बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 07 August, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
07 अगस्त 2013
कमजोर रुपये से घाटे में आई टाटा पावर
टाटा पावर को अप्रैल-जून तिमाही में 114.70 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। रुपये में आई गिरावट और मुदड़ा प्रोजेक्ट की वित्तीय लागत बढ़ने से कंपनी को यह नुकसान हुआ। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 145.93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की एकीकृत आय 29 फीसद बढ़कर 9,339.49 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आय 7,253.89 करोड़ रुपये रही थी।
सीएनजी वाहन भी अब जेब पर डालेंगे बोझ
महंगे पेट्रोल-डीजल से निजात पाने के लिए अब तक सस्ते सीएनजी का इस्तेमाल वैकल्पिक ईधन के रूप में किया जा रहा है। मगर अगले साल से ऐसा नहीं रह जाएगा क्योंकि सीएनजी वाहन भी आपकी जेब काटेंगे। अप्रैल 2014 से प्राकृतिक गैस के दाम दोगुना करने के सरकार के फैसले से सीएनजी 8.20 रुपये से 11.72 रुपये किलो तक महंगी हो जाएगी। पेट्रोलियम राज्य मंत्री पानाबाका लक्ष्मी ने यह जानकारी दी है।
प्रोटीज नहीं रच पाए इतिहास, अंतिम टी20 लंका ने जीता
श्रीलंका के धुंआधार अनुभवी ओपनर तिलकरत्ने दिलशान की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे एवं आखिरी ट्वंटी20 मैच में 11 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हरा दिया और मेहमान टीम को इतिहास रचने व क्लीन स्वीप करने से महरूम कर दिया साथ ही अपनी नंबर एक रैंकिंग भी कायम रखी। दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद टी20 सीरीज 2-1 से जीती |