बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 15 August, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
15 अगस्त 2013
निर्यात प्रोत्साहन के लिए बदले एसईजेड नियम
निर्यात की रफ्तार बढ़ाने को रियायतों के साथ सरकार विशेष आर्थिक जोन (एसईजेड) में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए भी कदम उठा रही है। अब तक अर्थव्यवस्था में अपना मजबूत स्थान बना पाने में नाकाम रहे एसईजेड के नियमों को सरकार ने और लचीला बना दिया है। इसके लिए न केवल एसईजेड के आकार की न्यूनतम सीमा को घटाया है, बल्कि निर्माण क्षेत्र की सीमा में भी रियायत दी है।
घाटे में आई एचसीएल इन्फोसिस्टम्स
आइटी हार्डवेयर सॉल्यूशन कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स को अप्रैल-जून में एकल आधार पर 40.25 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 2.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। लागत बढ़ने और हार्डवेयर कारोबार में नुकसान की वजह से कंपनी घाटे में आ गई है। इस दौरान बिक्री भी 22.7 फीसद घटकर 1,969.84 करोड़ रुपये रह गई है।
डिफॉल्टरों से वसूली को सेबी ने कसी कमर
पूंजी बाजार नियामक सेबी को जुर्माने की रकम नहीं चुकाने वाले 1,300 से ज्यादा डिफॉल्टरों की लुका-छिपी का खेल अब जल्द खत्म होने वाला है। इनसे रकम की वसूली के लिए सेबी अब अपनी नई शक्तियों का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है। इन पर पिछले 13 सालों में लगाया गया जुर्माना करीब 120 करोड़ रुपये बकाया है। सरकार ने हाल ही में सेबी को जालसाजों के बैंक खाते और अन्य संपत्तियां जब्त करने के साथ-साथ उनकी गिरफ्तारी के आदेश देने के भी अधिकार दिए हैं।
ज्यादातर डिफॉल्टरों पर जुर्माने की रकम केवल कुछ लाख रुपयों में है। कुछ तो सेबी को 15,000 रुपये तक की छोटी रकम भी चुकाने से इन्कार कर चुके हैं। ऐसे 1,337 व्यक्तियों और कंपनियों से सेबी को वसूली करनी है। इन पर शेयर बाजार में गड़बड़ी करने, भेदिया कारोबार और अन्य मामलों में जुर्माना ठोका गया है। बकायेदारों में कंपनियां, ब्रोकर, मर्चेट बैंकर और अन्य लोग शामिल हैं। अब तक वसूली के लिए नियामक को लंबी कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती थी। मगर अब उसे ऐसे डिफॉल्टरों पर शिकंजा कसने के अधिकार सेबी को मिल गए हैं।
पिछले महीने सरकार की ओर से जारी अध्यादेश में सेबी अधिकारियों को जुर्माने की वसूली के लिए स्थानीय अधिकारियों की मदद लेने का अधिकार दिया गया है। अब जुर्माने की रकम चुकाने में असफल रहने वाले लोगों या कंपनियों के खिलाफ सेबी इन अधिकारों का इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा गलत तरीकों से कमाए गए लाभ को वापस कराने का अधिकार भी दिया गया है। प्रतिभूति कानूनों से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट भी स्थापित किए जाएंगे।
सेबी चेयरमैन यूके सिन्हा ने हाल ही में कहा था कि नियामक जुर्माने की बकाया रकम की वसूली के लिए जल्दी ही अपने नए अधिकारों का इस्तेमाल करेगा और प्रभावित हुए निवेशकों को रकम वापस दिलाएगा। बीते वित्त वर्ष में सेबी ने जुर्माना नहीं भरने वाले 698 लोगों और कंपनियां पर मुकदमे दर्ज कराये हैं। इसके अलावा नियामक अब तक निवेशकों से अवैध तरीके से धन जुटाने के मामलों में 553 मुकदमे दर्ज करा चुका है।
विश्व का पहला थ्रीडी प्रिंटर अंतरिक्ष भेजेगा नासा
विश्व के पहले शून्य गुरुत्व वाले थ्रीडी प्रिंटर को नासा अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है। इसकी मदद से जरूरत पड़ने पर अंतरिक्ष में ही जरूरी कलपुर्जे या उपकरण बनाए जा सकेंगे। इसे अगले वर्ष अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए भेजे जाने वाले आपूर्ति मिशन के साथ भेजा जाएगा।
नासा के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मिलकर यह प्रिंटर बना रही 'मेड इन स्पेस' कंपनी के शोधकर्ताओं ने बताया कि यह ऐसी पहली डिवाइस है जो पृथ्वी के बाहर उपकरण का निर्माण कर सकती है। शोधकर्ताओं ने दावा किया कि यह प्रिंटर शून्य गुरुत्वाकर्षण में उपकरण बनाने की क्षमता साबित कर देगा।