(Hindi) बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination) 12 July, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination)
12 जुलाई 2013
नोकिया ने 41 मेगापिक्सल का लूमिया स्मार्टफोन पेश किया
फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने गुरुवार को नया स्मार्टफोन लूमिया 1020 पेश किया। इस स्मार्टफोन में 41 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। कंपनी ने कहा है कि इस माडल से इमेजिंग में उसकी अग्रणी स्थिति और मजबूत हो सकेगी।
केंद्र की मंजूरी मिलते ही आरबीआई चलाएगा प्लास्टिक के नोट
रिजर्व बैंक के गवर्नर डी़ सुब्बाराव ने कहा कि देश में प्लास्टिक के नोट जारी करने के लिये हम सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। यह मंजूरी मिलने के बाद हम पहले 10 रुपए के नोट किसी विदेशी प्रेस में छपवाकर इनका आयात करेंगे। अगर यह योजना सफल रही, तो हम स्वदेश में भी प्लास्टिक के नोट छापना शुरू कर देंगे।
इराक देगा भारत को तीन तेल क्षेत्र: मोइली
इराक ने तीन तेल क्षेत्र सीधे तौर पर भारत को देने की पेशकश की है। साथ ही 2000 से लंबित तेल ब्लाक पर बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है। इन तेल क्षेत्रों में तेल अथवा गैस की खोज की जा चुकी है। इराक पहला खाड़ी देश है जिसने इस प्रकार की पेशकश की है।
पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि इराक ने मध्य फरात तेल फील्ड में किफिल, पश्चिमी किफिल तथा मेरजान नामांकन आधार पर भारतीय कंपनियों को देने की पेशकश की है। भारत को तेल की आपूर्ति करने के मामले में सउदी अरब के बाद इराक दूसरे स्थान पर है।
लैंड रोवर की जून में बिक्री 7 प्रतिशत बढ़ी
जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की जून माह की वैश्विक बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 33,739 इकाई रही है। इस कंपनी का स्वामित्व टाटा मोटर्स के पास है। जेएलआर के बयान में कहा गया है कि कंपनी ने जून में 6,574 जगुआर वाहन बेचे, जो जून, 2012 की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक है।
तेलंगाना पर कांग्रेस की अहम बैठक आज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी कोर समूह की एक अहम बैठक में आज दोनों विकल्पों को खुला रखते हुए तेलंगाना मुद्दे पर चर्चा होगी, क्योंकि इस पर फैसले को और अधिक टाला नहीं जा सकता।
आयरलैंड ने जीवन रक्षक गर्भपात की दी अनुमति
पिछले वर्ष एक भारतीय दंत चिकित्सक की गर्भपात की वजह से हुई मौत से मचे हंगामे के बाद आइरिश सांसदों ने देश के नए अभूतपूर्व कानून के पक्ष में मतदान किया है, जिसमें कुछ सीमित मामलों में गर्भपात की अनुमति दे दी है।रधानमंत्री ऐडा केनी और उनकी गठबंधन सरकार ने गर्भावस्था में जीवन की सुरक्षा के आशय वाला विधेयक पेश किया, जिसमें केवल उन्हीं मामलों में गर्भपात की अनुमति दी गई है, जहां गर्भ की वजह से जननी के जीवन पर खतरा हो या वह आत्मघाती हो।
कुडनकुलम को मिली बिजली उत्पादन की अनुमति!
तमिलनाडु में काफी देरी झेल चुके कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र को गुरुवार को परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) से नियंत्रित परमाणु विखंडन प्रक्रिया शुरू करने की स्वीकृति मिल गयी, जो बिजली उत्पादन की दिशा में एक अगला कदम है।केएनपीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फस्र्ट एप्रोच टू क्रिटिकैलिटी की अनुमति मिलने के बाद इस विवादास्पद भारतीय रूस संयुक्त परियोजना में कुछ आतंरिक औपचारिकताएं पूरी की जानी हैं और करीब डेढ़ माह में बिजली उत्पादन शुरू हो जाने की संभावना है।
धौनी ने श्रीलंका को किया चित्त, टीम इंडिया फिर हिट
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की लाजवाब पारी के दम भारत ने गुरुवार को हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को एक विकेट से हराकर ट्राई सीरीज जीत ली है।वेस्टइंडीज में गुरुवार को समाप्त त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ भारत ने जीती और उसके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। भुवनेश्वर को पुरस्कार के तौर पर पोलारिस कार मिली।भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को ‘मोस्ट ट्रस्टेड प्लेअर’ का पुरस्कार मिला, जबकि अपनी 45 रनों की नायाब पारी के लिए धौनी को फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अदालत ने खेल मंत्रालय को नोटिस जारी किया
मद्रास हाई कोर्ट ने चेन्नई के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर श्रीनिवास राघवन की याचिका पर केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्रालय, तमिलनाडु के भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय ओलंपिक संघ को नोटिस जारी किये।
राघवन ने चंडीगढ के पी वी राठी, चेन्नई के पी प्रभु और गुड़गांव के कुलविंदर सिंह पर राष्ट्रीय स्तर के जाली सर्टिफिकेट जारी करने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी मांग की है कि उनके द्वारा जारी सर्टिफिकेटों को अवैध करार दिया जाये।
आईओए ने बैठक स्थगित की
भारतीय ओलंपिक संघ ने ओलंपिक में लौटने के लिए आईओसी के निर्देशों के अनुरूप अपने संविधान में संशोधन करने के लिए 25 अगस्त को अपनी विशेष आम सभा की बैठक बुलाने का फैसला किया। आईओए की आज यहां बैठक महज आधे घंटे तक चल पायी और इसे स्थगित कर दिया गया। आईओए ने 22 सितंबर को चुनाव कराने का फैसला भी किया।निलंबित आईओए के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आज विशेष आम सभा की बैठक की अध्यक्षता की और नयी तिथि का फैसला करने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। चौटाला ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि आईओए के 180 में से 120 सदस्यों और तथा 30 एनएसएफ और राज्य ओलंपिक संघों ने बैठक में भाग लिया। संविधान में संशोधन के लिये 25 अगस्त को बैठक करने का सर्वसम्मत फैसला किया गया |