बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 07 फरवरी, 2014

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

07 फरवरी, 2014

बैंक कर्मचारी 10 फरवरी से दो दिन की हड़ताल पर

  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी 10 फरवरी से दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारी संगठनों तथा प्रबंधन के बीच वेतन वृद्धि पर सहमति नहीं बन पाने के कारण हड़ताल पर जाने का निर्णय किया गया है.

  • यह जानकारी नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडल्यू) और यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के पदाधिकारियों ने दी.

  • एनओबीडब्ल्यू के महासचिव अश्विनी राणा ने कहा कि बैंक प्रबंधन ने जो पेशकश की है वह बढ़ती मुद्रास्फीति के अनुरुप नहीं है, इसीलिए यूनियन विरोध करने को मजबूर है.

टी20 विश्व कप, एशिया कप के लिए बेंगलूर में टीम इंडिया का चयन

  • अगले महीने बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप और इस महीने के आखिर में होने वाले एशिया कप के लिये टीम का चयन बेंगलूर में ईरानी कप के दौरान किया जायेगा ।
  • बीसीसीआई सूत्रों ने आज बताया ,‘‘ टी20 विश्व चैम्पियनशिप और एशिया कप के लिए टीम का चयन बेंगलूर में नौ से 13 फरवरी तक होने वाले ईरानी कप मैच के दौरान किया जाएगा जहां सभी पांच चयनकर्ता मौजूद होंगे । टी20 विश्व कप के लिए टीम चुनने की समय सीमा 15 फरवरी है ।’’

सोनी में जॉब कट, 5000 को निकालेगी

  • मुश्किलों से घिरे पीसी मार्केट में सोनी को 1.08 बिलियन डॉलर का घाटा होने के कारण कंपनी ने 5000 जॉब कटौती का फैसला लिया है। इस जॉब कट में इंडिया भी शामिल है।

  • इस डिजिटिल दुनिया में एक जमाने में दिग्गज की भूमिका निभाने वाली इस कंपनी ने यह कदम मंदी से निकलने और खुद को रिइंवेंट करने के लिए किया है। यह हिला देने वाली खबर मूडी द्वारा सोनी को डाउनग्रेड करने व उसे जंक में डाल देने के एक सप्ताह बाद आई है।

  • ब्रेविया टेलिविजन और प्लेस्टेशन गेम कंसोल में काफी अच्छा काम कर रही कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट को ठीक करने के लिए यह फैसला लिया है।

कैबिनेट से वोडाफोन के एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी मिली

  • कैबिनेट ने वोडाफोन के 10,141 करोड़ रुपए के एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन पैसों के जरिए वोडाफोन ग्रुप अपनी भारतीय सब्सिडियरी वोडाफोन इंडिया में हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 फीसदी करेगी।
  • एफआईपीबी यानि फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड ने दिसंबर में वोडाफोन को अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 फीसदी करने को मंजूरी दी थी।
  • यूजर और रेवेन्यू के लिहाज से देश में दूसरी बड़ी कंपनी वोडाफोन इंडिया में वोडाफोन की करीब 85 फीसदी हिस्सेदारी है।

अब गूगल अर्थ कराएगा समय यात्रा

  • कभी आपका मन यह जानने का हुआ हो कि आपके दादा-दादी की शादी की रात आसमान तारों से भरा था या बादल छाए थे, या जब आपके मम्मी-पापा पहली बार नया साल मनाने किसी हिल स्टेशन गए थे तो बर्फ गिरी थी या बारिश हो रही थी।
  • अब यह पता करना संभव है। इंग्लैंड की नॉरविच स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजलिया (यूईए) के जलवायु शोधकर्ताओं ने सन् 1850 तक विश्व तापमान रिकार्ड्स तैयार किया है, जो गूगल अर्थ में उपलब्ध है।
  • गूगल अर्थ के इस नए एप्लीकेशन के माध्यम से उपयोगकर्ता दुनियाभर में 6,000 मौसम केंद्रों की सैर कर सकते हैं और इसके अलावे बीत चुके समय का मौसम या वार्षिक तापमान के पता कर सकते हैं।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें