बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 01 फरवरी, 2014

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

01 फरवरी, 2014

मात्र 4.5% रही 2012-13 में विकास दर

  • वित्त वर्ष 2012-13 में देश की आर्थिक विकास दर पूर्व अनुमान से भी कम रही है, जो निश्चित तौर पर अत्यंत निराशाजनक है। पहले यह अनुमान लगाया गया था कि पिछले वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 5 फीसदी रही थी, जबकि ताजा अनुमान 4.5 फीसदी ही है।

  • सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कृषि, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टरों के कमजोर प्रदर्शन के चलते ही पूर्व विकास अनुमान में कमी करनी पड़ी है। वहीं, दूसरी ओर वित्त वर्ष 2011-12 में जीडीपी वृद्धि दर पूर्व अनुमान से कहीं ज्यादा रही है।

  • दरअसल 2011-12 में जीडीपी वृद्धि दर 6.7 फीसदी रही है, जबकि पिछला अनुमान 6.2 फीसदी ही था। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रीय आय, उपभोग व्यय, बचत और पूंजी सृजन के ताजा आकलन को ध्यान में रखकर ही यह संशोधन किया गया है।

महिला स्वयं सहायता समूहों को 07 प्रतिशत पर ऋण अनुदान

  • महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ऋण लेने के दौरान 07 प्रतिशत ब्याज पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

  • ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं की आजीविका को बढ़ावा देने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आजीविका-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) एक महत्वपूर्ण कदम है।

  • भारत सरकार ने मई 2013 में ऋण के लिए आर्थिक सहायता को मंजूरी दी थी और इसे एक अप्रैल 2013 से महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ऋण् लेने के अनुकूल बनाया गया है

ब्याज दरों में अभी इजाफा नहीं करेंगे बैंक

  • आरबीआई द्वारा रीपो रेट बढाने के बावजूद बैंक कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी को फिलहाल होल्ड रखेंगे। पहले वे डिपॉजिट रेट बढाएंगे। उसके बाद ही लोन को महंगा करेंगे।

  • देश के दूसरे सरकारी बैंक पंजाब नैशनल बैंक के सीएमडी के आर कामत ने एनबीटी से बातचीत में कहा कि आरबीआई के गर्वनर का कहना है कि रीटेल महंगाई 9 फीसदी से ज्यादा पर पहुंच गई है। बैंक भी डिपॉजिट पर 9 फीसदी या उससे कुछ ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में आम ग्राहक को ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है। निवेश भी घट रहा है।

  • उनका संकेत साफ है कि पहले डिपॉजिट रेट बढ़ाओ। कब बढ़ेंगे डिपॉजिट रेट/ इस सवाल के जवाब में कामत ने कहा कि डिपॉजिट रेट बढ़ाना इतना आसान नहीं है।

वनडे क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के 8000 रन

  • वेलिंग्टन में हारने के बाद भारत ने न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज 0-4 से गंवा दी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. लेकिन इस मैच में भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया.

  • धोनी ने शुक्रवार को खेले गए मैच में जब पहला रन बनाया तो उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गति से 8,000 रन बनाने वाले चार बल्लेबाजों में जगह पा ली. अपने 243वें वनडे मैच में धोनी ने यह कीर्तिमान बनाया. उन्होंने 214 पारियों में 8,000 रन बनाए और इस तरह से वह सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के समकक्ष पहुंच गए. सिर्फ इन तीन खिलाड़ियों ने ही उनसे पहले यह गौरव पाया है.

  • अब तक भारत की और छह बल्लेबाजों ने वनडे में 8,000 रन बनाए हैं. इनमें सचिन, गांगुली के अलावा अज़हर, सहवाग, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह हैं. अब धोनी सातवें खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं.

देश की पहली मोनोरेल सेवा मुंबई में उद्घाटन आज

  • देश की पहली मोनोरेल सेवा मुंबई के केंद्रीय-पूर्वी उपनगरीय वाडला-चेंबुर खंड के बीच आज शुरू हो रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण आज इस मोनोरेल सेवा का उद्घाटन करेंगे।

  • करीब 3,000 करोड़ रुपए की लागत वाली मोनो रेल परियोजना दो चरणों में क्रियान्वित की जा रही है। पहले चरण में 8.9 किलोमीटर लंबा वाडला-चेंबूर खंड का निर्माण किया गया है जिसे आज (शनिवार को) उद्घाटन होगा। दूसरे चरण में दक्षिण मुंबई में संत गडगे महराज चौक तक इसका विस्तार किया जाएगा।

  • मोनोरेल परियोजना का क्रियान्वयन इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो लि. (एल एंड टी) तथा मलेशियाई कंपनी स्कोमी इंजीनियरिग कंपनी का समूह कर रहा है। इसका परिचालन एमएमआरडीए करेगा।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें