बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 07 January, 2014

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

07 जनवरी, 2014

अब महीने में मात्र पांच बार एटीएम का प्रयोग मुफ्त!

  • क्या आप अपने एटीम को महीने में कई बार इस्तेमाल करते हैं, अगर हां, तो ध्यान दें, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने आरबीआई से अनुरोध किया है कि महीने में एटीएम के नि:शुल्क असीमित प्रयोग को बंद किया जाये.

  • खबर है कि आरबीआई अब एटीएम से होने वाले प्रत्येक छठे लेन-देन पर शुल्क वसूलने की तैयारी में है. इसका मतलब है कि पांच बार तो आप किसी भी बैंक के एटीएम से मुफ्त में पैसे, अकाउंट का बैलेंस, पासवर्ड बदलने का काम कर सकते हैं. लेकिन अगर आपने छठी बार ऐसा किया तो बैंक आपसे पैसे वसूल लेगा.

येलेन बनी फेड की नई अध्यक्ष, 100 साल में पहली बार महिला अध्यक्ष

  • अमेरिकी सीनेट ने केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (फेड) के अध्यक्ष पद के लिए जैनेट येलेन के नाम पर सहमति जता दी है। इसी के साथ बैंक के 100 साल के इतिहास में वह अध्यक्ष के पद पर आने वाली पहली महिला बन गई हैं। वह फिलहाल फेड की उपाध्यक्ष हैं।

  • सीनेट में येलन के पक्ष में 26 के मुकाबले 56 मत पड़े। वह फेड के वर्तमान अध्यक्ष बेन बर्नान्के का स्थान लेंगी जिनका कार्यकाल महीने के अंत में समाप्त हो रहा है। येलेन को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अक्टूबर महीने में नॉमिनेट किया था और वह 1987 के बाद इस पद को संभालने वाली पहली डिमॉक्रेट सदस्य होंगी।

स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका ने चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 का खिताब जीता

  • स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका ने एटीपी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 का खिताब जीता.
  • स्टेनिस्लास वावरिंका ने एटीपी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 के एकल फाइनल मैच फ्रांस के एडुअर्ड रोजर वैसलीन को 7-5, 6-2 से हराया. स्टेनिस्लास वावरिंका ने दूसरी बार यह खिताब जीता.
  • एकल फाइनल मैच चेन्नई नंगमबाक्कम टेनिस स्टेडियम में 5 जनवरी 2014 को खेला गया. एडुअर्ड रोजर वैसलीन को टेनिस रैंकिंग में सातवीं वरीयता प्राप्त है.

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें