बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 06 August, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
06 अगस्त 2013
इंफोसिस पर अमेरिका में दर्ज हुआ मुकदमा
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक पर नियुक्तियों में अमेरिकियों से भेदभाव का आरोप लगा है। इस मामले में कंपनी के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दर्ज कराया गया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि कंपनी दक्षिण एशियाई लोगों को तरजीह देने के लिए नौकरी में अमेरिकियों के साथ भेदभाव करती है।
चीन ने विदेशी फर्मो पर लगाया 11 करोड़ डॉलर का जुर्माना
चीन ने छोटे बच्चों के लिए मिल्क पाउडर बनाने वाली 6 विदेशी कंपनियों पर प्रतिस्पर्धा विरोधी कार्यप्रणाली और गलत तरीके से कीमत तय करने का आरोप लगाते हुए जुर्माना लगाया है। इन कंपनियों में मीड जॉनसन न्यूट्रिशन कॉ. एंड लि., डन्न एंड डानो और न्यूजीलैंड की बड़ी कंपनी फॉनटेरा शामिल हैं। कंपनियों पर कुल 11 करोड़ डॉलर (करीब 6.7 अरब रुपये) का जुर्माना लगाया है। राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग (एनडीआरसी) ने बताया कि अन्य तीन कंपनियों में अब्बोट लैबोरेट्री, डच डेयरी सहकारी फ्रिसलैंड कैमपिना और हांगकांग के शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनी बायोस्टाइम इंटरनेशनल होल्डिंग का भी नाम है।