बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 09 December, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

09 दिसंबर, 2013

पेंशन फंड इनवेस्टमेंट कॉर्पस 1 लाख करोड़ डॉलर के पार होगा

  • पेंशन रेगुलेशन एक्ट का रास्ता साफ होने से पेंशन सेक्टर का इनवेस्टमेंट फंड 2025 तक 1 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है।

  • ईवाई-सीआईआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) एक्ट, 2013 से सेक्टर को ग्रोथ तेज करने और फंड को 1 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा तक ले जाने में मदद मिलेगी।

  • रिपोर्ट में कहा गया है, 'देश की डेमोग्राफी में बदलाव के साथ ओल्ड-ऐज इनकम सिक्योरिटी की जरूरत से पेंशन मार्केट बढ़ेगा, क्योंकि नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) का प्राइवेट सेक्टर और बीमा कंपनियों के जरिए दायरा बढ़ाने पर फोकस होगा।

  • ' दुनियाभर में पेंशन सिस्टम से इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की फंडिंग में मदद मिलती है। इनके लॉन्ग-टर्म आउटलुक की वजह से कैपिटल मार्केट्स को स्टैबिलिटी मिलती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में भी इस मॉडल को अपनाया जा सकता है। इससे इकनॉमिक ग्रोथ तेज करने में भी मदद मिलेगी।

ईरान तेल प्रतिबंध मामले में भारत, अन्य के साथ बातचीत करेगा अमेरिका

  • अमेरिका ने कहा है कि ईरान के साथ परमाणु समझौते के बावजूद उस पर लगाए गए प्रतिबंधों को पक्का करने के लिए भारत जैसे देशों से बातचीत करेगा।
  • यह अलग बात है कि ईरान से तेल खरीदने में भारत जैसे देशों को पहले से ही कठिनाई हो रही है।
  • अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने शनिवार को कहा, 'हमारा यह स्पष्ट रुख है कि हमने समझौता किया है, लेकिन ईरान के तेल एवं बैंक क्षेत्र पर प्रतिबंध पहले की तरह जारी है।'
  • उन्होंने कहा, 'हमने प्रतिबंधों को अमल में लाने के लिए भारत, जापान, दक्षिण कोरिया तथा अन्य देशों के साथ कठिन कूटनीतिक काम किया है।'

आस्ट्रेलिया और फ्रांस क्वार्टर फाइनल में

  • आस्ट्रेलिया और फ्रांस का रविवार को हीरो जूनियर विश्व कप हॉकी के पूल ‘बी’ मुकाबलों में जलवा दिखा.
  • दोनों ने ही लगातार दूसरी जीत दर्जकर क्वार्टर फाइनल में खेलना पक्का कर लिया.
  • आस्ट्रेलिया को स्पेन को 2-0 से फतह करने में कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी. वहीं फ्रांस को अर्जेंटीना को 3-2 से फतह करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अब आस्ट्रेलिया और फ्रांस को सोमवार को आपस में भिड़ना है और इसके परिणाम का सिर्फ इतना मतलब होगा कि कौन सी टीम पूल की विजेता बनती है.

एशेज में अंग्रेजों की करारी हार... कंगारुओं ने तोड़ा 109 साल पुराना रिकॉर्ड

  • एडिलेड. मैन ऑफ द मैच मिचेल जॉनसन और पीटर सिडल की रफ्तार ने ऑस्ट्रेलिया को रिवर्स एशेज सीरीज में 2-0 की लीड दिला दी। एडिलेड ओवल में हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान ने इंग्लैंड को 218 रन के विशाल अंतर से हराया।

  • मैच के चौथे दिन 531 रन के विशाल टार्गेट का पीछा करने उतरे इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट 247 रन पर गंवा दिए थे। आखिरी दिन पहले ही सत्र में उसकी दूसरी पारी 312 रन पर सिमट गई।

  • इस शानदार जीत के साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।

ओलंपिक से बाहर किया जा सकता है भारत कोः बाक

  • आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने द एसोसिएटेड प्रेस को दिए साक्षात्कार में कहा है कि अगर भारत भ्रष्टाचार के दागी आधिकारियों को दूर नहीं रखता है तो उसे ओलंपिक अभियान से बाहर किया जा सकता है।
  • बाक ने कहा कि अगर मंगलवार तक भारतीय ओलंपिक संघ अच्छे संचालन के नियमों को नहीं मानता को उसकी मान्यता वापस लेने की तैयारी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कर ली है।
  • भारत को अगर यह सजा मिलती है तो दुनिया में दूसरी सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश ओलंपिक प्रतियोगिताओं से बाहर हो जाएगा।

क्रिकेट: भारत ने गवाँई एक दिवसीय श्रृंखला

  • भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच डरबन में खेले गए दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 136 रन से करारी मात दी.

  • दक्षिण अफ़्रीका ने छह विकेट खोकर भारत को 280 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन भारतीय टीम 35 ओवर और एक गेंद पर ही ऑल आउट हो गई.

  • भारत का दक्षिण अफ़्रीका से उसी की ज़मीन पर 26 बार एकदिवसीय क्रिकेट में आमने-सामने हुआ है और 20 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत को अभी तक केवल पाँच मैचों में ही जीत नसीब हुई है.

  • इससे पहले साल 1992-93 में भी डरबन भारत के लिए कम डरावना साबित नही हुआ था.

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें