बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 30 July, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

30 जुलाई 2013

रेपो रेट और सीआरआर में कोई बदलाव नहीं : आरबीआइ

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को की गई मौद्रिक नीति की पहली तिमाही समीक्षा बैठक में रेपो रेट और सीआरआर में कोई बदलाव न करने का ऐलान किया है। इसके चलते रेपो रेट पहले की ही तरह 7.25 फीसदी, रिवर्स रेपो रेट 6.25 फीसदी और सीआरआर 4 फीसदी पर कायम है। वहीं बैंक रेट और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) को 10.25 फीसदी पर बरकरार रखा है। आरबीआई ने कहा है कि पहली तिमाही में तरक्की की रफ्तार धीमी रही है। आरबीआई ने विकास दर में कमी होने का भी अनुमान लगाया है।

आरबीआइ को राजनीतिक अस्थिरता की आशंका

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ने की आशंका जताई है। चालू वित्त वर्ष की वार्षिक मौद्रिक नीति की पहली तिमाही समीक्षा की पूर्व संध्या पर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्रीय बैंक ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें आरबीआइ ने आगामी चुनावों की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि चुनावी चक्र के दौरान देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ सकती है। इससे देश की अर्थंव्यवस्था की मौजूदा चुनौतियां ज्यादा गहरा सकती हैं।

इस रिपोर्ट के जरिय रिजर्व बैंक ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि ब्याज दरों को घटाने को लेकर अभी भी उसके विचारों में कोई खास बदलाव नहीं आया है। ऐसे में बैंक मंगलवार को पेश होने वाली मौद्रिक नीति की पहली समीक्षा में ब्याज दरों को घटाने से परहेज कर सकता है। बैंक ने कहा है कि उसकी प्राथमिकताओं में अब भी रुपये की स्थिति को संभालना सबसे ऊपर है।

अस्थिर रुपये को संभालने के लिए हाल ही में केंद्रीय बैंक ने कई कठोर फैसले किए हैं। इसके साथ ही आरबीआइ ने एक बार फिर कहा है कि चालू खाते में घाटे की स्थिति को सुधारने और देश में बचत व निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसे लेकर रिजर्व बैंक ने बगैर किसी लाग लपेट के कहा है कि चुनौतियां कम नहीं हुई हैं। पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2013) में हालात बिगड़े हैं। आने वाले दिनों में भी सुधार के कोई बहुत ठोस संकेत नहीं है। महंगाई कम हुई है, लेकिन इसे सामान्य नहीं माना जा सकता। यह फिर से बढ़ सकती है। ग्लोबल अर्थव्यवस्थाएं भी कोई शुभ संकेत नहीं दे रही हैं। विकसित अर्थंव्यवस्थाओं में सुधार है, लेकिन उनकी नई नीतियां भारतीय हितों के खिलाफ जा सकती हैं। यही वजह है कि केंद्रीय बैंक मानता है कि देश से मंदी छंटने में अभी समय लगेगा। ऐसे में सरकार को संस्थागत बदलाव करने के लिए कदम उठाने चाहिए। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने सरकार से कहा है कि वह तेल व बिजली उत्पादों की पूरी कीमत वसूले ताकि वित्तीय घाटे की स्थिति को सुधारा जा सके।

इस रिपोर्ट के साथ रिजर्व बैंक ने विकास दर व अन्य आर्थिक मानकों का संकलन भी पेश किया है। विभिन्न एजेंसियों की तरफ से तैयार आकलन के आधार पर आरबीआइ ने चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक विकास दर के अनुमान को छह से घटाकर 5.7 फीसद कर दिया है। मार्च, 2014 तक डॉलर के मुकाबले रुपये के 59.5 के स्तर पर पहुंचने की संभावना भी जताई गई है। चालू खाते में घाटे की स्थिति में मामूली बेहतरी की उम्मीद है।

रिजर्व बैंक की रिपोर्ट

  1. मौद्रिक नीति की समीक्षा आज, कर्ज सस्ता करने को लेकर उत्साह नहीं
  2. फिलहाल काबू में आई महंगाई फिर से हो सकती है बेलगाम
  3. आर्थिक मंदी और गहराई तो कई तरह की मुश्किलें बढ़ेंगी
  4. देश में राजनीतिक अस्थिरता का बढ़ना अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह
  5. तेल और बिजली की कीमतों की पूरी लागत वसूलने की जरूरत

