बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 14 September, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

14 सितंबर 2013

कंपनी जो बोलती है वो देती नहीं, जाने सीटीसी की अनछुपी बातें

नौकरी शुरू करने से पहले कंपनी आपको और आप कंपनी से एक ही बात पुछते हैं। हमारी सीटीसी (कॉस्ट टू कंपनी) कितनी होगी। हालांकि, काम करने के एक माह बात जब आप अपना अकाउंट चेक करते हैं तो उसमें कुछ और ही मिलता है। कैंपस प्लेसमेंट में अकसर देखा जाता है कि विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा पैकेज की मांग करते हैं। उनको लगता है कि जितना ज्यादा पैकेज होगा उतनी ज्यादा मासिक वेतन भी होगा। लोग पैकेज को 12 माह से भाग कर लेते हैं।

फोर्ड वापस लेगी 1.66 लाख कारें

अमेरिकी कंपनी फोर्ड भारत में अपनी एक लाख 66 हजार 21 कारें वापस लेगी। इनमें एक लाख नौ हजार 469 हैचबैक फिगो और 22 हजार 453 सेडान क्लासिक शामिल हैं। देश में यह किसी भी कंपनी की ओर से वापस ली जाने वाली सबसे ज्यादा कारों की घोषणा है। इनके स्टियरिंग और रियर सस्पेंशन में गड़बड़ी के चलते इन्हें वापस लिया जा रहा है।

कंपनी की ये कारें जनवरी 2010 से जून 2012 के बीच बनाई गई हैं। फोर्ड इंडिया ने कहा है कि कंपनी ने अपने स्वप्रेरित फील्ड सर्विस एक्शन (एफएसए) को रफ्तार दी है। इसी के तहत रियर ट्विस्ट बीम (आरटीबी) और स्टियरिंग में संभावित गड़बड़ी की जांच के लिए कारों को वापस मंगाया जाएगा। इसमें खराबी पाए जाने पर इसे दूर किया जाएगा। कंपनी यह सेवाएं अपने डीलरों के जरिये उपलब्ध कराएगी। इन गड़बड़ियों के कारण कंपनी को किसी दुर्घटना या नुकसान की शिकायत नहीं मिली है। पिछले साल अगस्त में भी कंपनी ने 1.28 लाख फिगो और क्लासिक कारें वापस मंगाई थीं।

एफआइआइ बिना नीलामी बांड में कर सकेंगे निवेश

बाजार नियामक सेबी ने विदेशी पू्जी का प्रवाह बढ़ाने के लिए सरकारी कर्ज प्रतिभूतियों (बांड) में विदेशी निवेश के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) को नीलामी के बिना भी बांड में निवेश की इजाजत दी गई है।

एफआइआइ के डेट एलोकेशन नियमों में बदलाव करते हुए सेबी ने कहा है कि ये निवेशक बिना किसी पाबंदी के सरकारी बांड की खरीद तब तक कर सकेंगे, जब तक प्रतिभूतियों में कुल निवेश 90 फीसद न हो जाए। सेबी ने शुक्रवार को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि प्रतिभूतियों में 90 फीसद निवेश होने पर बाकी प्रतिभूतियों के आवंटन के लिए नीलामी शुरू की जाएगी।

अब तक एफआइआइ और क्यूएफआइ को बांड में निवेश के लिए सेबी की ओर से की जाने वाली नीलामी में हिस्सा लेना पड़ता था। नियमों में यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। सेबी ने कहा कि सरकारी कर्ज प्रतिभूतियों में एफआइआइ के निवेश पर री-इन्वेस्टमेंट सुविधा और इससे जुड़े प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है। नियमों में इस बदलाव से विदेशी निवेशकों के लिए भारत में निवेश बढ़ाना और निवेश संबंधी फैसले लेना काफी आसान हो जाएगा।

पीएमईएसी ने घटाया विकास दर अनुमान

अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार में राजकोषीय और चालू खाते का घाटा अभी भी सरकार के लिए परेशानी का सबब हैं। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) ने इन्हें चुनौतियां मानते हुए साल 2013-14 के लिए विकास दर अनुमान घटा दिया है। परिषद का मानना है कि इस अवधि में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 5.3 फीसद पर सिमट सकती है। इससे पहले पीएमईएसी ने 6.4 फीसद की दर से अर्थव्यवस्था के बढ़ने का अनुमान लगाया था।

