बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 10 August, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
10 अगस्त 2013
रक्षा क्षेत्र के लिए वैकल्पिक नेटवर्क तैयार करेगी बीएसएनएल
सरकारी दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) सेना को पहले ज्यादा मजबूत करने के लिए अपनी कमर कस कर रही है। कंपनी द्वारा सशस्त्र सेनाओं के लिए विशेषतौर पर एक नया संचार नेटवर्क जुलाई 2015 तक तैयार किए जाने की संभावना जताई जा रही है। यदि कंपनी समय पर काम कर लेती है तो रक्षा क्षेत्र 150 मेगाहर्ट्ज का दूरसंचार स्पेक्ट्रम छोड़ सकता है। बीएसएनएल के चेयरमैन आर के उपाध्याय के मुताबिक, वैकल्पिक रक्षा नेटवर्क कैबिनेट की मंजूरी से तीन साल में पूरा किए जाने का लक्ष्य है। यह जुलाई 2015 तक पूरा होगा और इसमें ऑप्टिकल फाइबर तथा उपग्रह लिंक का इस्तेमाल होगा.
एटीसी अफसरों के नौकरी छोड़ने से एएआइ परेशान
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया [एएआइ] इन दिनों एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों की कमी से जूझ रही है। इसकी वजह यह है कि एटीसी के चुनौतीपूर्ण कार्य से तंग आकर हर साल नवनियुक्त तकरीबन आधे एटीसी अफसर नौकरी छोड़कर चले जाते हैं। इस चलन को रोकने के लिए अब सरकार एटीसी नियुक्ति की शर्तो को कड़ा करने पर विचार कर रही है।
दिल्ली में खुलेगी महिला बैंक की पहली शाखा
महिला बैंक की पहली शाखा नवंबर में राजधानी दिल्ली में खोली जाएगी। गुरुवार को कैबिनेट ने महिला बैंक खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी। माना जा रहा है कि सरकार अब इस प्रस्ताव पर संसद की भी मंजूरी लेगी। महिला बैंक का पूंजी आधार एक हजार करोड़ रुपये का होगा। इसके लिए पहली अनुपूरक मांग में संसद से आवश्यक मंजूरी ली जाएगी।
गैस उत्पादन घटने से बैंक भी मुश्किल में
देश के सबसे बड़े गैस ब्लॉक केजी बेसिन के डी6 में उत्पादन जैसे-जैसे घटता जा रहा है वैसे-वैसे देश के दिग्गज बैंकों का हलक भी सूखता जा रहा है। दरअसल, एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने गैस आधारित बिजली प्लांट लगाने के लिए बैंकों से 40 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले रखा है। इन सभी प्लांटों को डी6 से ही गैस की आपूर्ति की जानी थी। अब इस ब्लॉक में गैस उत्पादन एकदम घट जाने से बैंकों का मूलधन भी डूबने की स्थिति पैदा हो गई है।
सिंधू ने रचा इतिहास
भारत की नई स्टार पीवी सिंधू ने शुक्रवार को ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए महिला सिंगल्स में सातवीं वरीयता प्राप्त चीन की शिजियान वांग को लगातार गेमों में 21-18, 21-17 से हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही देश के लिए कांस्य पदक पक्का कर दिया। भारत ने इससे पहले इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स का पदक नहीं जीता था।