बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 02 December, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
02 दिसंबर, 2013
ई-मुद्रा के जरूरत से अधिक चलन ने बढ़ाई नियामकों की चिंता
-
इंटरनेट पर बिटक्वायन मुद्रा के तेजी से बढ़ते चलन को लेकर नियामक चिंतित हैं और उन्हें डिजिटल मुद्रा से जुड़ी मनी लांड्रिंग गतिविधियों व फर्जीवाड़ा करने वालों द्वारा भोले-भाले निवेशकों को ‘ई-पोंजी’ स्कीमों की ओर लुभाने के लिए इसका दुरुपयोग करने की चिंता सता रही है।
-
नियामकों के समक्ष डिजिटल मुद्रा को लेकर यह चुनौती है कि अमेरिका, चीन एवं कुछ अन्य देशों में कुछ आनलाइन रिटेलर पहले ही इस मुद्रा को स्वीकार कर रहे हैं।
-
डिजिटल मुद्रा को अस्तित्व में आए मुश्किल से तीन साल ही हुए हैं, लेकिन यह दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा बन गई है और इसका प्रति इकाई मूल्य 1,000 डालर या करीब 63,000 रपये से अधिक है।
-
इससे भारत में नियामकों के समक्ष ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि इसका नियमन किया जाये या नहीं, इसका नियमन किसे करना चाहिए और इसके क्या नियम होने चाहिये कैसे इसका नियमन किया जाये आदि। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वित्त मंत्रालय के तहत आरबीआई, सेबी और विभिन्न एजेंसियों पर इस नयी अवधारणा से निपटने की जिम्मेदारी है।
भारत की पीवी सिंधु ने मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट-2013 का खिताब जीता
-
भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट -2013 का खिताब 1 दिसम्बर 2013 को जीता. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु ने कनाडा की सातवीं वरीयता प्राप्त एवं विश्व की नंबर 30 खिलाड़ी ली मिशेल को 21-15, 21-12 से पराजित किया.
- मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर पीवी सिंधु को 1 लाख 20 हजार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि प्राप्त हुई.
- पीवी सिंधु से संबंधित मुख्य तथ्य
- पीवी सिंधु को विश्व में 11वें नंबर की वरीयता प्राप्त है.
- वह हैदराबाद (आंध्रप्रदेश, भारत) की रहने वाली हैं.
- भारत की पीवी सिंधू (पुर्सला वेंकट सिंधू) ने सिंगापुर की जुआन गु को पराजित कर मलयेशियाई ग्रां प्री-2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब 4 मई 2013 को जीता था.
- पीवी सिंधू, सायना नेहवाल के बाद मलयेशियाई ग्रां प्री का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. सायना नेहवाल ने वर्ष 2006 में मलयेशियाई ग्रां प्री का खिताब जीता था.
- भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप-2013 के महिला एकल का कांस्य पदक 10 अगस्त 2013 को जीता था.
- भारत की पीवी सिंधू 9 अगस्त 2013 को महिला एकल में चीन की शिजियान वांग को पराजित कर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप-2013 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की प्रथम महिला बनी थीं.
- उन्होंने वर्ष 2011 के डच ओपन में रजत पदक और वर्ष 2012 की इंडिया ओपन ग्रां प्री में रजत पदक जीता था.
भुल्लर ने इंडोनेशिया ओपन में खिताब जीता
-
भारत के गगनजीत भुल्लर ने कुल 16 अंडर 268 के स्कोर के साथ रविवार को इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतते हुए एशियाई टूर में पांचवीं जीत दर्ज की।
-
भुल्लर ने अंतिम दौर में बोगी रहित 68 का स्कोर बनाकर खिताब जीता। उन्होंने आज 11वें, 13वें और 14वें होल में बर्डी की। इस भारतीय गोल्फर ने अपना पहला एशियाई टूर खिताब भी इंडोनेशिया में ही 2009 में जीता था।
-
मलेशिया के निकोलसन फुंग और थाईलैंड के चापचाई नीरत भुल्लर से तीन शाट पीछे संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। अन्य भारतीय गोल्फरों में ज्योति रंधावा 11 अंडर 273 के कुल स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे जबकि अनिर्बान लाहिड़ी 10 अंडर 274 के साथ संयुक्त छठे स्थान पर रहे। इस तरह भारत के तीन खिलाड़ियों ने शीर्ष छह में जगह बनाई।
पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में इथोपिया के धावकों ने खिताब जीते
- इथोपिया के धावक बेलाच्यू एंडाले एबानीच ने पुरूषों के वर्ग में खिताब जीता. 27 वर्षीय बेलाच्यू एंडाले ने 2 घंटे, 17 मिनट और 52 सेकेंड के समय के साथ मैराथन पूरी की. केन्या के एजेकील चेरोप 2 घंटे, 18 मिनट और 16 सेकेंड के साथ दूसरे जबकि इथोपिया के एडिसा मर्गा एजिगू 2 घंटे, 20 मिनट और 33 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
महिला हाफ मैराथन
- इसके साथ ही महिलाओं की हाफ मैराथन का खिताब इथोपिया की एबेरू टीसेमा ने हासिल किया. इस वर्ग में मेस्टवोट ताडेसे शंकुटिए (Mestawot Tadesse Shankutie) दूसरे और रेमेह अलेने बोल्डु (Remeha Alene Woldu) तीसरे स्थान पर रहीं.
ऑस्ट्रेलिया को मिली जी-20 की अध्यक्षता
-
ऑस्ट्रेलिया को रविवार को औपचारिक रूप से जी-20 देशों की अध्यक्षता मिल गई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि 2014 में जी-20 सम्मेलन कराना एक बड़ा अवसर होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एबॉट ने कहा कि 2014 में जी-20 सम्मेलन का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा अवसर और एक बड़ी जिम्मेदारी है।
-
आर्थिक विकास और रोजगार के अलावा 2014 में जी-20 के अध्यक्ष के तौर पर ऑस्ट्रेलिया वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य के झटके को बेहतर तरीके से झेलने लायक बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। जी-20 समूह में शामिल हैं- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, इंडोनेशिया, भारत, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ। ऑस्ट्रेलिया ने 2014 में जी-20 में भाग लेने के लिए सिंगापुर और न्यूजीलैंड को भी आमंत्रित किया है। जी-20 सम्मेलन 15-16 नवंबर, 2014 को क्वींसलैंड के ब्रिसबेन में होने की संभावना है।
बाली सम्मेलन में भारत के लिए खाद्य सुरक्षा बड़ा मुद्दा
-
वैश्विक व्यापार वार्ताओं का गतिरोध समाप्त करने के उद्देश्य से डब्ल्यूटीओ का महत्वपूर्ण 9वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन मंगलवार से शुरू हो रहा है, जिसमें संगठन के 159 सदस्य देशों के व्यापार मंत्री, अधिकारी, व्यापार सरलीकरण, खाद्य सब्सिडी एवं विकास से जुड़े कई महत्वूपर्ण मुद्दों पर अपनी अपनी बात मनवाने की जद्दोजहद और दोहा दौर की वार्ताओं को पटरी पर लाने के लिए सहमति बनाने का प्रयास करेंगे।
-
संप्रग सरकार के महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के मद्देनजनर भारत के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के बाली सम्मेलन में खाद्य सब्सिडी का मुद्दा एक अहम मुद्दा बन गया है।
-
देश इस मामले में ऐसा समझौता चाहेगा, जिसमें अनाज की सरकारी खरीद और लक्षित आबादी को सस्ती दरों पर अनाज सुलभ कराने के लिए सब्सिडी का पर्याप्त प्रावधान किया जा सके तथा डब्ल्यूटीओ में इस पर कोई अपत्ति न उठायी जा सके।
-
वाणिज्य मंत्री अनंद शर्मा ने पिछले सप्ताह दिल्ली में स्पष्ट रूप से कहा था कि देश के गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह विषय देश के सार्वभौमिक अधिकार क्षेत्र में आता है।