बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 03 August, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
03 अगस्त 2013
ब्याज दरों में कटौती से ही दूर होगी सुस्ती
महंगाई की दर में कमी होने के साथ ही ब्याज दरों में कमी की मांग उद्योग जगत की तरफ से और मुखर हो गई है। देश के प्रमुख उद्योग चैंबर सीआइआइ के नवनियुक्त अध्यक्ष के गोपालकृष्णन ने तो यहां तक कह दिया है कि ब्याज दरों में एक फीसद की भारी कटौती किए बगैर सुस्ती को दूर करना मुश्किल है। रिजर्व बैंक अगले महीने की शुरुआत में वार्षिक मौद्रिक नीति 2013-14 पेश करने वाला है।
ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा आरबीआइ
प्रधानमंत्री ने एसोचैम की सालाना बैठक में राहत की खबर दी कि आरबीआइ ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा। साथ ही उन्होंने सोने के आयात पर और भी लगाम लगाने के संकेत दिए।
आरबीआइ ने 22 बैंकों पर केवाइसी और मनी लांड्रिंग संबंधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद करीब 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इन इन बैंकों में एसबीआइ, पीएनबी, यस बैंक, केनरा बैंक जैसे बड़ी संस्थाएं शामिल हैं। जुर्माने की राशि 50 लाख से 3 करोड़ रुपये के बीच रही।
अब प्राधिकरण तय करेगा रेल किराया
रेल किराया तय करने में आने वाले दिनों में राजनीति की गुंजाइश खत्म हो सकती है। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को रेल किराया और माल भाड़ा तय करने के लिए रेल टैरिफ प्राधिकरण बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी।
इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में सरकार की 10 फीसद हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।
ट्राई को मिलेगा जुर्माना लगाने का अधिकार
टेलीकॉम ऑपरेटरों पर जुर्माना लगाने का अधिकार अब टेलीकॉम नियामक ट्राई को दिया जाएगा। संचार मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है। फिलहाल दूरसंचार विभाग [डॉट] के पास यह अधिकार है। सरकार का मानना है कि डॉट के अधिकारी नियमों के छोटे-मोटे उल्लंघन के मामले में भी ऑपरेटरों पर अधिकतम जुर्माना लगाते हैं।
महान क्रिकेटर ब्रैडमैन का बल्ला होगा नीलाम
महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डोनाल्ड ब्रैडमैन द्वारा इस्तेमाल किए गए बल्ले की इस महीने होने वाली नीलामी में 20,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (17,900 अमेरिकी डॉलर या लगभग दस लाख, 93 हजार रुपये) मिलने की उम्मीद है जिस पर उनकी 1948 'अजेय' टीम के हस्ताक्षर भी हैं।
श्रीलंका के खिलाफ जीत में चमके डुमिनी
जेपी डुमिनी ने बल्ले से कमाल दिखाने के बाद फिरकी का जादू भी चलाया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 12 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली।