बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 17 August, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

17 अगस्त 2013

आर्थिक मंदी की चपेट में नहीं आएगा भारत: मनमोहन सिंह

भारतीय बाजार को शेयर बाजार, रुपया और सोने ने बुरी तरह से हिला कर रख दिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री का देशवासियों को संबोधित करना भी अनिवार्य है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश का 1991 जैसी मंदी में वापस लौटने का कोई सवाल ही नहीं है। साथ ही, भारतीय अर्थव्यवस्था के वैश्विकरण को उलटा नहीं किया जा सकता है।

गौरतलब है कि भारी बिकवाली के कारण सेंसेक्स में चार फीसदी गिरावट को अमेरिकी आंकड़े की प्रतिक्रिया करार देते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने निवेशकों से धैर्य बरतने की अपील की। चिदंबरम ने बाजार में भारी बिकवाली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि यह धैर्य बरतने का समय है। यह परिवर्तन का समय है। और अगले सप्ताह क्या होता है यह देखते हैं।

घरेलू फार्मा कंपनियों को बचाने के उपाय जल्द

भारतीय दवा कंपनियों को विदेशी अधिग्रहण से बचाने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश [एफडीआइ] नियमों में जल्दी ही बदलाव किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में संबंधित मंत्रियों के साथ हुई बैठक में यह तय किया गया है। इस दौरान यह भी तय किया गया कि पहले के प्रस्तावों को मौजूदा नियमों के मुताबिक ही मंजूरी दी जाएगी।

इस संबंध में शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक के बाद वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि कैंसर की दवाओं और विभिन्न टीकों आदि को लेकर चिंता जताई जा रही है। इस संबंध में लोगों की जरूरत का हर हाल में ध्यान रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अब तक एफडीआइ के जो प्रस्ताव आए हैं, उन्हें मौजूदा नीति के तहत ही मंजूरी दी जाएगी।

टाटा डोकोमो का धमाकेदार ऑफर! ब्रॉडबैंड के साथ टैबलेट मुफ्त

इंटरनेट उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए टाटा डोकोमो ने नया प्लान पेश किया है। इसके तहत ब्रॉडबैंड का सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 5,000 रुपये से 40 हजार रुपये तक टैबलेट मुफ्त दिया जाएगा। यह विशेष ऑफर 30 सितंबर, 2013 तक के लिए है। यानी इस समय तक प्लान लेने वालों को ही यह सुविधा मिलेगी।

कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस प्लान की शुरुआती कीमत 1,099 रुपये मासिक है। इसके तहत पांच हजार रुपये वाला टैबलेट मुफ्त मिलेगा। वहीं, 100 एमबीपीएस स्पीड वाला प्लान लेने पर 40 हजार रुपये का टैबलेट दिया जाएगा। इसके लिए मासिक सब्सक्रिप्शन फीस 6,666 रुपये है। टाटा डोकोमो के प्रेसीडेंट [एसएमई कारोबार] प्रतीक पाशिने के मुताबिक व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए ज्यादा स्पीड वाले ब्रॉडबैंड की मांग में तेजी आई है। इसे देखते हुए कंपनी ने इस ओर ध्यान केंद्रित किया है।

भारत ने ट्रिलियन डॉलर क्लब को कहा अलविदा

चौतरफा मंदी की मार झेल रहा भारत ट्रिलियन डॉलर (एक हजार अरब डॉलर) क्लब से बाहर हो गया। बाजार की कुल पूंजी 985 अरब डॉलर रह गई। सभी सूचीबद्ध कंपनियों का कुल पूंजीकरण 60 लाख 73 हजार 881.22 करोड़ रुपये रह गया है।

भारत के बाहर होने से इस क्लब में अब दुनिया के 13 शेयर बाजार ही रह गए हैं। 20 ट्रिलियन डॉलर की पूंजी के साथ अमेरिका सूची में पहले नंबर पर है। पहली बार जून 2007 में भारत इस क्लब में

शामिल हुआ था। मगर ग्लोबल मंदी के कारण सितंबर 2008 में बाहर हो गया था। मई 2009 में यह फिर इसमें शुमार हो गया।

इस क्लब के अन्य सदस्यों में ब्रिटेन, जापान, चीन, कनाडा, हांगकांग, जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और ब्राजील शामिल हैं।

इंग्लैंड को बड़ा झटका, चोटिल ब्रेसनन सीजन के लिए बाहर

एशेज में अपनी जीत से गदगद इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर है। उनके तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर टिम ब्रेसनन पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से बाकी बची एशेज सीरीज और आगे के अंतरराष्ट्रीय सीजन से बाहर ही रहेंगे।

छह वर्ष बाद घरेलू क्रिकेट में अजय जडेजा की शानदार वापसी

भारत के पूर्व खिलाड़ी और हरियाणा के कप्तान अजय जडेजा ने छह साल बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी टीम को हैदराबाद के खिलाफ 62 रन से शानदार जीत दिलाई।

एक ऐसा खिलाड़ी जिसके लिए लड़ रहे हैं दो देश

सिडनी में जन्में 24 वर्षीय सैम रॉबसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसके लिए क्रिकेट इतिहास के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया रस्साकशी में जुटे हैं। जी हां, एक तरफ तो दोनों देश एशेज में एक-दूसरे को पीटने की ख्वाइश लिए मैदान पर जंग कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों के बोर्ड एक खिलाड़ी (रॉबसन) के पीछे पड़े हुए हैं। दोनों देशों का लक्ष्य यही है कि यह खिलाड़ी उनके देश में ही खेले। सैम रॉबसन फिलहाल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में मिडिलसेक्स से खेलते हैं और मौजूदा काउंटी सीजन के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।रॉबसन पैदा तो ऑस्ट्रेलिया में हुए हैं लेकिन उनकी मां इंग्लैंड के नॉटिंघम शहर से हैं जिस वजह से इस युवा खिलाड़ी को मौजूदा नियमों के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स की टीम से ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में नहीं उतारा जा सकता क्योंकि वह अब भी काउंटी क्रिकेट में ब्रिटिश पासपोर्ट के दम पर खेल रहे हैं, लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक जल्द ही सिर्फ रॉबसन के मामले को देखते हुए एक नया नियम ही जारी करने की तैयारी की जारी है जिसके मुताबिक दो पासपोर्ट होने के लिहाज से वह घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं और जैसे ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस नियम को हरी झंडी देगा, वैसे ही रॉबसन न्यू साउथ वेल्स से खेल सकेंगे।