(Paper पेपर) आईबीपीएस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) "held on: 16-12-2012"

(Paper पेपर) आईबीपीस IBPS लिपिकीय संवर्ग Clerk परीक्षा पेपर Exam Paper - कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) "held on:  16-12-2012"

161. सिस्टम यूनिट_____

(1) इनपुट और आउटपुट डिवाइस कोओर्डिनेट करता है
(2) कंटेनर है जिसमें इलेक्ट्रोनिक कंपोनेंट्स
(3) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कांबिनेशन है
(4) डाटा कंट्रोल और मैनिप्यूलेट करता है
(5) अरिथमैटिक ओपरेशन्स करता है

162. वर्ड में आप _____एक पेज ब्रेक फोर्स कर सकते हैं।

(1) कर्सर को उचित स्थान पर रखकर और F1 की प्रेस कर
(2) कर्सर को उचित स्थान पर रखकर और Ctrl+Enter प्रेस कर
(3) इनसर्ट/सेक्शन ब्रेक का प्रयोग कर
(4) आपके डाक्यूमेंट का फॉन्ट साइज चेंज कर
(5) इनमें से कोई नहीं

163. वर्कशीट का बेसिक यूनिट जिसमें आप एक्सेल में डाटा एंटर करते हैं उसे _____कहते हैं।

(1) टैब
(2) सेल
(3) बॉक्स
(4) रेंज
(5) इनमें से कोई नहीं

164. वेब पेज को रीलोड करने के लिए _____बटन दबाइए।

(1) री-डू
(2) री-लोड
(3) री-स्टोर
(4) कंट्रोल
(5) रिफ्रेश

165. एप्लेट्स जैसे विशेष प्रोग्राम क्रिएट करने में निम्नलिखित में से प्रोग्रामिंग भाषा है-

(1) जावा
(2) केबल
(3) डोमेन नेम
(4) नेट
(5) COBOL

166. कंप्यूटर का कौन-सा भाग कंप्यूटर प्रोग्राम के अनुदेशों को निष्पादित करने में सीधे सम्मिलित होता है?

(1) स्कैनर
(2) मुख्य स्टोरेज
(3) सेकेंडरी स्टोरेज
(4) प्रिंटर
(5) प्रोसैसर

167. वर्ड में कॉलम डाटा बनाने के लिए आपको क्या करना होगा?

(1) जब तक कर्सर इच्छित स्थान पर न पहुंच जाए, लगातार टैब दबाएं
(2) टैब सैट करें या टेबल मेनू का प्रयोग करें
(3) आपको एक्सेल प्रयोग करना होगा
(4) जब तक कर्सर इच्छित स्थान पर न पहुंच जाए, तब तक स्पेस बार दबाएं
(5) इनमें से कोई नहीं

168. जब कंप्यूटर ऑन हो, तो बूटिंग प्रक्रिया _____करती है।

(1) इंटिग्रिटी टेस्ट
(2) पावर-ऑन सेल्फ-टेस्ट
(3) करेक्ट फंक्शनिंग टेस्ट
(4) रिलायबिलिटी टेस्ट
(5) शट-डाउन

169. एक्सेल की एक रो में इन्सर्शन पाइंट को पहले सेल में मूव करने के लिए _____कुंजी प्रेस करें।

(1) पेजअप
(2) पेजडाउन
(3) होम
(4) टैब
(5) इनमें से कोई नहीं

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

170. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं?

(1) दो (हेडर एवं फुटर)
(2) चार (टॉप, बॉटम, राइट, लेफ्ट)
(3) दो (लैंडस्केप एवं पोर्टेट)
(4) दो टॉप एवं बॉटम
(5) इनमें से कोई नहीं

171. जो भाषा कंप्यूटर में प्रयोग होती है और मनुष्यों की भाषा के समान होती है और समझने में आसान होती है, उसे_____कहते हैं।

(1) सोर्स कोड
(2) मशीन की भाषा
(3) उच्च स्तरीय भाषा
(4) ऑब्जेक्ट कोड
(5) एसेम्ब्ली भाषा

172. वर्ड डाक्यूमेंट में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे में ले जाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाना चाहिए?

