(Sample Paper) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड India Post Payments Bank (IPPB) असिस्टंट मॅनेजर (टेरीटरी)-स्केल-। Assistant Manager (Territory) (Preliminary) Exam - 2016

(Sample Paper) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड India Post Payments Bank (IPPB) असिस्टंट मॅनेजर (टेरीटरी)-स्केल-। Assistant Manager (Territory) (Preliminary) Exam - 2016

प्रारंभिक की परीक्षा की योजना Scheme of Preliminary Examination :

परीक्षा का विवरण इस प्रकार है The test details are as follows :

मुख्य की परीक्षा हेतु शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर आई.पी.पी.बी. की वेब साइट पर प्रकाशित किए जाएंगे ।

नोट : परीक्षार्थी को प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा । प्रत्येक प्रश्नावली के प्राप्तांक परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर आई.पी.पी.बी. द्वारा तय किये जायेंगे । परीक्षार्थी सभी प्रश्नावलियों के लिये कुल मिलाकर 60 मिनट के समय के भीतर प्रत्येक प्रश्नावली के लिये समय तद्नुसार विभाजित कर लें ।

परिक्षार्थी को प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली में उत्तीर्ण होना होगा ।

नमूना प्रश्न Sample Paper:

कृपया नोट करें कि इस पुस्तिका में दिए गए प्रश्न केवल उदाहरण हैं सर्वांगपूर्ण नहीं हैं । वास्तविक परीक्षा में प्रश्न अधिक कठिन, इनमें से कुछ प्रकार के अथवा सभी प्रकार या अलग प्रकार के भी हो सकते हैं, जिनका कि यहाँ वर्णन नहीं किया गया हो ।

अंग्रेजी भाषा

इस प्रश्नावली का प्रयोजन आपके अंग्रेजी भाषा ज्ञान की परीक्षा करना है । व्याकरण, शब्दावली, वाक्य पूर्ण करना, समानार्थी, विलोमार्थी, अनुच्छेद की बोधगम्यता आदि प्रश्नों से आपके अंग्रेजी भाषा संबंधी ज्ञान की परीक्षा की जाएगी । नीचे कुछ नमूने के प्रश्न प्रस्तुत हैं, उनका अध्ययन करें और उत्तर दें ।

Directions : Pick out the most appropriate word from amongst the words given below each sentence to complete it meaningfully

Q.1. He quickly glanced .............................. the book to find what it said about the Indian economy.

(1) at
(2) through
(3) in
(4) to
(5) over

Q.2. The counsel urged the court to ........................... down the obnoxious law.

(1) enact
(2) enforce
(3) cancel
(4) strike
(5) declare

Q.3. The local official ........................... the Minister of the situation.

(1) explained
(2) warned
(3) apprised
(4) told
(5) intimated

Directions : Read each sentence given below to find out whether there is any grammatical error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence. The number of that part of the sentence is your answer. If there is no error, the answer is ‘No error’.

(Ignore errors of punctuations, if any)

In addition to the above questions, there may be a passage in English for comprehension. You will be asked questions based on the passage.

तार्किक योग्यता REASONING

यह प्रश्नावली यह देखने के लिए है कि आप कितनी अच्छी तरह से सोच सकते हैं और कम्प्यूटर के साथ काम करने की आपकी अभिरूचि/ज्ञान संबंधी निर्णय लेने के लिये भी है । इसमें विभिन्न प्रकार के प्रश्न होंगे । यहाँ नमूना के तौर पर प्रश्न दिये हैं ।

प्र.1. नीचे दी गई श्रृंखला में ऐसे प्रत्येक 5 की गिनती कीजिए जिसके तुरंत पहले 3 नहीं है किंतु तुरंत बाद 7 है । ऐसे कितने 5 हैं ?

1 5 7 3 5 7 4 7 3 7 2 5 6 5 8 5 7 4 5 6 5 5 7 1 5 7 7 5 5

(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
(5) 5

प्र.2. परान्दा शहर ग्रीन लेक में है Ÿ। अकरम शहर परान्दा के पश्चिम में है । तोखाडा, अकरम के पूर्व में किंतु परान्दा के पश्चिम में है । काकरन, बोपरी के पूर्व में किंतु तोखाड़ा और अकरम के पश्चिम में है । ये सभी एक ही जिले में हैं तो कौनसा शहर पश्चिम में सबसे दूर है ?

(1) परान्दा
(2) काकरन
(3) अकरम
(4) तोखडा
(5) बोपरी

प्र.3. हकलाने का वाणी से वही संबंध है जो बहरेपन का निम्नलिखित से है ?

(1) कान
(2) श्रवणशक्ति
(3) गुंगा
(4) मौन
(5) बोलना

प्र.4. इकतीस विद्यार्थियों की कक्षा में माधव का क्रमांक सत्रहवां है । अंत से उसका अंक क्रमांक क्या है ?

(1) 13
(2) 14
(3) 15
(4) 16
(5) 17

प्र.5. पौधे का पेड से वही संबंध है जो -------

(1) घोडे का घोडी से है
(2) नदी का नाले से है
(3) कली का फूल से है
(4) विद्यार्थी का शिक्षक से है
(5) पेड का फर्नीचर से है

प्र.6. निम्नलिखित श्रृंखला मे प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौनसा अक्षर आना चाहिए ?

G H J M ? V

(1) T
(2) S
(3) R
(4) U
(5) Q

प्र.7. यदि शब्द "DEPRESSION" के पहले और दूसरे अक्षर को परस्पर बदल दिया जाए, तीसरे और चौथे अक्षर को भी और पांचवे और छठे अक्षर को तथा बाद के अक्षरों को भी इसी प्रकार बदल दिया जाए तो दाएं से सातवां अक्षर निम्नलिखित में से कौनसा है ?

(1) R
(2) O
(3) S
(4) I 
(5) दिए गए विकल्पों को छोड़कर अन्य

संख्यात्मक अभियोग्यता QUANTITATIVE APTITUDE

प्र.5. पदोन्नति के लिए किस विशेषता को सर्वोच्च श्रेणी मिली है ?

(1) अध्यवसाय
(2) वरिष्ठता
(3) ईमानदारी
(4) सामाजिकता
(5) कार्य क्षमता

प्र.6. कितने कर्मचारियों ने बुद्धिमता को श्रेणी खखख दी हैं ?

(1) 119
(2) 98
(3) 77
(4) 70
(5) 10

प्र.7. पदोन्नति के लिए सबसे कम महत्त्वपूर्ण विशेषता किसे माना गया है ?

(1) ईमानदारी
(2) बुद्धिमत्ता
(3) अध्यवसाय
(4) कार्य क्षमता
(5) सामाजिकता

Courtesy: IPPB

<< Go Back to Main Page