(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - सामान्य जागरूकता (General Awareness) "held on: 27-11-2011" (North Zone 2nd Sitting)
(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - सामान्य जागरूकता (General Awareness) "held on: 27-11-2011" (North Zone 2nd Sitting)
151. KYC का पूरा रूप है_____
(1) Know your Company
(2) Know your Customer
(3) Know your Currency
(4) Know your Creditors
(5) इनमें से कोई नहीं
152. लंबे समय से लंबित सीमा विवाद का अंत लाने के लिए भारत ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस देश के साथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं?
(1) पाकिस्तान
(2) चीन
(4) भूटान
(4) म्यांमार
(5) बांग्लादेश
153. भारत सरकार द्वारा अर्जित कुल राजस्व की अधिकतम राशि ______ से प्राप्त
होती है।
(1) आय कर
(2) सीमा शुल्क
(3) उत्पाद शुल्क
(4) योजित मूल्य कर
(5) कार्पोरेट कर
154. निम्नलिखित उद्देश्य की पूर्ति हेतु भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनाया गया नवीनतम शक्तिशाली साधन ‘वित्तीय समाशोधन’ है?
(1) गरीबी रेखा के नीचे की जनसंख्या को ऊपर उठाना
(2) हर एक भारतीय को देश की बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना
(3) सभी भूमिहीन कृषकों को बैंक वित्त सुनिश्चित करना
(4) मुद्रास्फीति के नियंत्राण से समर्थित समग्र वित्तीय विकास
(5) देश के वित्तीय क्षेत्रा में उद्यतन प्रौद्योगिकी का समावेश
155. कौन-सा बैंक केन्द्र सरकार का बैंकर है?
(1) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(2) भारतीय रिजर्व बैंक
(3) पंजाब नेशनल बैंक
(4) भारतीय स्टेट बैंक
(5) ये सभी
156. अर्थव्यवस्था के विकास की उच्च दर निश्चित रूप से _____ कम करती है।
(1) स्त्रा-पुरूष असमानता
(2) गरीबी
(3) किसी देश की जनसंख्या
(4) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रवाह
(5) इनमें से कोई नहीं
157. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता अदा किया जाता है?
(1) पश्चिम बंगाल
(2) मध्य प्रदेश
(3) उत्तर प्रदेश
(4) महाराष्ट्र
(5) पंजाब
158. ब्याज और चलनिधि के प्रबंध का RBI का नीतिगत उद्देश्य है_____
(1) मुद्रास्फीति नियंत्रित करना और आर्थिक विकास बनाये रखना
(2) निजी और सरकारी क्षे़त्रों के बैंकों के बीच प्रतियोगिता नियंत्रित करना
(3) सरकारी क्षेत्रा में बेरोजगारी मिटाना
(4) जनता के हाथों में मुद्रा आपूर्ति नियंत्राण
(5) सरकारी क्षेत्रा के बैंकों में जमाराशियों का नियंत्राण
आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री
Online Crash Course for IBPS Clerk Exam
159. नई 2011 में भारत के प्रधानमंत्री ने भारतीय उपमहाद्वीप के निम्नलिखित में से किस ‘न्यूनतम विकसित देश’ का दौरा कर उसे US $ 2 bn, की वित्तीय सहायता देने की सहमति दी?
(1) अफगानिस्तान
(2) नेपाल
(3) पाकिस्तान
(4) म्यांमार
(5) श्रीलंका
160. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन है?
(1) नोवाक डीजोकोविक
(2) रिकी पोंटिंग
(3) बॉब ब्रायन
(4) एंडी रॉडिक
(5) एंडी मुरे
161. वर्तमान में केन्द्रीय कृषि मंत्री निम्नलिखित में से कौन है?
(1) श्री ए. के. एंटनी
(2) डा. फारूख अबदुल्ला
(3) श्री जयपाल एस. रेड्डी
(4) श्री शरद पवार
(5) इनमें से कोई नहीं
162. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की समग्र साक्षरता दर (जनगणना 2011) है? (लगभग)
(1) 68%
(2) 70%
(3) 74%
(4) 78%
(5) 82%
163. भारत में सभी राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों में बचत बैंक खातों पर
ब्याज _____ द्वारा निर्धारित किया जाता है।
(1) केन्द्रीय वित्त मंत्रीलय
(2) केन्द्रीय वित्त आयोग
(3) भारतीय बैंक संघ
(4) भारतीय रिजर्व बैंक
(5) सब बैंक मिलकर तय करते हैं।
164. रिपो दर क्या हैं?