(1) कॉपी एंड पेस्ट
(2) कट एंड पेस्ट
(3) डिलीट एंड रिटाइप
(4) फांइड एंड रिप्लेस
(5) इनमें से कोई नहीं

173. एक्सेल दस्तावेज _____नामक फाइल के रूप में स्टोर किए जाते है।

(1) वर्कफार्स
(2) वर्कशीट्स
(3) वर्कटेबल्स
(4) वर्कग्रुप्स
(5) वर्कबुक्स   

174. कंप्यूटर प्रोग्रामर-

(1) कंप्यूटर के लिए सारा थिंकिंग करता है
(2) इनपुट डाटा तेजी से एंटर कर सकता है
(3) सभी प्रकार के कंप्यूटर एक्विपमेंट ओपरेट कर सकता है
(4) केवल फ्लो चार्ट ड्रा कर सकता है
(5) उपयोगी व्यक्ति नहीं है

175. कूकी-

(1) यूजर की वेब ऐक्टिविटी संबंधी इनफॉर्मेशन स्टारे करती है
(2) यूजर द्वारा विकसित साफ्टवेयर स्टोर करती है
(3) यूजर का पासवर्ड स्टोर करती है
(4) यूजर द्वारा प्रयुक्त कमांड स्टोर करती है
(5) इनमें से कोई नहीं

176. एसेंब्लर के बारे में निम्नलिखित में से क्या सत्य नहीं है?

(1) एसेंब्ली लैंग्वेज के इंस्ट्रक्शन्स को मशीन लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता है
(2) यह C प्रोग्राम को ट्रांसलेट नहीं करता है
(3) यह प्रोग्राम एक्जेक्यूशन में शामिल होता है
(4) एक ट्रांसलेट प्रोग्राम है
(5) यह BASIC प्रोग्राम को ट्रांसलेट नहीं करता है

177. वेबसाइट_____का कलेक्शन है।

(1) ग्राफीक्स
(2) प्रोग्राम्स
(3) अल्गोरिथ्म्स
(4) वेब पेजेज
(5) चार्ट

178. कंप्यूटर टर्न ऑफ करने पर कौन सा कन्टेट खत्म हो जाता है?

(1) स्टोरेज
(2) इनपुट
(3) आउटपुट
(4) मेमरी
(5) इनमें से कोई नहीं

179. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?

(1) एक्सेल
(2) प्रिंटर ड्राइवर
(3) ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) पावर प्वाइंट
(5) CPU

180. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि ‘बूट’ हो सके?

(1) कम्पाइलर
(2) लोडर
(3) ऑपरेटिंग सिस्टम
(4) एसेम्बलर
(5) इनमें से कोई नहीं

181. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूला है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट प्रदान करता है।

(1) वैल्यू
(2) डाटा सीरीज
(3) फंक्शन
(4) फील्ड
(5) इनमें से कोई नहीं

182. वर्ड में रिप्लेस ऑप्शन_____पर उपलब्ध है।

(1) फाइल मेनू
(2) व्यू मेनू
(3) एडिट मेनू
(4) फार्मेट मेनू
(5) इनमें से कोई नहीं

183. वर्ड में किसी शब्द_____क्लिक किया जाए तो यह सिलेक्ट हो जाता है।

(1) एक बार
(2) दो बार
(3) तीन बार
(4) चार बार
(5) इनमें से कोई नहीं

184. इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया को कहते_____हैं।

(1) ई-सेलिंग-एन-बाइंग
(2) ई-ट्रेडिंग
(3) ई-फाइनेंस
(4) ई-सेल्जमैनशिप
(5) ई-कॉमर्स

185. वर्ड में जब पैराग्राफ को इन्डेन्ट किया जाता है तो-

(1) टेक्स्ट मार्जिन के संबंध में अंदर सरक जाता है
(2) पेज पर मार्जिन बदल जाते हैं
(3) टेक्स्ट एक पंक्ति ऊपर चला जाता है
(4) टेक्स्ट एक पंक्ति नीचे चला जाता है
(5) इनमें से कोई नहीं

186. एक्सेल में दो सेलों को एक सेल में मिलाने के परिचालन को_____कहते हैं।

(1) जॉइन सेल्स
(2) मर्ज सेल्स
(3) मर्ज टेबल
(4) जॉइन टेबल
(5) इनमें से कोई नहीं

187. माउस के दाएं बटन पर क्लिक करने से क्या दिखाई देता है?

(1) वही होता है जो बाईं क्लिक तरफ क्लिक करने पर होता है
(2) एक विशेष मेनू
(3) कुछ नहीं होता है
(4) माउस पर दाईं तरफ क्लिक हो सकता
(5) कंप्यूटर स्लीप मोड में चला जाता है

188. किसी डॉक्यूमेंट से कोई वाक्य डिलीट करने के लिए आप किसका प्रयोग करेंगें?

