बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 09 January, 2014

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

09 जनवरी, 2014

आगामी महीने से महंगाई में होगा सुधार : मायाराम

  • आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने कहा है कि आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति हल्की होगी पर लंबे समय को ध्यान में रखकर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर लगाम के लिए मांग और पूर्ति की खाई पाटने का उपाय जरूरी है।

  • थोक मूल्य पर और खुदरा मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति की दरें नवंबर में क्रमश: 7.52 और 11.24 प्रतिशत रहीं। मुद्रास्फीति का यह दबाव मुख्य रूप से सब्जियों तथा प्रोटीन के स्रोत वाले खाद्य उत्पादों की महंगाई की वजह से है।

फेसबुक ने इंडिया में खोला एक्विजिशन का चैप्टर

  • दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग सर्विस कंपनी फेसबुक इंक ने भारत में एक स्टार्टअप को खरीदा है।

  • वह मोबाइल डिवाइस यूजर्स के बीच पहुंच बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए उसने यह एक्विजिशन किया है। भारत में अमेरिकी कंपनी इस तरह की यह पहली डील है।

  • फेसबुक ने इंडिया की लिटिल आई लैब्स को खरीदा है। भारतीय स्टार्टअप ऐसी डिवाइस बनाती है, जिनका इस्तेमाल एंड्रॉयड डिवेलपर्स मोबाइल एप्स को एनालाइज और उनकी एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। लिटिल आई लैब्स बंगलुरु बेस्ड कंपनी है। फेसबुक के भारत के प्रवक्ता ने इस बारे में कमेंट करने से मना कर दिया। माना जा रहा है कि यह डील 1.5 करोड़ डॉलर में हुई है।

एसबीआई की महिला कर्मचारियों को मिलेगा दो साल तक का अवकाश

  • बच्चों की पढ़ाई, मां-बाप की देखभाल के लिए महिला कर्मचारियों को सहूलियत स्टेट बैंक यह सुविधा सिंगल मेल पैरेंट को भी देने पर विचार कर रहा है निजी क्षेत्र के कई बैंकों में पहले से ऐसी योजनाएं चल रही हैं

  • एसबीआई की महिला कर्मचारियों को अब बच्चों की शिक्षा, बूढ़े मां-बाप या सास-ससुर की सेवा के लिए दो साल तक का अवकाश (सबैटिकल) मिलेगा। भारतीय स्टेट बैंक यह सुविधा सिंगल मेल पैरेंट को भी देने पर विचार कर रहा है।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें