(Hindi) बैंकिंग परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination) 09 July, 2013

Current Affairs For Banking Examination

09 July, 2013

JLR ने पेश की 1.61 करोड़ की जगुआर F टाइप स्पोर्ट्स कार

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने अपनी स्पोर्ट्स कार एफ टाइप पेश की है। इसकी मुंबई में कीमत 1.61 करोड़ रुपए होगी। साथ वह भारत में और अधिक मॉडल को असेंबल करने पर विचार कर रही है। जगुआर एफ टाइप दो किस्मों में उपलब्ध है। 5000सीसी पेट्रोल इंजन वाले एफ टाइप वी8 एस मॉडल की कीमत 1.61 करोड़ रुपए होगी जबकि 3000सीसी पेट्रोल इंजन वाले एफ टाइप एस की कीमत 1.37 करोड़ रुपए होगी।

डिफेंस मिनिस्ट्री ने सेना को फ्यूल में बड़ी कटौती का दिया फरमान

डिफेंस मिनिस्ट्री ने आर्म्ड फोर्सेज से फ्यूल कॉस्ट में 20 से 40 फीसदी तक की कमी लाने के लिए कहा है। क्रूड की कीमत में तेज उछाल से सरकार का बजट कैलकुलेशन गड़बड़ा गया है।

ब्रिटेन में टाटा मोटर्स के JLR यूनिट्स में हड़ताल की आशंका

टाटा मोटर्स के ब्रिटेन स्थित जगुआर लैंड रोवर के कारखानों में कुछ ही हफ्ते में हड़ताल हो सकती है। डीएचएल फर्म के डिलीवरी कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी और जेएलआर कर्मचारियों के समान सेवा-शर्तों की मांग को लेकर बहुमत से हड़ताल करने का प्रस्ताव पारित किया है। जेएलआर की तीन प्रमुख फैक्ट्रियों में लॉजिस्टिक सेवा देने वाली डीएचएल के 1800 कर्मचारी कार्यरत हैं।

भारती एयरटेल ने किया 6,796 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान

टेलीकॉम क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने कतर फाउंडेशन एंडाओमेंट को पिछले महीने बेची गई 5 पर्सेंट हिस्सेदरी से मिले धन के जरिए 6,796 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान किया। यह उस पर बकाया कर्जों के 10 पर्सेंट के बराबर है।

यस बैंक $30 करोड़ में बेचेगा 4.9% स्टेक

यस बैंक दो प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर्स को शेयर बेचकर 30 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है। वह 4.9 फीसदी स्टेक बेचने के लिए कुछ इन्वेस्टर्स से बात कर रहा है। बैंक इन इन्वेस्टर्स को आगे चलकर बोर्ड में भी शामिल कर सकता है।बैंक ने 17 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया था, 'यह क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट (जीडीआर) और अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट (एडीआर) जैसा इंटरनैशनल इश्यू हो सकता है। फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर या कैपिटल रेजिंग कमिटी की ओर से अप्रूव्ड किसी और तरीके से भी फंड जुटाया जा सकता है।'

रुपए में गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूटे, एक डॉलर की कीमत 61.19 रुपए

भारतीय करंसी रुपया डॉलर के मुकाबले फिलहाल वजूद की लड़ाई लड़ रहा है। इस हफ्ते कारोबार के पहले दिन रुपया डॉलर के मुकाबले 61 रुपए के पार चला गया। रुपए में अब तक की यह रिकॉर्ड गिरावट है। इससे पहले रुपया 60.76 के लेवल तक नीचे गया था। वहीं आज रुपए में गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट गए और एक डॉलर की कीमत 61.19 रुपए हो गई। इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 60.23 पर बंद हुआ था।

हाउस ऑफ लॉ‌र्ड्स में मिल्खा सिंह सम्मानित

महान भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह को खेलों के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए हाउस ऑफ लॉ‌र्ड्स में विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। हाउस ऑफ लॉ‌र्ड्स के सदस्य और एनआरआइ उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशूहर मिल्खा को सम्मानित किया।

एशियाई एथलेटिक्स: गौड़ा ने जीता भारत के लिए पहला स्वर्ण

स्टार डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा ने गुरुवार को यहां 20वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया, शुक्रवार को 30 वर्ष के होने वाले गौड़ा ने चौथे प्रयास में 64.90 मीटर दूर चक्का फेंककर अपनी पांचवीं एशियाई चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने इससे पहले 2005 और 2011 में रजत पदक जीते थे।

इस जीत से गौड़ा ने अगले महीने मास्को में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में स्थान सुनिश्चित कर लिया है,

मरे ने रच डाला इतिहास, 77 सालों बाद ब्रिटेन को दिलाया खिताब

एंडी मरे ने रविवार को खेले गए फाइनल में नोवाक जोकोविक को हराकर विंबलडन का पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त मरे ने एकतरफा मुकाबले में शीर्ष वरीय जोकोविक को 6-4, 7-5, 6-4 से पराजित किया।