बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 16 December, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

16 दिसंबर, 2013

जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी में जर्मनी का छक्का, फ्रांस को हरा कर बना चैंपियन

  • गत चैंपियन जर्मनी ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब फिर जीत लिया है। उसने रविवार को फाइनल में फ्रांस को 5-2 से हराया। जर्मनी ने छठी बार यह खिताब जीता है। वह 1982, 1985, 1989, 1993३, 2009 में भी चैंपियन रह चुका है।
  • हॉलैंड को तीसरा स्थान

क्रैमनिक से हार आनंद लंदन शतरंज क्लासिक से बाहर

  • पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद क्वार्टर फाइनल में रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक से 0.5-1.5 से हारकर लंदन शतरंज क्लासिक से बाहर हो गए हैं।
  • क्वार्टर फाइनल तक के सफर तक शानदार फॉर्म दिखाने वाले आनंद सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद दूसरी बाजी हार गए जिसने उन्हें 1,50,000 यूरो इनामी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

समाजवादी मिशेल बैकेलेट अब फिर बनेंगी चिली की राष्ट्रपति

  • समाजवादी मिशेल बैकेलेट को चिली के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है और उनकी प्रतिद्वंद्वी ने उनकी जीत स्वीकार कर ली है। बैकेलेट वर्ष 2006 में चिली की पहली महिला राष्ट्रपति रह चुकी हैं।
  • 62 साल की बैकेलेट 11 मार्च को अपना पदभार ग्रहण करेंगी। वे कंजर्वेटिव अरबपति राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की जगह लेंगी।
  • 1.3 लाख से ज्यादा चिली निवासी कल मतदान करने के योग्य थे लेकिन इस साल के चुनाव में पहली बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान को ऐच्छिक रखा गया था।
  • इस देश में किसी भी अन्य लातिन अमेरिकी देश की तुलना में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय है।

लेयेन बनी जर्मनी की पहली महिला रक्षा मंत्री

  • जर्मनी में एंजेला मर्केल की नई गठबंधन सरकार उर्सुला वॉन डेर लेयेन को रक्षा मंत्री बनाएंगी.
  • जर्मनी की सरकार में पहली बार कोई महिला रक्षा मंत्री होगी.
  • मर्केल ने कहा कि उर्सुला वॉन डेर लेयेन रक्षा मंत्री बनेंगी. 55 वर्षीय लेयेन सात बच्चों की मां हैं और उनका काम सेना का आधुनिकीकरण होगा.

2014 में जॉब की भरमार, होगा तगड़ा सैलरी हाइक

  • वर्ष 2013 में निराशाजनक प्रवृत्ति के बाद अगले साल रोजगार बाजार में तेजी आने की उम्मीद है. विशेषज्ञों को विश्वास है कि नियुक्ति मोर्चे पर खराब दौर समाप्त हो सकता है और कर्मचारी 2014 में वेतन में कम-से-कम 10-12 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं.
  • वैश्विक वृहत आर्थिक स्थिति का प्रभाव और भारत में चुनाव या आर्थिक नरमी को लेकर चिंता के बावजूद अधिकतर विशेषज्ञों और मानव संसाधन के बारे में परामर्श देने वाली कंपनियों की एक राय है कि 2014 में नियुक्ति परिदृश्य बेहतर रहेगा.

'2-3 साल तक सकारात्मक वृद्धि का दौर'

  • नौकरी डॉट काम के कारोबार प्रमुख वी सुरेश ने कहा, ‘कुल मिलाकर यह लग रहा है कि रोजगार बाजार के लिये खराब दौर समाप्त हो गया है और हम ऐसे दौर में प्रवेश कर रहे है जो कम-से-कम अगले 2-3 साल तक सकारात्मक वृद्धि का दौर होगा.’ टीमलीज सर्विसेज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सह-संस्थापक संगीता लाला ने कहा, ‘2013 में मध्यम और वरिष्ठ स्तर पर नियुक्ति की गति धीमी रही और ज्यादातर केवल कमी भरने के लिए नियुक्तियां की गयीं.’ उन्होंने कहा कि लेकिन 2014 में स्थिति बेहतर दिखाई दे रही है. कइयों का मानना है कि चुनावों के बाद स्थिति बेहतर होगी.

लगातार दो हार के बाद जीती साइना

  • लगातार दो शिकस्त के बाद भारत की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शुक्रवार को यहां बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज बैडमिंटन फाइनल्स के ग्रूप बी के अपने अंतिम मैच में कोरिया की युन जू बेई को कड़े मुकाबले में हराया।

  • भारत की 23 वर्षीय साइना ने कुआलालंपुर बैडमिंटन स्टेडियम में एक घंटे चले मुकाबले में जू बेई को 21-11, 17-21, 21-13 से हराया। इससे पहले साइना को जपान की मिनात्सु मितानी और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की ली शुएरूई के हाथों अपने पहले दो ग्रूप बी मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें