बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 02 September, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

02 सितंबर 2013

मोइली का पेट्रोल पंप रात में बंद करने का प्रस्ताव पीएमओ ने किया नामंजूर

रात आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक पेट्रोल पंपों को बंद करने वाले वीरप्पा मोइली के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया है। पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली के इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) की ओर से नामंजूर किया गया। मोइली ने कहा कि यह केवल एक प्रस्ताव था जिससे देश में पेट्रो उत्पादों की खपत का पता लगाया जा सके। इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। मोइली का बयान आने से पहले भाजपा की ओर से काफी हंगामा मचाला गया था। यहां तक की देश भर में हड़ताल करने की धमकी भी दी गई।

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाने के साथ ही सरकार इन दोनों उत्पादों की खपत को घटाने के लिए कुछ नई पहल करने पर विचार कर रही है। मोइली ने स्वीकार किया था कि इस तरह के कई अन्य उपायों पर विचार हो रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास के पेट्रोल पंपों की रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक बंद किया जाने का प्रस्ताव था। अभी इस बारे में अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। मगर, मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार पेट्रोल पंप खोलने या उसे बंद करने के समय को नियंत्रित नहीं कर सकती है। इस बारे में राज्यों को सुझाव दिया जा सकता है। तेल कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि कुल बिक्री में राजमार्गो पर रात पहल में बेचे जाने वाले पेट्रो उत्पादों की हिस्सेदारी बहुत कम होती है। इससे कुल बिक्री पर बेहद मामूली असर पड़ेगा

माइक्रोसॉफ्ट, गूगल करेंगी अमेरिका पर मुकदमा

दुनिया की सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट और सबसे बड़ा सर्च इंजन चलाने वाली गूगल अमेरिकी सरकार पर मुकदमा करेंगी। दोनों डाटा प्राप्त करने के सरकारी अनुरोधों को प्रकाशित करने के खिलाफ यह कदम उठाएंगी।

कंपनियों ने इससे पहले जून में भी मुकदमा दायर किया था, मगर इसके बाद सरकार के साथ बातचीत की मेज पर आ गई थीं। सरकार और दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच छह दौर की वार्ता विफल होने के बाद नया मामला दायर करने का फैसला किया गया है।

नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनएसए) ने इन कंपनियों से उपयोगकर्ताओं के डाटा लेकर उनकी जासूसी की थी।

एनएसए में पूर्व आइटी कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन की ओर से रहस्योद्घाटन के बाद से यह मुद्दा चर्चा में है। स्नोडेन ने यह जानकारी दी थी कि अमेरिका दुनिया भर के इंटरनेट उपयोग करने वालों की जासूसी कर रहा है। इसके लिए अमेरिकी एजेंसी ने इन कंपनियों से गोपनीय अनुरोध किए थे।

वहीं, कंपनियों ने इसे चोरी-छिपे जासूसी का मामला बताया था। मगर अमेरिकी सरकार द्वारा इन कंपनियों से किए गए अनुरोधों का प्रकाशन शुरू करने के फैसले से माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां नाराज हैं।

संकट से निपटने को मंदिरों का सोना लेने की फिराक में सरकार

देश की मौजूदा आर्थिक दुश्वारियों के लिए विपक्ष समेत आम लोगों के निशाने पर चल रही मनमोहन सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। संकट से उबरने के लिए देश के स्वर्ण भंडार को गिरवी रखने संबंधी वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा के बयान को लेकर उसकी किरकिरी तो हो ही रही है। इस बीच भाजपा नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि सरकार मंदिरों का सोना कब्जा करने की फिराक में है। उन्होंने चेताया कि भाजपा सरकार के किसी भी ऐसे कदम का पुरजोर विरोध करेगी। डॉ. स्वामी ने इस मसले पर अदालत तक जाने की चेतावनी दी है।

इंटरनेट कारोबार को लगेगा झटका, इस्तेमाल होगा 30 फीसद महंगा

दूरसंचार विभाग (डॉट) की ओर से लेवी फीस बढ़ाए जाने के कारण इंटरनेट इस्तेमाल करीब 30 फीसद तक महंगा होगा। डॉट ने नए दूरसंचार लाइसेंस समझौते पर शुद्धिपत्र जारी करके इंटरनेट सेवाओं से हुई आय को सेस (उपकर) के दायरे में शामिल किया है। दो अगस्त को जारी किए गए यूनिफाइड लाइसेंस के शुरुआती मसौदे में डॉट ने दूरसंचार कंपनी की समायोजित सकल आय (एजीआर) में इंटरनेट सेवा आय को शामिल नहीं किया था।

