बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 26 September, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

26 सितंबर 2013

जम्मू: आतंकी हमले में 12 मरे, सेना का ऑपरेशन जारी

केन्या। नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल को अल शबाब आतंकियों के कब्‍जे से पूरी तरह मुक्‍त करा लिया गया है। केन्याई राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने एक टेलीविजन चैनल पर देश को संबोधित करते हुए बताया कि सैनिकों द्वारा पांच आतंकियों को मार गिराया गया है और 11 संदिग्ध पुलिस हिरासत में हैं।

सातवें वेतन आयोग का यह होगा असर

यूपीए का सातवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी देने के पीछे चुनावी गणित काम कर रहा है। सातवें वेतन आयोग से सीधे तौर केंद्रीय कर्मचरियों के वेतन में शानदार बढ़ोतरी होगी और पेंशनर्स को भी इसका फायदा होगा। कुल मिलाकर 85 लाख लोगों को इससे सीधे लाभ होने वाला है। इस तरह यूपीए ने इस कदम से करीब 85 लोग वोटों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है। पिछले बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ही 2006 में छठें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया था। सरकार महंगाई रोकने में तो नाकाम रही है लेकिन इस फैसले से वह महंगाई से त्रस्त करोड़ों में से 85 लाख लोगों को खुश करने की कोशिश कर रही है।

खरीफ मौसम में 12 करोड़ 93 लाख टन खाद्यानों के उत्पादन का अनुमान

खरीफ फसलों के पहले अग्रिम अनुमानों के अनुसार चालू सत्र के दौरान 12 करोड़ 93 लाख टन खद्यानों का उत्पादन होने का अनुमान है. ये उत्पादन अनुमान पिछली उत्पादन औसत 120.57 मि. टन से 8.75 मि. टन अधिक है. ये अनुमान केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री शरद पवार ने 24 सितंबर 2013 को जारी किए. विभिन्न फसलों के उत्पादन का मूल्‍यांकन राज्‍यों से प्राप्‍त फीडबैक और अन्‍य स्रोतों से उपलब्‍ध वैध जानकारी पर आधारित है.

एशिया कप: मलेशिया को शिकस्त दे सेमी में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम

कुआलालंपुर। भारत ने मलेशिया को 2-0 से हराकर आठवें महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को खेले गए इस मैच में पूनम रानी ने 39वें मिनट में और लिली चानू ने 46वें मिनट में गोल कर भारत की जीत तय की। भारतीय टीम पूल-ए में छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। चीन ने नौ अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया।

एयरएशिया इंडिया की हुई लाईन क्लियर, सरकार से मिली एनओसी

एयरएशिया इंडिया ने आज घोषणा की कि उसे नागर विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। मूल कंपनी एयरएशिया के प्रमुख टोनी फर्नांडीज ने इस घटनाक्रम को बहुत उत्साहजनक करार दिया है।एयरएशिया इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में ही परिचालन शुरू करने की योजना बनाई है। इस संयुक्त उद्यम कंपनी में एयरएशिया की 49 प्रतिशत, टाटा की 30 प्रतिशत और टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी को गह मंत्रालय से सुरक्षा संबंधी मंजूरी पिछले महीने ही मिल चुकी है।

मुंबई दुनिया का दूसरा सबसे ईमानदार शहर, स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख सबसे बेईमान

दुनिया में ईमानदार परखने का क्या पैमाना हो सकता है। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक सड़क पर गलती से अपना पर्स गिरा दें और इंतजार करें कि कोई उसे वापस कर दे। हालांकि बटुआ या पर्स किसी के रख लेने और लौटाने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। एक नए सर्वे में दुनिया के सबसे ज्यादा ईमानदार शहरों की लिस्ट जारी की गई है। 16 ईमानदार शहरों की लिस्ट में मुंबई, न्यूयॉर्क और लंदन जैसे बड़े शहरों का भी नाम है।

जीरो परसेंट इंट्रेस्ट स्कीमों पर रोक

क्रेडिट कार्ड से टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कंप्यूटर, मोबाइल खरीदने पर कंपनियों की तरफ से चलाई जा रही 'जीरो पर्सेट इंट्रेस्टं' स्कीमो पर रिजर्व बैंक [आरबीआइ] ने रोक लगा दी है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि ऐसी स्कीमों की आड़ में ग्राहकों को धोखा दिया जा रहा है, क्योंकि प्रोसेसिंग फीस सहित कुछ अन्य शुल्क तो पहले ही वसूल लिए जाते हैं। इसके साथ ही डेबिट कार्ड से बड़ी खरीदारी करने पर दुकानदारों की तरफ से डेढ़-दो फीसद की अतिरिक्त फीस वसूलने पर भी रोक लगा दी गई है।