जेट-एतिहाद सौदे को सशर्त मंजूरी

लंबे इंतजार के बाद विवादों से घिरे जेट-एतिहाद सौदे को एफआइपीबी ने हरी झंडी दिखा दी। वित्त मंत्रालय के विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड [एफआइपीबी] ने दोनों कंपनियों के बीच हुए 2,058 करोड़ रुपये के सौदे को सशर्त मंजूरी दी है। इसके तहत जेट एयरवेज को शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट में किसी भी बदलाव से पहले सरकार की मंजूरी लेनी होगी।

अबूधाबी की एतिहाद एयरलाइंस ने जेट एयरवेज में 24 फीसद इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा था। एफआइपीबी की सोमवार को हुई अहम बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अरविंद मायाराम ने संवाददाताओं से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हमने कुछ शर्तो के साथ सौदे को मंजूरी दे दी है।' मंजूरी के साथ यह शर्त रखी गई है कि किसी भी विवाद की स्थिति में सौदे पर भारतीय कानून के तहत ही निपटारा होगा। हालांकि, संशोधित प्रस्ताव में सभी विवाद ब्रिटिश कानून के तहत सुलझाए जाने की बात थी। यही नहीं, कंपनी को अपना मुख्यालय भी भारत में ही रखना होगा। इसे अबूधाबी या विदेश में कहीं शिफ्ट नहीं किया जा सकेगा। जेट को आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में भी बदलाव करना होगा।

टाटा-इसरो ने बनाई हाइड्रोजन बस

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता टाटा मोटर्स और भारतीय अंतरिक्ष संस्थान इसरो ने हाइड्रोजन चालित बस का विकास किया है। कई सालों के शोध के बाद तमिलनाडु के महेंद्रगिरी स्थित इसरो केंद्र में रविवार को इस बस का प्रदर्शन किया गया। इसकी खासियत यह है कि इससे प्रदूषण नहीं फैलता।

इसरो अधिकारियों ने बताया कि वह क्रायोजेनिक तकनीक पर कई साल से काम कर रहे थे। इस बस को पूरी तरह से क्रायोजेनिक तकनीक पर आधारित नहीं कहा जा सकता। यह सीएनजी टाइप बस है।

हाइड्रोजन को बोतलों में भरकर बस की छत पर लगाया जाता है। इसमें लिक्विड हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इसरो को विशेषज्ञता हासिल है। बस को ऊर्जा देने के लिए टाटा-इसरो ने फ्यूल सेल पावर सिस्टम (एफसीपीएस) का विकास किया है। शोध टीम की कमान इसरो के मानद सलाहकार वीजी गांधी के हाथ में थी। इस बस के लिए इसरो और टाटा मोटर्स ने 2006 में एमओयू पर हस्ताक्षर किया था।

गांधी ने बताया कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए यह क्रांति का समय है। टाटा के सहयोग से हमने प्रदूषण रहित वाहन बनाने में सफलता हासिल की है। हमने इसे हर तरह से सुरक्षित बनाने का निर्णय लिया है। सरकार ने हाइड्रोजन वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिशानिर्देश भी तैयार किए हैं। गांधी ने कहा कि यह भविष्य का ईधन है।

फिलहाल, 20 से 120 किलोवाट के एफसीपीएस विकसित किए गए हैं। इसके विभिन्न प्रयोग सफल रहे थे। यह बस न केवल प्रदूषण घटाएगी बल्कि क्रूड का आयात कम करने में भी मदद देगी। इसका वाणिज्यिक इस्तेमाल कब से हो सकेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

2015 विश्व कप की तारीखें घोषित, भारत की पहली भिड़ंत पाक से

विश्व कप क्रिकेट 2015 का पूरा कार्यक्रम :

