बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 16 January, 2014

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

16 जनवरी, 2014

स्पेक्ट्रम की रेस में रिलायंस जियो, वोडाफोन-एयरटेल की हालत पतली

  • स्पेक्ट्रम ऑक्शन में बोली लगाने की होड़ में भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर के साथ रिलायंस जियो इंफोकॉम भी शामिल हो गई है।

  • नीलामी 3 फरवरी से शुरू होगी। रिलायंस जियो के इस दौड़ में शामिल होने से 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में एयरवेव्स के लिए मुकाबला कड़ा हो सकता है।

  • मामले की जानकारी रखने वालों ने बताया कि बोली लगाने वालों की कतार में रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा टेलीसर्विसेज और एयरसेल भी हैं। एक बयान में नॉर्वे की टेलीनॉर की इंडियन यूनिट टेलीविंग्स ने कहा कि उसने भी एप्लिकेशन जमा की है। अखिल भारतीय स्तर पर 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड और दिल्ली, मुंबई तथा कोलकाता सर्विस एरियाज में 900 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम की नीलामी में शामिल होने का एप्लिकेशन देने के लिए 15 जनवरी आखिरी तारीख थी।

चालू खाता घाटा 50 अरब डॉलर रहने की संभावना: चिदंबरम

  • मौजूदा कारोबारी वर्ष में वेंâद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि देश के चालू खाता घाटा (सीएडी) को ५० अरब डॉलर तक सीमित किया जाएगा।

  • चिदंबरम ने अंतर्राष्ट्रीय तेल एवं गैस सम्मेलन पेट्रोटेक-२०१४ के समापन भाषण में कहा कि चालू खाता घाटा को नियंत्रित करने की हमारी कोशिश का बेहतर नतीजा आया है। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मौजूदा कारोबारी वर्ष में चालू खाता घाटा करीब ५० अरब डॉलर रह सकता है।

  • देश के कुल निर्यात के मुकाबले आयात जितना अधिक होता है, उसे चालू खाता घाटा कहा जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चालू खाता घाटा ८८ अरब डॉलर के शिखर पर पहुंच गया था।

भारी गर्मी से ऑस्ट्रेलियाई ओपन रुका

  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों को टूर्नामेंट के तीसरे दिन भीषण गर्मी और करीब 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के कारण खेल रोकना पड़ा.
  • खेल रोके जाने से पहले खिलाड़ियों को अपने अपने सेट बाहरी कोर्ट पर पूरे करने पड़े जबकि सेंटर और दूसरे कोर्ट पर छतें ढक दी गई थी.
  • आयोजकों ने बयान में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भीषण गर्मी के दौरान लागू किये जाने वाले नियम प्रयोग में लाये गए. राड लावेर एरेना और हिसेंसे एरेना की छत बंद रहेगी. सभी बाहरी कोर्ट पर भावी सूचना तक खेल निलंबित रहेगा.’

हॉकी वर्ल्ड कप लीग: ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत, सेमीफाइनल में इंग्लैंड, हॉलैंड और NZ

  • हॉकी वर्ल्ड कप लीग के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को करारी शिकस्त दी। मौजूदा वर्ल्ड विजेता ने चैंपियन स्टाइल में खेलते हुए भारत को 7-2 के अंतर से धो डाला।

  • मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय टीम ने शुरुआती 15 मिनट तक बेहद आक्रामक खेल दिखाया और पहले 11 मिनट में ही दो गोल दाग दिए। लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी लय में लौटते हुए भारतीय टीम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

  • भारत ने छठे मिनट में वीरेंद्र लाकड़ा और 11वें मिनट में युवराज वाल्मीकि के गोल से भारत ने 2-0 की बढ़त ले ली थी। विश्व चैंपियन के खिलाफ मेजबानों के शुरुआती प्रदर्शन को देखते हुए ग्राउंड में मौजूद लगभग 3000 हजार दर्शक खुशी से झूम उठे।

  • शुक्रवार को मेजबान भारत का पांचवें से आठवें स्थान के लिए विश्व की नंबर एक टीम जर्मनी के साथ मुकाबला होगा, जबकि बेल्जियम की टीम अर्जेंटीना से भिड़ेगी।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें