(Hindi) बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination) 16 July, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination)

16 जुलाई 2013

जमैकन ओलंपियन रैंडल भी डोप टेस्ट में पॉजिटिव

एथलीट असाफा पावेल और शेरोन सिम्पसन के बाद ओलंपिक डिस्कस थ्रोअर एलिसन रैंडल महज दो दिनों में तीसरी जमैकन एथलीट बन गई हैं जिन्हें डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।वहीं, इतालवी पुलिस ने उस होटल में छापे मारकर अज्ञात पदार्थ बरामद किये हैं जहां जमैकाई फर्राटा धावक असाफा पावेल और शेरोन सिम्पसन डोपिंग में पॉजिटिव पाये जाने के बाद रह रहे थे। खिलाड़ियों और कनाडाई ट्रेनर क्रिस्टोफर शूरेब के कमरों की कल तलाशी ली गई, जिनके पास से ड्रग और मसल सप्लीमेंट बरामद हुए। उडाइन के पुलिस कप्तान अंतोनियो पिसापिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी स्पष्ट नहीं है कि ये ड्रग और मसल सप्लीमेंट वैध हैं या अवैध। उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और कोई जांच के दायरे में नहीं है।

स्‍पॉट फिक्सिंग केस में गवाह बने द्रविड़

आईपील स्पॉट फिक्सिंग केस में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ गवाह बन गए हैं। द्रविड़ का बयान भी दिल्ली पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि वे एस श्रीसंथ, अंकित चव्‍हाण और अजीत चंदीला के बर्ताव से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

क्रिकेट को शीर्ष खेल के तौर पर स्थापित करेगा एशेज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड का कहना है कि ट्रेंटब्रिज मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद लोगों ने जिस तरह की प्रतिक्रिया जाहिर की, उसे देखते हुए लगता है कि एशेज क्रिकेट को एक बार फिर से देश के शीर्ष खेल के तौर पर स्थापित करेगा।जीईएम और फॉक्स स्पोर्ट्स के चैनलों पर 93.5 लाख लोगों ने पहले टेस्ट मैच को देखा। दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल औसत रूप से 720,000 लोगों ने देखा। यह सेकेंड्री डिजिटल प्लेफार्म के लिहाज से एक रिकॉर्ड है। सीए की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक 2011-12 सत्र में क्रिकेट देश का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खेल था। इसके बाद एएफएल और सॉकर का स्थान था।

जिम्बाब्वे के खिलाफ कभी कप्तानी नहीं की है धौनी ने

महेंद्र सिंह धौनी को भारत का सबसे सफल कप्तान माना जाता है, लेकिन टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने का सौरव गांगुली का रिकार्ड शायद वह कभी नहीं तोड़ पाएंगे।

पहले मुकाबले में इंग्लैंड की रोमांचक जीत

तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन और विवादास्पद डीआरएस ने ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इंग्लैंड ने तनाव भरे क्षणों से गुजरने के बाद पहले टेस्ट क्रिकेट मैच को 14 रन से जीत कर एशेज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

रुपए में सुधार के लिए आरबीआई ने उठाए कदम

पिछले कुछ सप्ताह से डॉलर के मुकाबले रुपया में आई गिरावट को थामने के लिए रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए उधारी दरें बढ़ाने सहित कई उपायों की सोमवार को घोषणा की। आरबीआई ने सोमवार को बैंक दर 2 प्रतिशत अंक बढ़ाकर 10.25 प्रतिशत कर दी।

आरबीआई द्वारा यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कुछ ही घंटे पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने वित्त मंत्री पी़ चिदंबरम से मुलाकात की और रुपए में गिरावट के मुद्दे पर उनसे चर्चा कीबैंक ने इसके साथ ही खुले बाजार के अपने संचालन के तहत 18 जुलाई को 12,000 करोड़ रुपए मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियां बेचने का भी फैसला किया है।केंद्रीय बैंक ने डॉलर रुपए की विनिमय दर में स्थिरता लाने के लिए तत्काल प्रभाव से बैंकों की सीमांत स्थायी सुविधा को रेपो दर की तुलना में 3 प्रतिशत बढ़ाकर 10.25 प्रतिशत कर दिया। इस लिहाज से बैंक दर भी तुरंत प्रभाव से 10.25 प्रतिशत हो गई है।

आरजीपीएल को शहडोल-फूलपुर पाइपलाइन के लिए लाइसेंस मिला

रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी रिलायंस गैस पाइपलाइन लिमिटेड (आरजीपीएल) को मध्यप्रदेश के सोहागपुर ब्लॉक में कोयला खान से निकलने वाली गैस के परिवहन के लिए 312 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का लाइसेंस मिला है।फूलपुर में इस गैस को सार्वजनिक क्षेत्र की गेल इंडिया लिमिटेड की मुख्य पाइपलाइन हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर से जोड़ दिया जाएगा। यहां से गैस किसी भी उपभोक्ता तक पहुंच सकती है।

निसान का डटसन ब्रांड, कीमत चार लाख से कम

जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी निसान ने आज अपने ब्रांड डटसन को नई तैयारी के साथ वैश्विक बाजार में उतारने की घोषणा की। कंपनी ने कहा है कि डटसन ब्रांड की हैचबैक कार डटसन गो की कीमत चार लाख रुपये से कम होगी।