं
(4) इसे चेक का ट्रंकेटिंग कहते हैं
(5) इनमें से कोई नहीं

176. भारतीय स्टेट बैंक के साथ अद्यतन विलय किस बैंक का हुआ है?

(1) स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
(2) स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
(3) स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
(4) स्टेट बैंक ऑफ त्रावनकोर
(5) इनमें से कोई नहीं

177. श्री साल्वा किर मायार्डिट ने ------ के प्रथम राष्ट्रपति का पदभार संभाला है।

(1) दक्षिण सूडान गणतंत्रा
(2) वियतनाम
(3) म्यांमार
(4) लीबिया
(5) ईराक

178. मुद्रास्फीति के नियंत्राण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपयोगग में लिया जा रहा सर्वाधिक शक्तिशाली साधन है-

(1) ब्याज दरें बढ़ाना
(2) ब्याज दरें कम करना
(3) मुद्रा आपूर्ति बढ़ाना
(4) मुद्रा आपूर्तित कम करना
(5) ब्याज दर बढ़ाना और मुद्रा आपूर्ति कम करना

179. 2008 के दौरान बैंकों में गंभीर वैश्विक संकट ‘सब प्राइम लेडिंग’ का अर्थ है ----------

(1) अनुत्पादक गतिविधियों के लिए बैंक वित्त
(2) बैंक के तुलनपत्रा में ठीक से नहीं दर्शाया गया बैंक वित्त
(3) केंद्रीय बैंक के निर्देशों के उल्लंघन में बैंक वित्त
(4) फर्जी प्रतिष्ठानों को बैंक वित्त
(5) बाजार की श्रेष्ठ ब्याज दरों के लिए पात्रा नहीं है ऐसा बैंक वित्त

180. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में महिला साक्षरता दर दर्शाता है? (जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार)

(1) 60%
(2) 62%
(3) 65.46%
(4) 70%
(5) इनमें से कोई नहीं

181. चेकों का रेखन उन्हें-

(1) अवैध दस्तावेज बना देता है
(2) आदता के सिवाय किसी अन्य व्यक्ति को पृष्ठांकित करने योग्य नहीं रहने देता है
(3) हर तरह से ऐसा ही रहने देता है, यह मात्रा एक प्रथा है
(4) भुगतान पात्रा बना देता है चाहे खाते में पर्याप्त शेष हो या नहीं
(5) बैंक के काउंटर पर नकदी पाने योग्य नहीं रहने देता है

182. बैंकिंग शब्दावली में NEFT और RTGS से तात्पर्य है-----

(1) विभिन्न जमा उत्पाद
(2) विभिन्न ऋण उप्ताद
(3) बैंक के भीतर इलेक्ट्रॉनिक भुगतान उत्पाद
(4) एक बैंक से दूसरे बैंक में इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण
(5) चेक ट्रंकेशन प्रक्रिकया

183. विश्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

(1) लंदन
(2) पेरिस
(3) न्यूयॉर्क
(4) टोकियो
(5) वाशिंग्टन डी.सी.

184. भारत सरकार ने केवल स्कूली बच्चों के लिए निम्न में से कौन-सी योजना आरंभ की है?

(1) कुटीर ज्योती
(2) किशोर जीवन
(3) आधार
(4) SEWA
(5) दोपर का भोजन

185. निम्न में से कौन सा दिन ‘‘विश्व ओजोन दिवस’’ के रूप में मनायया जाता है?

(1) 10 अगस्त
(2) 16 अक्टूबर
(3) 16 सितंबर
(4) 10 दिसंबर
(5) 19 जनवरी

186. मध्य प्रदेश सरकार शास्त्राय संगीत नृत्य आदि के क्षेत्रा में उत्कृष्टता के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार देती है?

(1) सरस्वती सम्मान
(2) कालिदास सम्मान
(3) व्यास सम्मान
(4) शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार
(5) साहित्य अकादमी पुरस्कार

187. सरकारी क्षेत्रा के बैंक की मालिकी --------

(1) पूर्णतः भारत की सरकार की है
(2) संयुक्त रूप से भारत सरकार और भारतीय स्टेट बैंक की है
(3) पूर्णतः शेयरधारक जनता की है
(4) संयुक्त रूप से भारत सरकार और भारतीय रिजर्वबैंक की है
(5) संयुक्त रूप से भारत सरकार और शेयरधारक जनता की है

188. क्रिकेट के खेल से निम्न में से किस कम ट्रॉफी का  संबंध है?

(1) अलजान शाह कप
(2) डेविस कप
(3) नेहरू गोल्ड कप
(4) रणजी ट्रॉफी
(5) विम्बल्डन ट्रॉफी

189. दक्षिण कोरिया की मुद्रा निम्न में से कौन सी है?

(1) येन
(2) क्यात
(3) वोन
(4) रूपी
(5) रिंगिट

190. वर्तमान में भारत का रेलमंत्रा निम्न में से कौन है?

(1) श्री शरद पवार
(2) श्री वीरभद्र सिंह
(3) श्रीमती अंबिका सोनी
(4) श्री दिनेश त्रिवेदी
(5) इनमें से कोई नहीं

191. निम्न मेंसे कौन एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक था और ‘भारत के परमाणु कार्यक्रम के जनक’ के रूप में जाना जाता था?

(1) डॉ. होमी जे. भाभा
(2) डॉ. सत्येन्द्र नाथ बोस
(3) डॉ. विक्रम साराभाई
(4) डॉ. सतीश धवन
(5) डॉ. सी. वी. रमन

192. भारत सरकार ने 2011 में डॉ. एम. एस. आहलूवालिया को निम्न में से कौन सा पुरस्कार दिया था?

(1) पद्म-विभूषण
(2) पद्म श्री
(3) भारत रत्न
(4) मैनऑफ द ईयर
(5) मैन ऑफ द डेकैड

193. हाल में डॉ. हांडे ओर सुश्री नीलिम मिश्रा को निम्न में से कौन सा पुरस्कार दिया गया है?

(1) रैमन मैगसेसे
(2) बुकर पुरस्कार
(3) गोल्डन पेन पुरस्कार
(4) मर्सी रवी पुरस्कार
(5) संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

194. निम्न में से किस संधि/करार के तहत अफगानिस्तान बिना कोईकर अदा किए भारत में अपना माल बेच सकेगा?

(1) SAFTA
(2) मुक्त बाजार करार
(3) सर्वाधिक अनुकूल राष्ट्र संधि
(4) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हेतु करार
(5) अत्यल्प विकसित देशों की सहायता का करार

195. अनर्जक आस्ति का अर्थ है-

(1) आस्तियों की वजह से बैंक को हानि होना बंद हो गया है
(2) आस्तियों से बैंक को पूंजी मिलना बंद हो गया है
(3) आस्तियों से बैंक को आय होना बंद हो गया है
(4) आस्तियों से बैंक को आय और व्यय होना बंद हो गया है
(5) आस्तियों से बैंक का व्यय होना बंद हो गया है

196. निम्न में से भारत के किस बैंक की शाखाएं और ।ATMS सबसे अधिक हैं?

(1) IDBI बैंक
(2) बैंक ऑफ इंडिया
(3) पंजाब नेशनल बैंक
(4) ICICI बैंक
(5) भारतीय स्टेट बैंक

197. EFT का पूरा रूप है-

(1) Effective Funds Transfer
(2) Efficient Funds Transfer
(3) Easy Funds Transfer
(4) Electronic Funds Transfer
(5) Electric Funds Transfer

198. UNESCO  एक संस्था है जो -------- के क्षेत्रा में काम कर रही है।

(1) समाज कल्याण
(2) युद्ध बंदियों के हितों की रक्षा
(3) अन्तर्राष्ट्रीय कानून बनाना
(4) शिक्षा, संस्कृति व विज्ञान के जरिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
(5) बाल अधिकारों की रक्षा

199. कोई चेक उत्तरदिनांकित है तो-

(1) जिस बैंक पर चेक आहरित है वह बैंक चेक की तारीख से पहले उसका आहरण नहीं करेगा
(2) जिस बैंक पर चेक आहरित है उसे चेक की तारीख से पहले उसका आहरण करना होगा
(3) जिस बैंक पर चेक आहरित है उसे चेक की तारीख से पहले उसका आहरण होगा
(4) जिस बैंक पर चेक आहरित है उसे चेक की तारीख से पहले उसका आहरण करने या नहीं करने का विकल्प प्राप्त होगा
(5) जिस बैंक पर चेक आहरित है उसे चेक की तारीख से पहले उसका आहरण करने के लिए न्यायालय से पूछना होगा।

200. निम्न में से कौन-सा देश G.8 का एक सदस्य है?

(1) ईरान
(2) तुर्की
(3) फ्रांस
(4) ब्राजील
(5) चीन

Answers Key:

151. (3) 152. (5) 153. (2) 154. (4) 155. (5) 156. (1) 157. (4) 158. (3) 159. (2) 160. (4)
161. (2) 162. (4) 163. (2) 164. (1) 165. (2) 166. (5) 167. (1) 168. (2) 169. (1) 170. (4)
171. (3) 172. (3) 173. (2) 174. (3) 175. (5) 176. (2) 177. (1) 178. (1) 179. (1) 180. (5)
181. (2) 182. (4) 183. (5) 184. (5) 185. (3) 186. (2) 187. (5) 188. (4) 189. (3) 190. (4)
191. (1) 192. (1) 193. (1) 194. (1) 195. (3) 196. (5) 197. (4) 198. (4) 199. (1) 200. (3)

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लि यहां क्लिक करें