परिषद ने सरकार को तेल सब्सिडी घटाने के साथ साथ सार्वजनिक खर्चो पर निगाह रखने की सलाह भी दी है। पीएमईएसी के चेयरमैन सी रंगराजन ने शुक्रवार को साल 2013-14 के आर्थिक परिदृश्य पर रिपोर्ट जारी की। रंगराजन ने अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के उपाय भी अपनी रिपोर्ट में सुझाए हैं। उनके मुताबिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों को सरल बनाने, कोयले के उत्पादन में वृद्धि और स्थिर टैक्स नीति से मध्यम और लंबी अवधि में विकास दर को बढ़ाया जा सकता है।

रंगराजन के मुताबिक रुपये की विनिमय दर में आए उतार चढ़ाव ने अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया को बाधित किया है। परिषद से पूर्व रिजर्व बैंक भी आर्थिक विकास की दर को 5.7 फीसद से घटाकर 5.5 फीसद कर चुका है। 2012-13 में आर्थिक विकास की दर पांच फीसद रही थी। रंगराजन ने चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के लिए चालू खाते के घाटे को सबसे बड़ी चिंता बताया है। हालांकि, चालू वित्त वर्ष में सरकार को उम्मीद है कि यह 70 अरब डॉलर या जीडीपी के 3.8 फीसद तक नीचे आ जाएगा। बीते वित्त वर्ष में चालू खाते का घाटा 88.2 अरब डॉलर रहा था जो जीडीपी का 4.8 फीसद था।

आद्रिया एयर से गठजोड़ में जुटी एयर इंडिया

विदेशों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए एयर इंडिया जहां स्टार एलायंस से गठजोड़ के लिए नए सिरे से प्रयास कर रही है, वहीं छोटे-छोटे देशों की एयरलाइनों के साथ द्विपक्षीय करार की कोशिशों में भी जुटी है। इस सिलसिले में इन दिनों स्लोवेनिया की एयरलाइन आद्रिया के साथ उसकी बातचीत चल रही है।

एयर इंडिया के सीएमडी रोहित नंदन के यूरोप दौरे का प्रमुख एजेंडा आद्रिया से बातचीत का है। नंदन इन दिनों स्लावेनिया के शहर लुबजाना में हैं। एयर इंडिया द्विपक्षीय करार के लिए लगातार विभिन्न देशों की एयरलाइनों के साथ संपर्क बढ़ा रही है। स्टार एलायंस के साथ भी उसकी बातचीत चल रही है। एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय के बाद स्टार एलायंस से अलग हुई एयर इंडिया इसमें शामिल होने के लिए लंबे अरसे से प्रयास कर रही है। मगर खराब माली हालत के कारण उसे इसमें अब तक कामयाबी नहीं मिली है। यह दुनिया भर के 195 देशों के 1328 शहरों के बीच हवाई संपर्क स्थापित कराने वाला एयरलाइन उद्योग का सबसे बड़ा संगठन है। जिन देशों को एयर इंडिया की उड़ानें सबसे ज्यादा होती हैं उनकी एयरलाइनें मुख्यत: स्टार एलायंस से जुड़ी हैं।

कैंसिलेशन फीस घटाएंगी एयरलाइनें

देश की तमाम एयरलाइनें टिकट रद कराने के लिए लिए जाने वाले शुल्क को कम करेंगी। यही नहीं, वे यात्रा की तारीख बदलने के लिए वसूले जाने वाले अतिरिक्त चार्ज को घटाने पर भी राजी हो गई हैं।
एयरलाइन प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को विमानन मंत्रालय के अधिकारियों की हुई बैठक में यह फैसला हुआ। विमानन सचिव केएन श्रीवास्तव ने बताया कि एयरलाइनें टिकट रद करने के नाम पर काफी तगड़ा शुल्क वसूल रही हैं। पिछले दिनों कुछ एयरलाइनों ने कैंसिलेशन शुल्क को बढ़ाकर 1500 रुपये तक कर दिया है। इससे यात्री परेशान हैं। सभी एयरलाइनों से कैंसिलेशन शुल्क कम करने को कहा गया, जिस पर विचार करने को वे तैयार हो गई हैं। इसके अलावा टिकट पर यात्रा की तारीख बदलने के लिए भी भारी शुल्क वसूलने की शिकायतें मिली हैं। इसमें कमी के लिए भी एयरलाइनें तैयार हो गई हैं। वे जल्द ही इनमें कमी का एक फार्मूला लेकर उपस्थित होंगी। उन्होंने बताया कि एयरलाइनों से उन राज्यों के छोटे व मझोले शहरों के लिए उड़ानें बढ़ाने को कहा गया है जिन्होंने हाल में एटीएफ पर वैट की दरें घटाई हैं।
बैठक में एयरपोर्ट से संबंधित यात्रियों की शिकायतें दूर करने के लिए ओंबुड्समैन नियुक्त करने और एयरक्राफ्ट लीजिंग कंपनियों के हित संरक्षण के लिए एयरक्राफ्ट रूल्स में बदलाव करने का निर्णय भी लिया गया। श्रीवास्तव के अनुसार हवाई अड्डों पर वसूले जाने वाले शुल्कों और सुविधाओं को लेकर काफी शिकायतें मिल रही हैं। लिहाजा, सबसे पहले दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट के लिए ओंबुड्समैन नियुक्त किए जाएंगे। इनके अनुभव के आधार पर बाद में अन्य हवाई अड्डों के लिए भी इनकी नियुक्ति होगी।

एयरलाइन प्रतिनिधियों ने लीज पर विमान लेने में आ रही दिक्कतों का मुद्दा भी उठाया। यह समस्या किंगफिशर के बंद होने से पैदा हुई है। वह लीज पर लिए विमानों का लीज रेंट अदा करने या विमान लौटाने में नाकाम रही। इस वजह से लीजिंग कंपनियों को कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ा। अब लीजिंग कंपनियां भारतीय एयरलाइनों को विमान लीज पर देने के लिए काफी कड़ी शर्ते रख रही हैं। इसलिए सरकार ने केपटाउन समझौते के तहत 1934 के एयरक्राफ्ट एक्ट एवं रूल्स में परिवर्तन कर लीजिंग कंपनियों को गारंटी देने का निर्णय किया है।

पंकज आडवाणी बने चैंपियन

आठ बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने रूपेश शाह की कड़ी चुनौती से उबरते हुए अहमदाबाद में फाइनल में 3-2 की जीत के साथ पीएसपीबी स्नूकर एंव बिलिय‌र्ड्स चैंपियनशिप जीत ली।

फीफा रैंकिंग में भारत 155वें नंबर पर

सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में हार के बाद भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की ताजा रैंकिंग में दस पायदान खिसक कर 155वें नंबर पर पहुंच गई है। भारत के 143 अंक हैं। वहीं सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली अफगानिस्तान की टीम ने रैंकिंग में सात पायदान की छलांग लगाते हुए 132वां स्थान हासिल कर लिया है।

2016 ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम होगी मजबूत दावेदार: ओल्टमैंस

हाल में एशिया कप में रजत पदक से भारत ने लगभग अगले साल हॉकी विश्व कप में जगह सुनिश्चित कर ली है। टीम के हाई परफार्मेस निदेशक रोलेंट ओल्टमैंस को लगता है कि 2016 ओलंपिक में टीम मजबूत दावेदार होगी।

भारत हाल में मलेशिया के इपोह में एशिया कप के फाइनल में कड़े मुकाबले में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया से 2-3 से हार गया था, लेकिन हार के बावजूद सरदार सिंह की अगुआई वाली टीम ने अगले साल के विश्व कप में जगह लगभग सुनिश्चित कर ली थी। भारत को अब अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआइएच) से अधिकारिक पुष्टि के लिए नवंबर तक इंतजार करना होगा।

लांस आर्मस्ट्रांग ने लौटाया ओलंपिक पदक

आर्मस्ट्रांग ने 2000 सिडनी ओलंपिक में पदक जीता था। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) ने 'रोड टाइम ट्रायल' में आर्मस्ट्रांग द्वारा जीते गए इस पदक को वापस करने के लिए कहा था। आर्मस्ट्रांग ने ट्वीट किया कि उन्होंने इसे वापस कर दिया है। बाद में अमेरिकी ओलंपिक समिति के प्रवक्ता ने उनके पदक लौटाने की पुष्टि की। आर्मस्ट्रांग के ट्वीट में पदक की फोटो और नीले रंग का रिबन संदेश के साथ लगा हुआ था, जिसमें लिखा था '2000 ओलंपिक का कांस्य पदक अब अमेरिकी ओलंपिक के पास है और वह जल्द ही स्विट्जरलैंड पहुंच जाएगा।' आइओसी ने कहा था कि वह आर्मस्ट्रांग के कांस्य पदक को किसी अन्य को नहीं देंगे। इससे स्पेनिश राइडर अब्राहम ओलानो मानजानो को यह कांस्य पदक नहीं मिलेगा जो 2000 ओलंपिक में इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे थे।

भारत आएगी फीफा विश्व कप ट्रॉफी

फीफा विश्व कप ट्रॉफी को इस साल दिसंबर में भारत लाया जाएगा। यह दूसरा मौका है जब फुटबॉल विश्व कप ट्रॉफी भारत आएगी, इससे पहले 2010 के शुरू में इसे यहां लाया गया था। कोलकाता शहर 22 से 24 दिसंबर तक इसकी मेजबानी करेगा।