(Hindi) बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination) 11 July, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination)
11 जुलाई 2013
चिदंबरम ने भारत में निवेश का किया आह्वान
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में विनिर्माण संयंत्र लगाने का न्यौता दिया है।अमेरिका-भारत कारोबारी परिषद के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने 4 दिन की अमेरिका यात्रा पर आए चिदंबरम ने अमेरिकी कारपोरेट क्षेत्र से भारत में उल्लेखनीय स्तर पर निवेश करने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि भारत को विशाल विनिर्माण वाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए यह दोनों देशों के पारस्परिक हित में है। बैठक में माइक्रोसॉफ्ट, लाकहीड मार्टिन, बोइंग और इंटरनेशनल लीज फाइनेंस कारपोरेशन सरीखे कंपनियों के प्रमुखों ने हस्तांतरण मूल्य निर्धारण व व्यापक आव्रजन विधेयक का मुद्दा उठाया।
बीएसएनएल ने रोमिंग योजना पेश की
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने राष्ट्रीय रोमिंग के लिए बुधवार को विशेष योजना पेश की।बीएसएनएल रोमिंग के लिए दो विशेष टैरिफ वाउचर पेश किए है। इसके तहत ग्राहक 5 रुपए प्रतिदिन या 30 दिन के लिए 69 रुपए का भुगतान कर असीमित मुफ्त इनकमिंग कॉल का लाभ ले सकेंगे। आउटगोइंग कॉल तथा राष्ट्रीय कॉल 1.5 पैसा प्रति सेकेंड पर किया जा सकेगा।
ईडी ने फेमा उल्लंघन मामले में दूरसंचार कंपनियों को नोटिस दिया
प्रवर्तन निदेशालय ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच में 3,805 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा लेन-देन में फेमा के उल्लंघन के आरोप में दूरसंचार कंपनियों एवं अन्य इकाइयों को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किए। प्रवर्तन निदेशालय ने 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले में जांच के तहत लूप टेलीकॉम को 549 करोड़ रुपए के लिए, मेसर्स लूप मोबाइल (इंडिया) को 26 करोड़ रुपए, डीबी रीयल्टी मुंबई को 2,831 करोड़ रुपए के लिए और मेसर्स ईटीए स्टार प्रापर्टी डेवलपर्स प्रा़ लिमिटेड, चेन्नई को 399.50 करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा लेन-देन में फेमा कानून के उल्लंघन पर ये नोटिस जारी किए।
प्रवर्तन निदेशालय ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच में 3,805 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा लेन-देन में फेमा के उल्लंघन के आरोप में दूरसंचार कंपनियों एवं अन्य इकाइयों को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किए। प्रवर्तन निदेशालय ने 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले में जांच के तहत लूप टेलीकॉम को 549 करोड़ रुपए के लिए, मेसर्स लूप मोबाइल (इंडिया) को 26 करोड़ रुपए, डीबी रीयल्टी मुंबई को 2,831 करोड़ रुपए के लिए और मेसर्स ईटीए स्टार प्रापर्टी डेवलपर्स प्रा़ लिमिटेड, चेन्नई को 399.50 करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा लेन-देन में फेमा कानून के उल्लंघन पर ये नोटिस जारी किए।
आयात शुल्क बढ़ने से अब चीनी आयात रुकेगा
चीनी आयात शुल्क में और वृद्धि करने की उद्योग जगत की मांग को ठुकराते हुए कृषि मंत्री शरद पवार ने बुधवार को कहा कि चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने से इसका आयात रुकेगा और घरेलू बिक्री बढ़ेगी। इससे चीनी मिलों को किसानों का गन्ने का बकाया 9,000 करोड़ रुपए भुगतान करने में मदद मिलेगी।
क्लियरिंग कॉरपोरेशन को होगा बकाया वसूलने का पहला अधिकार
पूंजी बाजार में परिचालन करने वाले क्लियरिंग कॉरपोरेशन को दिवालिया हो चुकी कंपनियों से बकाया की वसूली का पहला अधिकार होगा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के निदेशक मंडल ने हाल में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सूत्रों ने बताया कि जल्द इस प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
देश की सबसे सम्मानित कंपनी बनी टीसीएस
साफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस अपने समूह की कंपनी टाटा स्टील को पीछे छोड़कर देश की सबसे सम्मानित कंपनी बन गई है। फॉर्च्यून की मंगलवार को जारी सूची के अनुसार टीसीएस के बाद सम्मानित कंपनियों की सूची में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस और एसबीआई शीर्ष पांच में शामिल हैं।
पूर्व दूरसंचार सचिव चंद्रशेखर नासकाम के नये अध्यक्ष होंगे
पूर्व दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर नासकाम के नये अध्यक्ष होंगे। वह संगठन के मौजूदा अध्यक्ष सोम मित्तल का कार्यकाल जनवरी 2014 में समाप्त होने के बाद यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
ड्रीमर्स पूरा कराएगी विज्ञापन से कार का सपना