1. श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड - 14 फरवरी, 2015, क्राइस्टचर्च
2. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - 14 फरवरी, 2015, मेलबोर्न, डे-नाइट
3. दक्षिण अफ्रीका बनाम जिंबॉब्वे - 15 फरवरी, 2015, हैमिल्टन
4. भारत बनाम पाकिस्तान - 15 फरवरी, 2015, एडिलेड, डे-नाइट
5. वेस्टइंडीज बनाम आयलैंड - 16 फरवरी, 2015, नेल्सन
6. न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 3 - 17 फरवरी, 2015, डुनेडिन
7. बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 2 - 18 फरवरी, 2015, कैनबरा, डे-नाइट
8. जिंबॉब्वे बनाम क्वालीफायर 4 - 19 फरवरी, 2015, नेल्सन
9. इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - 20 फरवरी, 2015, वेलिंग्टन, डे-नाइट
10. पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज - 21 फरवरी, 2015, क्राइस्टचर्च
11. ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश - 21 फरवरी, 2015, ब्रिस्बेन, डे-नाइट
12. श्रीलंका बनाम क्वालीफायर 2 - 22 फरवरी, 2015, डुनेडिन
13. दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत - 22 फरवरी, 2015, मेलबोर्न, डे-नाइट
14. इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 3 - 23 फरवरी, 2015, क्राइस्टचर्च
15. वेस्टइंडीज बनाम जिंबॉब्वे - 24 फरवरी, 2015, कैनबरा, डे-नाइट
16. आयरलैंड बनाम क्वालीफायर 4 - 25 फरवरी, 2015, ब्रिस्बेन, डे-नाइट
17. क्वालीफायर 2 बनाम क्वालीफज्ञयर 3 - 26 फरवरी, 2015, डुनेडिन
18. श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - 26 फरवरी, 2015, मेलबोर्न, डे-नाइट
19. दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज - 27 फरवरी, 2015, सिडनी, डे-नाइट
20. ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड - 28 फरवरी, 2015, ऑकलैंड, डे-नाइट
21. भारत बनाम क्वालीफायर 4 - 28 फरवरी, 2015, पर्थ, डे-नाइट
22. इंग्लैंड बनाम श्रीलंका - 1 मार्च, 2015, वेलिंगटन
23. पाकिस्तान बनाम जिंबॉब्वे - 1 मार्च, 2015, ब्रिस्बेन, डे-नाइट
24. दक्षिण अफ्रीका बनाम आयरलैंड - 3 मार्च, 2015, कैनबरा, डे-नाइट
25. पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 4 - 4 मार्च, 2015, नेपियर, डे-नाइट
26. ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 2 - 4 मार्च, 2015, पर्थ, डे-नाइट
27. बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 3 - 5 मार्च, 2015, नेल्सन
28. भारत बनाम वेस्टइंडीज - 6 मार्च, 2015, पर्थ, डे-नाइट
29. दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान - 7 मार्च, 2015, ऑकलैंड, डे-नाइट
30. जिंबॉब्वे बनाम आयरलैंड - 7 मार्च, 2015, होबार्ट, डे-नाइट
31. न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 2 - 8 मार्च, 2015, नेपियर
32. ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका - 8 मार्च, 2015, सिडनी, डे-नाइट
33. इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश - 9 मार्च, 2015, एडिलेड, डे-नाइट
34. भारत बनाम आयरलैंड - 10 मार्च, 2015, हैमिल्टन, डे-नाइट
35. श्रीलंका बनाम क्वालीफायर 3 - 11 मार्च, 2015, होबार्ट, डे-नाइट
36. दक्षिण अफ्रीका बनाम कवालीफायर 4 - 12 मार्च, 2015, वेलिंग्टन, डे-नाइट
37. बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड - 13 मार्च, 2015, हैमिल्टन, डे-नाइट
38. इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 2 - 13 मार्च, 2015, सिडनी, डे-नाइट
39. भारत बनाम जिंबॉब्वे - 14 मार्च, 2015, ऑकलैंड, डे-नाइट
40. ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 3 - 14 मार्च, 2015, होबार्ट, डे-नाइट
41. वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर 4- 15 मार्च, 2015, नेपियर
42. पाकिस्तान बनाम आयरलैंड - 15 मार्च, 2015, एडिलेड, डे-नाइट

-----------------
क्वार्टर-फाइनल 1 : 18 मार्च, सिडनी, डे-नाइट
क्वार्टर-फाइनल 2 : 19 मार्च, मेलबोर्न, डे-नाइट
क्वार्टर-फाइनल 3 : 20 मार्च, एडिलेड, डे-नाइट
क्वार्टर-फाइनल 4 : 21 मार्च, वेलिंग्टन, डे-नाइट

----------------------
सेमीफाइनल 1 : 24 मार्च, ऑकलैंड, डे-नाइट
सेमीफाइनल 2 : 26 मार्च, सिडनी, डे-नाइट

------------------
फाइनल : 29 मार्च, मेलबोर्न, डे-नाइट