बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 11 January, 2014

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

11 जनवरी, 2014

वस्तु निर्यात में चीन ने अमेरिका को पछाड़ा

  • ग्लोबल व्यापार में चीन की हनक लगातार बढ़ती जा रही है। अब उसने वस्तुओं के निर्यात में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका को पछाड़ कर शीर्ष स्थान कब्जा लिया है।

  • वर्ष 2013 में दुनिया की दूसरी सबसे अर्थव्यवस्था से वस्तुओं का निर्यात 7.9 फीसद बढ़कर 2,210 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

  • इस दौरान कुल विदेश व्यापार (आयात-निर्यात) भी पहली बार चार हजार अरब डॉलर के आंकड़े को पार करते हुए 4,160 अरब डॉलर रहा है।

  • यह इससे पिछले साल के मुकाबले 7.6 फीसद ज्यादा है। हालांकि, अनुमान आठ फीसद वृद्धि का लगाया था।

  • चीन के सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2013 में आयात भी 7.3 फीसद बढ़कर 1,950 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

  • दिसंबर 2013 में यहां से निर्यात 4.3 फीसद की वृद्धि के साथ 207.7 अरब डॉलर रहा। वहीं, कुल विदेश व्यापार 6.2 फीसद की तेजी पर 389.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिका ने अभी दिसंबर के विदेश व्यापार के आंकड़े घोषित नहीं किए हैं। मगर पिछले 11 महीनों में उसका कुल विदेश व्यापार 3,500 अरब डॉलर रहा है।

  • चीनी कस्टम विभाग के प्रवक्ता झेंग युशेंग ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि ग्लोबल व्यापार के मामले में अमेरिका को चीन पीछे छोड़ देगा। यूरोपीय संघ चीन का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। वहीं, अमेरिका इस मामले में दूसरे और दक्षिण एशियाई देश तीसरे नंबर पर हैं।

बीएसएनएल, एमटीएनएल को 11,258 करोड़ रिफंड मंजूर

  • केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को सार्वजनिक कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल द्वारा ब्रॉडबैंड वायरलेस एसेस स्पेक्ट्रम सरेंडर करने के बदले ११,२५८.४८ करोड़ रुपये को रिफंड के रूप में देने को अपनी मंजूरी दे दी है।

  • सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि मंत्री समूह का मानना था कि बीएसएनएल और एमटीएनएल ने ब्रॉडबैंड वायरलेस एसेस स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग नहीं लिया था, इसलिए बेहतर होगा कि अपफ्रंट चार्ज के तौर पर जमा की गई राशि उन्हें लौटा दी जाए, जिससे इस राशि का उपयोग इन दोनों सार्वजनिक कंपनियों के रिवाइवल के लिए किया जा सके।

  • बीएसएनएल और एमटीएनएल ने २०१० में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग नहीं लिया था। दोनों ही कंपनियों ने अपने स्पेक्ट्रम सरेंडर करने का प्रस्ताव दिया था और अपनी जमा की गई रकम वापस मांगी थी। बीएसएनएल ने ८,३१३.८ करोड़ जबकि एमटीएनएल ने ४,५३४ करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

सिडनी इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंचे बोपन्ना-कुरैशी

  • रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी ने लुकास रोसोल और जोओ सोसा के खिलाफ मैच में आसान जीत दर्ज करके सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।
  • भारत और पाकिस्तान की तीसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने शुरू से ही मैच पर शिकंजा कस कर रखा और रोसोल-सोसा की जोड़ी को महज 44 मिनट में 6-1, 6-2 से हराया।
  • बोपन्ना और कुरैशी शनिवार को फाइनल में डेनियल नेस्टर और नेनाद जिमोनजिच की जोड़ी से भिड़ेंगे

भारत लौटकर देवयानी ने संभाला नया कार्यभार, जानिए आगे कैसे मुश्किल रहेगी उनकी राह

  • भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागडे ने दिल्ली में विदेश मंत्रालय में पदभार संभाल लिया है।
  • उधर, अमेरिका ने भारत के कड़े रुख के बाद अपने एक राजनयिक को वापस बुला लिया है।
  • इस राजनयिक पर देवयानी की गिरफ्तारी से दो दिन पहले उनकी नौकरानी संगीता रिचर्ड के परिवार को अमेरिका भेजने में मदद करने का आरोप है।
  • हालांकि, अमेरिका अब भी इस मामले में सख्त है। उसने देवयानी को राजनयिक छूट देने से साफ मना करते हुए कहा है कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
  • अमेरिका से वापस स्वदेश लौट आई हैं। शनिवार को उन्होंने विदेश मंत्रालय में अपना कार्यभार संभाला।
  • देवयानी मामले में अमेरिका के रुख से नाराज भारत ने भी जबरदस्त तरीके से प्रतिक्रिया दी है। भारत ने अमेरिका के राजनयिक को देश छोड़ने के लिए कहा है। इसके लिए अमेरिकी राजनयिक को 48 घंटे का समय दिया गया है। भारत ने आरोप लगाया है कि है कि भारत के इस आदेश के बाद अमेरिका ने अपने रायनयिक को वापस बुलाने का फैसला लिया है।
  • झूठे बयान देने के आरोप तय किए गए हैं। इस मामले में 12 दिसंबर को देवयानी को गिरफ्तार करने और कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने के बाद से ही दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।

आठ साल बाद पॉस्को प्लांट को हरी झंडी

  • पूरे आठ साल की कशमकश के बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी पॉस्को के स्टील प्लांट को पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है।

  • यह प्लांट ओडिशा में लगाया जाना है। नए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री वीरप्पा मोइली ने कंपनी को इसके लिए हरी झंडी दिखाए जाने की पुष्टि की है।

  • पॉस्को के पोर्ट को अभी इसका इंतजार है। पॉस्को की यह स्टील परियोजना भारत में अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है। यह करीब 54 हजार करोड़ रुपये की है। यहां हर साल करीब सवा करोड़ टन स्टील बनाया जाएगा।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें