बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 14 फरवरी, 2014
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
14 फरवरी, 2014
सेबी: कॉरपोरेट गवर्नेंस के नियम किए सख्त
-
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कॉरपोरेट गवर्नेंस के नियम किए और सख्त। आज सेबी ने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पर नए नियम जारी किए हैं। इनके मुताबिक कोई भी व्यक्ति 7 से ज्यादा लिस्टेड कंपनी में नहीं रहेगा।
-
यही नहीं बोर्ड में कम से कम एक महिला को भी रखना होगा जरूरी होगी। नए नियमों के मुताबिक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर को स्टॉक ऑप्शन नहीं मिलेगा। इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की सैलरी में पारदर्शिता लाना जरूरी है।
-
सेबी के मुताबिक व्होलटाइम डायरेक्टर सिर्फ 3 कंपनी में रह सकते हैं। इंडिपेंडेंट डायरेक्टर का कार्यकाल सिर्फ 2 बार के लिए होगा। हर कंपनी व्हिसल ब्लोअर मैकेनिज्म जरूरी होगा।
वर्चुअल करेंसी पर नजर रख रहा है रिजर्व बैंक
-
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का कहना है कि वह वर्चुअल करेंसी के बढते प्रयोग पर नजदीकी नजर रखे हुए है और जल्द ही इसके बारे में अपनी राय रखेगी।
-
आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने नासकाम इंडिया लीडरशिप फोरम में कहा कि केंद्रीय बैंक ने बिटक्वाइन का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों और निवेशकों के लिए सुरक्षा संबंधी कुछ परामर्श जारी किए हैं, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि भविष्य में वर्चुअल करेंसी को लेकर आरबीआई का क्या रूख रहेगा।
-
पिछले साल दिसंबर में बैंक ने वर्चुअल करेंसी के इस्तेमाल करने वालों को वैधानिक, प्रायोगिक, वित्तीय और सुरक्षात्मक जोखिमों के बारे में सावधान किया था। गत मंगलवार को केंद्र सरकार ने भी वर्चुअल करेंसी के निर्माण, व्यापार और प्रयोग को अवैधानिक बताया और कहा कि केंद्रीय बैंक ने ऎसी किसी करेंसी को मान्यता नहीं दी है।
जनवरी में होलसेल महंगाई दर घटकर 5.05%
- सरकार को होलसेल महंगाई के मोर्चे पर भी राहत मिली है। जनवरी में होलसेल महंगाई दर घटकर 5.05 फीसदी पर आ गई है। वहीं दिसंबर में होलसेल महंगाई दर 6.2 फीसदी पर थी।
- इससे पहले महीने दर महीने आधार पर जनवरी में रिटेल महंगाई दर का आंकड़ा 9.87 फीसदी से घटकर 8.79 फीसदी पर आया था।
लोकसभा चुनाव की वजह से भारत नहीं साउथ अफ़्रीका में होगा IPL-7!
-
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 7 आगामी आम चुनावों की वजह से सुरक्षा चिंताओं के कारण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा सकता है. आईपीएल अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने कहा, हम कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं
-
हम गृह मंत्रालय और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से बैठक कर रहे हैं ताकि हम भारत में आईपीएल कराने की संभावित तारीख जान सकें. हम भारत में मैच आयोजित कराने के इच्छुक हैं. अगर ऐसा नहीं होगा तो दक्षिण अफ्रीका को तरजीह दी जायेगी.
दोहा में उलटफेर की शिकार हुईं ली ना
- पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार जीत दर्ज करने वाली शीर्ष वरीय ली ना को कतर ओपन के तीसरे राउंड में क्वालीफायर से उलटफेर का सामना करना पड़ा।
- चीन की इस खिलाड़ी को चेक गणराज्य की रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर रहने वाली पेत्रा सेतकोवस्का से दो घंटे 46 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 6-2, 4-6 से हार मिली।