(1) हाइलाइट एंड कॉपी
(2) कट एंड पेस्ट
(3) कॉपी एंड पेस्ट
(4) हाइलाइट एंड डिलीट
(5) सिलेक्ट एंड डिलीट

189. जब कंप्यूटर मशीन के इन्स्ट्रक्शनों को एक्जीक्यूट करता है, तो इन्स्ट्रक्शन फेज के बाद एक्जीक्यूशन फेज को_____कहते हैं।

(1) प्रोग्राम साइकल
(2) मशीन इन्स्ट्रक्शन
(3) एक्जीक्यूशन साइकल
(4) टास्क साइकल
(5) मशीन साइकल

190. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कंप्यूटर के प्रोसेस का अर्थ निम्न में से कौन सा है?

(1) गैदरिंग
(2) अपलोडिंग
(3) इनपुटिंग
(4) आउटपुटिंग
(5) डाउनलोडिंग

191. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्टोरेज माध्यम नहीं है?

(1) हार्ड डिस्क
(2) फ्लैश ड्राइव
(3) DVD
(4) CD
(5) मॉनिटर

192. _____कंप्यूटर का वह भाग है जो गणित संबंधी गणनाए करता है।

(1)OS
(2) ALU
(3) CPU 
(4) मेमरी
(5) प्रिंटर

193. डॉक्यूमेंट में शब्द का ढूंढने और सही करने के लिए प्रयोक्ता_____कमांडों को प्रयोग कर सकता है।

(1) प्रिंट एवं प्रिंट प्रिव्यू
(2) हेडर एवं फुटर
(3) फांइड एवं रिप्लेस
(4) स्पेलिंग एवं ग्रामर
(5) कॉपी एवं पेस्ट

194. यदि ई-मेल का प्रेषक टेक्स्ट संदेश को बोल्ड, इटैलिक आदि के साथ फार्मेट करना चाहे तो उसे निम्न में से किसका प्रयोग करना चाहिए?

(1) रिच सिग्नेचर
(2) रिच टेक्स्ट
(3) रिच फार्मेट
(4) प्लेन फार्मेट
(5) प्लेन टेक्स्ट

195. डॉक्यूमेंट के टेक्स्ट को बाएं और दाएं दोनों हाशियों (मार्जिन) पर कौन सी जस्टीफिकेशन एलाइन करती है?

(1) राइट
(2) जस्टीफाई
(3) दोनों साइड
(4) बैलेंस्ड
(5) इनमें से कोई नहीं

196. किस खास विशेषता के माध्यम से एक्सेल डाटा से परिणामों की डायनामिकली गणना कर पाता है?

(1) गोटू
(2) टेबल
(3) चार्ट
(4) डायग्राम
(5) फॉर्मूला एवं फंक्शन

197. ई-मेल एड्रेस में क्या शामिल होता है?

(1) डोमेन नाम और उसके प्रयोक्ता का नाम
(2) प्रयोक्ता का नाम और उसके बाद डोमेन नाम
(3) प्रयोक्ता का नाम और उसके बाद डाक पता
(4) प्रयोक्ता का नाम ओर उसके बाद गली का पता
(5) इनमें से कोई नहीं

198. मदरबोर्ड का दूसरा नाम है_____

(1) माउस
(2) कंप्यूटर बोर्ड
(3) सिस्टम डिवाइस
(4) सेंट्रल बोर्ड
(5) सिस्टम बोर्ड

199. पावर पाइंट में हेडर एवं फुटर बटन किस ग्रुप में इन्सर्ट टैब में ढूंढे जा सकते हैं?

(1) इलस्ट्रेशन्स ग्रुप
(2) ऑब्जेक्ट ग्रुप
(3) टेक्स्ट ग्रुप (4) टेबल्स ग्रुप
(5) इनमें से कोई नहीं

200. COBOL में CO किसको इंगित करता हैं?

(1) Common object
(2) Common
(3) Common Operating
(4) Computer Oriented
(5) None of these
 

Answer Key:

161. (2) 162. (2) 163. (2) 164. (5) 165. (1) 166. (5) 167. (2) 168. (2) 169. (3) 170. (3)
171. (3) 172. (2) 173. (2) 174. (1) 175. (1) 176. (2) 177. (4) 178. (4) 179. (5) 180. (3)
181. (3) 182. (3) 183. (2) 184. (5) 185. (1) 186. (2) 187. (2) 188. (4) 189. (5) 190. (5)
191. (5) 192. (2) 193. (4) 194. (2) 195. (2) 196. (5) 197. (2) 198. (5) 199. (3) 200. (2)

आईबीपीएस लिपिकीय संवर्ग (Clerk) परीक्षा अध्ययन सामग्री

Online Crash Course for IBPS Clerk Exam

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लि यहां क्लिक करें