बढती महंगाई और महंगें ईंधन की वजह से कार खरीदने का सपना पूरा नहीं कर पा रहे लोगों के लिए विज्ञापन क्षेत्र की कंपनी ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड ने ऐसी योजना शुरू करने की घोषणा की है जिसके तहत निजी कार पर विज्ञापन प्रकाशित कर ग्राहक अपने सपने को साकार कर सकेंगे।कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिस मोहम्मद ने बताया कि उनकी कंपनी ऐसे लोगों को कार खरीदने में मदद करेगी जो छह लाख रुपए तक की कार खरीदना चाहते हैं। इस योजना के तहत ग्राहक को कार की कीमत की 25 प्रतिशत राशि का डाउन पेमेंट करना होगा और शेष राशि पांच वर्षों में किस्तों में चुकाई जाएगी जिसमें पहले तीन वर्षों की किस्तें ड्रीमर्स मीडिया भुगतान भरेगी।
मोहम्मद ने बताया कि इस योजना के तहत खरीदी गई कार के बाहरी 60 प्रतिशत हिस्से पर उनकी कंपनी के ग्राहको का विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। इसके साथ ही कार को प्रति महीने 1500 किलोमीटर चलाने की बाध्यता भी होगी। कार पर विज्ञापन प्रकाशित करना अनिवार्य होगा।
नेताजी पर सख्त सुप्रीम कोर्ट, जुर्म किया...तो जाएगी कुर्सी
राजनीति का अपराधीकरण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि अगर सांसदों और विधायकों को किसी आपराधिक मामले में दो साल से ज्यादा और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत कोई भी सजा दी जाती है, तो उनकी सदस्यता खत्म कर दी जाएगी। इसके लिए अदालत ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा-8 (4) को निरस्त कर दिया है।
दयालु अम्मल: एम्स को बोर्ड गठित करने का निर्देश
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को एम्स के निदेशक को निर्देश दिया कि वह एक चिकित्सा बोर्ड गठित कर इस बात की जांच करवायें कि क्या द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्मल 2जी घोटाला मामले में विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष गवाह के रूप में बयान देने के लिए चिकित्सकीय तौर पर स्वस्थ्य हैं।न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णनन ने कहा कि चिकित्सा बोर्ड में एक न्यूरोलाजिस्ट सहित तीन चिकित्सक होंगे। इस बोर्ड का गठन एक हफ्ते के भीतर कर दिया जाये और उसके तीन हफ्ते के भीतर वह शीर्ष न्यायालय के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश कर दे।
हेमंत सोरेन होंगे झारखंड के 9वें मुख्यमंत्री
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन झारखंड के 9वें मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तथा अन्य छोटे दलों के विधायकों एवं निर्दलीय विधायकों के समर्थन से हेमंत ने मंगलवार को राज्यपाल सैयद अहमद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।झारखंड, नवंबर 2००० में बिहार से अलग होकर राज्य बना था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाबूलाल मरांडी राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे। बाद में उनकी जगह भाजपा के ही अर्जुन मुंडा ने ली।झामुमो के शिबू सोरेन तीसरे मुख्यमंत्री थे। लेकिन उन्होंने केवल आठ दिन बाद इस्तीफा दे दिया। इसके बाद भाजपा के अर्जुन मुंडा ने उनकी जगह ली।
कांग्रेस, झामुमो तथा राजद के समर्थन से निर्दलीय विधायक मधु कोड़ा सितंबर 2006 में राज्य के पांचवें मुख्यमंत्री बने। अगस्त 2008 में शिबू सोरेन राज्य के छठे मुख्यमंत्री बने। उन्होंने दिसंबर 2009 में फिर शपथ ली।
अर्जुन मुंडा सितंबर 2010 में राज्य के आठवें मुख्यमंत्री बने। अब हेमंत सोरेन राज्य के नौवें मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।
विश्वनाथ को डाक्ट्रेट की मानद उपाधि
अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ को बेंगलूर विश्वविद्यालय भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिये डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित करेगा।
आयरलैंड ने 2015 विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया
आयरलैंड ने एम्सटेलवीन में खेले गए विश्व क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप मैच में हॉलैंड को सनसनीखेज ड्रॉ पर रोककर लगातार तीसरी बार आईसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।
हॉकी इंडिया ने कौशिक को कोच बनाया
माइकल नोब्स को खराब प्रदर्शन के कारण बर्खास्त करने के दो दिन
बाद बुधवार को ओलंपियन महाराज कृष्ण कौशिक को भारतीय सीनियर पुरुष टीम का कोच बनाया
गया। मास्को ओलंपिक (1980) में आठवां और आखिरी स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम के
सदस्य रहे कौशिक हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस के सहयोगी होंगे। नए मुख्य
कोच की नियुक्ति तक ओल्टमेंस को पुरुष टीम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।