(1) यह वह दर है जिस पर त्ठप् सरकारी प्रतिभूतियां बैंकों को बेचता है।
(2) यह वह दर है जिस पर त्ठप् बाजार में लघु ऋणों की अनुमति देता है।
(3) यह वह दर है जिस पर बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से रूपए उधार लेता है।
(4) यह वह दर है जो बैंक अपने सर्वाधिक प्रतिष्ठित या महत्वपूर्ण ग्राहकों को ऑफर
करता है।
(5) इनमें से कोई नहीं
165. 2011 के चुनाव के बाद पुडुचैरी के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने वाले श्री एन. रंगस्वामी किस राजनीतिक दल से हैं?
(1) CPM
(2) BJP
(3) BSP
(4) अखिल भारतीय एन. आर. कांग्रेस
(5) SSP
166. बैंकिंग शब्दावली में NPA का पूरा रूप है____
(1) New Para-banking Assets
(2) Net Profitable Assets
(3) Net Performing Assets
(4) Non-performing Assets
(5) New Pension Act
167. निम्नलिखित में से किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने संप्रेषण उपग्रह GSAT-12, ग्रहपथ में हाल ही में छोड़ा है?
(1) USA
(2) फ्रांस
(3) चीन
(4) भारत
(5) जापान
168. जब कोई ग्राहक किसी बैंक पर चेक आहरित करता है ___
(1) यह उस बैंक को अदायगी करने का आदेश है
(2) यह भारत सरकार को अदायगी करने का आदेश है
(3) यह राज्य सरकार को अदायगी करने का आदेश है
(4) यह त्ठप् अदायगी करने का आदेश है
(5) यह वित्त मंत्रीलय को अदायगी करने का आदेश है
169. राष्ट्रीयकृत बैंक को निम्नलिखित नाम से भी बुलाया जाता है?
(1) निजी क्षेत्रा का बैंक
(2) स्वंय सहायता समूह
(3) सहकारी बैंक
(4) ग्रामीण बैंक
(5) सरकारी क्षेत्रा का बैंक
170. बैंक में जमा खाते के लिए नामांकन का अर्थ है ___
(1) जमाकर्ता के करीबी रिश्तेदारों द्वारा, जमाकर्ता की मृत्यु के मामले में
दिवंगत की जमाओं का दावा निपटाने के लिए दिए गए आदेश
(2) जमाकर्ता की मृत्यु पर उसके खाते की राशि के निपटान संबंधी दावे के लिए बैंक
द्वारा निर्णीत आदेश
(3) जमाकर्ता द्वारा, उसकी मृत्यु पर राशि का दावा करने के लिए एक या अधिक व्यक्तियों
के पक्ष में दिया गया आदेश
(4) जमाकर्ता द्वारा, उसकी मृत्यु पर राशि का दावा करने के लिए दावा कर सके ऐसे
करीबी रिश्तेदार के पक्ष में आदेश
(5) जमाकर्ता की मृत्यु पर उसकी राशि का निपटान करने के लिए बैंक को अनुदेश देता
हुआ न्यायालय का आदेश
171. निम्नलिखित में से किस राष्ट्र के सर्वोच्च सेनापतियों ने हाल ही में राष्ट्र में प्रजातांत्रिक सरकार के लिए मार्ग बनाने के लिए सामूहिक रूप से त्यागपत्रा दिया है?