इसमें कहा गया था कि शुद्ध इंटरनेट सेवाओं, बिक्री कर और रोमिंग आय को कुल आय में घटाकर एजीआर का आकलन किया जाएगा। लेकिन अब डॉट ने एजीआर के आकलन को लेकर शुद्धिपत्र जारी करते हुए इंटरनेट सेवाओं को छूट देने वाला प्रावधान हटा दिया है। नए लाइसेंस के तहत दूरसंचार ऑपरेटरों (इंटरनेट सेवा प्रदाताओं सहित) को एजीआर पर सालाना आठ फीसद की लाइसेंस फीस चुकानी होगी। इंटरनेट सेवा प्रदाता एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आइएसपीएआइ) ने चेतावनी दी है कि इस कदम से उपभोक्ता दरों में 30 फीसद की वृद्धि होगी। संगठन के प्रेसीडेंट राजेश छारिया ने कहा कि यह कदम देश में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के लिहाज से बड़ा झटका है। विभिन्न स्तरों पर लाइसेंस फीस लगने से दरों में काफी इजाफा होगा। छारिया ने कहा कि पूरा इंटरनेट ब्रॉडबैंड कारोबार एकाधिकार में आ जाएगा, जो कि देश के हित में नहीं है। इस एकाधिकार पूर्ण बाजार में केवल एक या दो कंपनियों को लाभ मिलेगा।

एशिया कप हॉकी में भारत रहा उपविजेता

भारतीय टीम को एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में उपविजेता से ही संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम दूसरे हाफ में जोरदार वापसी करने के बावजूद फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 3-4 की शिकस्त के साथ अगले साल होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश पाने में विफल रही।

नीदरलैंड्स के हेग में अगले साल होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश पाने के लिए भारत के लिए यह टूर्नामेंट जीतना जरूरी था। टीम को हालांकि मायूस होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हार के बावजूद उसका विश्व कप में प्रवेश लगभग तय है। कोरिया के चौथे खिताब से मलेशिया की 12 साल के बाद विश्व कप में वापसी तय हो गई है।

साइना की हैदराबादी टीम बनी चैंपियन

भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की अगुआई में हैदराबाद हॉटशॉट्स ने शनिवार को इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। दस लाख डॉलर (लगभग छह करोड़ रुपये) इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के फाइनल में हैदराबाद की टीम ने अवध वॉरियर्स को 3-1 से हराया।

युवा खिलाड़ी के. श्रीकांत ने उलटफेर करते हुए अवध की टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई, लेकिन साइना ने अगले मैच में पीवी सिंधू की चुनौती को तोड़ते हुए लखनऊ की टीम का मनोबल तोड़ दिया, जिसके बाद वॉरियर्स एक भी जीत दर्ज नहीं कर सके।

अवध वॉरियर्स के खिलाड़ी श्रीकांत ने विश्व में अपने से 19 स्थान ऊपर थाई खिलाड़ी एस तानोंगसाक को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-20 से मात दी। इसके बाद वह मुकाबला हुआ, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। भारत की दो शीर्ष महिला सिंगल्स खिलाड़ी साइना और सिंधू को कोर्ट में आमने-सामने देख दर्शक रोमांचित हो उठे। अवध की टीम सिंधू से बढ़त को 2-0 करने की उम्मीद लगाए बैठी थी, लेकिन अनुभवी साइना के सामने उनकी एक बार फिर न चली। दुनिया की चौथे नंबर की हैदराबादी बाला साइना नेहवाल ने महज 35 मिनट में 21-15, 21-17 से जीत दर्ज करते हुए अपनी टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी।

इसके बाद पुरुष डबल्स में हॉटशॉट्स की वी शेम गोह और लिम खिम की जोड़ी ने मथियास बोए और किडो की मजबूत जोड़ी को 21-14, 13-21, 11-4 से पछाड़ते हुए अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। हॉटशॉट्स के अजय जयराम और वॉरियर्स के गुरुसाइ दत्त के बीच खेला गया फाइनल का चौथा मैच निर्णायक साबित हुआ। विश्व रैंकिंग में अपने से चार पायदान ऊपर गुरुसाइ दत्त से पहला गेम 10-21 से आसानी से गंवाने के बाद जयराम ने जोरदार वापसी की और अगले दो गेम 21-17 और 11-7 से अपने नाम करते हुए टीम को चैंपियन बनाया।

टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाने वालीं साइना को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इसके तहत उन्हें 1000 डॉलर की इनामी राशि दी गई। टूर्नामेंट की विजेता टीम हैदराबाद हॉटशॉट्स को इनाम में तीन करोड़ 25 लाख रुपये मिले, जबकि उपविजेता अवध वॉरियर्स की टीम को एक करोड़ 75 लाख रुपये मिले।

सेपक टकरा में भारत को कांस्य से करना पड़ा संतोष

भारतीय पुरुष टीम का सेपक टकरा विश्व सुपर सीरीज में सुनहरा सफर रविवार को सेमीफाइनल में थम गया। घरेलू टीम को मलेशिया के हाथों 1-3 (15-13, 8-15, 6-15, 3-15) से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ भारतीय टीम को टूर्नामेंट में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। आइएसटीएएफ के नियमों के तहत सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ टीमें पदक की हकदार हो जाती हैं।