(1) तुर्की
(2) म्यांमार
(3) पाकिस्तान
(4) अफगानिस्तान
(5) इनमें से कोई नहीं
172. निम्नलिखित खातों में चेक से परिचालन की छूट है ___
(1) बचत बैंक खाते और सावधि जमा खाते
(2) चालू खाते और सावधि जमा खाते
(3) बचत बैंक खाते और पलोटिंग ऋण खाते
(4) बचत बैंक खाते और नकदी खाते
(5) बचत बैंक खाते और चालू खाते
173. भारत ने ___ को हरा कर प्रेसिडेंट कप वॉली बॉल टुर्नामेंट्स फाइनल 2011 जीता था।
(1) तुर्की
(2) रशिया
(3) ट्यूनिशिया
(4) कजाखस्तान
(5) यूक्रेन
174. सिनेमा के क्षेत्रा में उत्कृष्टता के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
(1) कालिदास सम्मान
(2) एस.एस. भटनागर पुरस्कार
(3) गोल्डन पेन पुरस्कार
(4) पुलित्जर पुरस्कार
(5) दादा साहेब फालके पुरस्कार
175. एक अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपिका कुमारी का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
(1) टेनिस
(2) शतरंज
(3) बैडमिंटन
(4) तीरन्दाजी
(5) तैराकी
176. बैंक निम्नलिखित कारोबार नहीं कर सकते हैं ___
(1) जनता से मांग व सावधि जमाओं का स्वीकार
(2) सुरक्षित अभिरक्षा में रखने के लिए वस्तुओं का स्वीकार
(3) सोने के सिक्के बेचना
(4) व्यापार हेतु वस्तुएं खरीदना
(5) मुद्रा परिवर्तकों को बेचने के लिए विदेशी मुद्रा का स्वीकार
177. 2011 में ‘गगन नारंग’ को निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था?
(1) कीर्ति चक्र
(2) राजीव गांधी खेल रत्न
(3) भारत रत्न
(4) अर्जुन पुरस्कार
(5) स्पोर्ट्समैन ऑफ दि इयर 2010
178. ‘तेजड़िया और मंदड़िया’ पदों का प्रयोग ___ में होता है।
(1) सराफा बाजार
(2) सब्जी बाजार
(3) शेयर बाजार
(4) कमोडिटी बाजार
(5) इनमें से कोई नहीं
179. फुटबॉल के खेल में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग होता है?
(1) LBW
(2) स्पिन
(3) टच डाउन
(4) बुली
(5) किडनी पंच
180. वित्तीय अखबारों में बार-बार देखे जाने पद 'SEZ' में अक्षर 'S' का पूरा रूप क्या है?
(1) Small
(2) Social
(3) Secret
(4) Secondary
(5) Special
181. हाल ही में किसने सिंगापुर के नये राष्ट्रपति का पदभार संभाला है?
(1) टोनी टेन
(2) योश्हिको नोडा
(3) लेमाइन डायक
(4) रिसेप तायिप अर्डोगन
(5) इनमें से कोई नहीं
182. साथ-साथ सकल निपटान या RTGS_____
(1) एक बैंक के ग्राहक की ओर से दूसरे बैंक के ग्राहक को धन को तत्काल अंतरण
(2) एक ही बैंक में एक शाखा के ग्राहक की ओर से दूसरी शाखा के ग्राहक की धन को
तत्काल अंतरण
(3) एक देश के ग्राहक की ओर से दूसरे देश के ग्राहक को धन का तत्काल अंतरण
(4) एक बैंक के ग्राहक की ओर से RBI के ग्राहक को धन का तत्काल अंतरण
(5) इनमें से कोई नहीं
183. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय_____में है।
(1) मनिला
(2) विएना
(3) पेरिस
(4) वाशिंगटन DC
(5) लंदन
184. भारत में प्राइवेट बैंक निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(1) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(2) सिंडीकेट बैंक
(3) IDBI बैंक
(4) यूको बैंक
(5) HDFC बैंक
185. ईरान की करंसी क्या है?
(1) दीनार
(2) यूरो
(3) रियाल
(4) पेसो
(5) टाका
186. यात्रा चेक क्या है?
(1) अनुपूरक क्रेडिट कार्ड
(2) बैंक या वित्त संस्था द्वारा जारी एक चेक जो पूंजी का कार्य करता है।
(3) नकदी के बदले किसी बैंक या वित्त संस्था द्वारा जारी प्रमाण-पत्रा
(4) किसी बैंक या वित्त संस्था द्वारा जारी चेक जो बांड का कार्य करता है।
(5) किसी बैंक या वित्त संस्था द्वारा जारी एक पूर्वदत्त लिखत जो नकदी का एवजी हो
सकता है।
187. भारत सरकार द्वारा चलाया गया निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम है जिसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी ‘स्वास्थ्य सेवाएं’ उपलब्ध कराना है?
(l) ASHA
(2) मध्याहं भोजन
(3) कुटीर ज्योति
(4) जीवन आरोग्य
(5) स्वाभिमान
188. निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) का सदस्य नहीं हैं?
(1) ईरान
(2) कुवैत
(3) लीबिया
(4) चीन
(5) इंडोनेशिया
189. बंधक______पर सृजित एक प्रतिभूति है।
(1) बैंक द्वारा दिए गए ऋण के लिए चल संपत्ति
(2) बैंक द्वारा प्राप्त जमाराशि के लिए अचल संपत्ति
(3) अचल संपत्ति के लिए बैंक द्वारा की गई पुष्टि
(4) बैंक द्वारा दी गई जमाराशि के लिए चल संपत्ति
(5) बैंक द्वारा दिए गए ऋण के लिए अचल संपत्ति
190. चेतन भगत ने निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक लिखी है?
(1) अ हिमालय लव स्टोरी
(2) रिवोल्यूशन 2020
(3) माई लाईफ
(4) अ बेंड इन दि रिवर
(5) मैनी वर्ल्ड्स
191. किस कप/ट्रॉफी का संबंध हॉकी के खेल से है?
(1) ध्यानचंद ट्रॉफी
(2) डेविस कप
(3) मर्डेका कप
(4) विंबलडन कप
(5) संतोष ट्रॉफी
192. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है जो हाल ही में समाचारों में थी?
(1) UNDP
(2) स्टांडर्ड एण्ड पुअर्स
(3) UNCTAD
(4) ठछच् पारिबा
(5) एबे नैशनल
193. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी 'ILO', का पूरा रूप क्या है?
(1) International Labour Organisation
(2) International Legal Organisation
(3) Indian Labour Organisation
(4) Indian Lawyer’s Organisation
(5) Information & Legal Organisation
194. सेफ डिपॉजिट लाकर सुविधा के उपयोग के लिए बैंक के ग्राहक______अदा करते हैं।
(1) लाकर पर कमीशन
(2) लाकर पर ब्याज
(3) लाकर पर किराया
(4) मगबींदहम वद सवबामत
(5) सुरक्षित अभिरक्षा प्रभार
195. भारत में निम्नलिखित में से किसे ‘हरित क्रांति का जनक’ कहा जाता है?
(1) डा. एम. एस. स्वामिनाथन
(2) डा. अमर्त्य सेन
(3) डा. कुरीयन वर्गीस
(4) डा. राजा रामन्ना
(5) डा. होभी भाभा
196. निम्नलिखित में से किसे ‘नकदी फसल’ कहते हैं?
(1) गेंहू
(2) ज्वार
(3) धान
(4) बाजरा
(5) गन्ना
197. निरूपमा राव की नियुक्ति______में भारत के राजदूत के रूप में की गई है।
(1) ऑस्ट्रेलिया
(2) UK
(3) रशिया
(4) USA
(5) चीन
198. रेखित चेक भुगतान हेतु प्रस्तुत होने पर _____
(1) प्रस्तुतकर्ता को कांउटर पर नकद भुगतान किया जा सकता है।
(2) केवल खातेदार को कांउटर पर नकद भुगतान किया जा सकता है।
(3) इसका भुगतान केवल बैंकर के माध्यम से हो सकता है।
(4) इसका भुगतान हो ही नहीं सकता
(5) दूसरे बैंक में इसका काउंटर पर भुगतान हो सकता है।
199. भारत में निम्नलिखित में से किस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है?
(1) 5 अक्टूबर
(2) 5 नवंबर
(3) 5 सितंबर
(4) 15 नवंबर
(5) 15 सितंबर
200. भारत और चीन के बीच कौन-सी नदी बहती है?
(1) गंगा
(2) नर्मदा
(3) ब्रह्मपुत्रा
(4) चंबल
(5) कृष्णा
आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री
Online Crash Course for IBPS Clerk Exam
<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें