बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 17 फरवरी, 2014

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

17 फरवरी, 2014

चीनी और सोयाबीन से हटाया जा सकता है कमोडिटी ट्रांजैक्शन चार्ज

  • कमोडिटी मार्केट रेगुलेटर फॉरवर्ड मार्केट्स कमीशन (एफएमसी) ने फाइनेंस मिनिस्ट्री को पत्र लिखकर कुछ एग्री प्रोसेस्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स से कमोडिटी ट्रांजैक्शन चार्ज (सीटीटी) हटाने की सिफारिश की है

  • इस डिवेलपमेंट की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया, 'एफएमसी ने मिनिस्ट्री को पत्र लिखा है, जिसमें चीनी, ग्वार गम, मेंथा ऑयल और सोयाबीन ऑयल को सीटीटी नेगेटिव लिस्ट में रखने की बात कही गई है।'

  • अभी नेगेटिव लिस्ट में लगभग 2 दर्जन कमोडिटी शामिल हैं, जिन पर सीटीटी लागू नहीं होता। व्यक्ति ने बताया कि चारे के तौर पर इस्तेमाल होने वाला सोयाबीन मील सीटीटी के दायरे से बाहर है, लेकिन सोयाबीन ऑयल पर यह टैक्स लगाया जाता है।

अंतरिम बजट : उत्पाद शुल्क में दो फीसदी की कमी,आयकर में कोई बदलाव नहीं

  • वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए उत्पाद शुल्क को घटाकर 12 से 10 फीसदी करने का ऐलान किया, जबकि बड़ी गाड़ियों पर इसे 30 से घटाकर 24 फीसदी कर दिया गया।

  • निर्माण क्षेत्र में एक्साइज़ पर दो फीसदी की कटौती का ऐलान किया गया। फ्रिज, टीवी और देश में बने मोबाइल सस्ते होंगे। उन्होंने आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं किया और कहा कि डाइरेक्ट टैक्स कोड पर जनता के सुझाव लिए जाने की जरूरत है।

  • चिदंबरम ने कहा कि पूरे वित्तवर्ष के लिए विकास दर 4.9 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि तीसरी और चौथी तिमाही में विकास दर 5.2 फीसदी रहेगी। उन्होंने कहा कि वित्तीय घाटा 4.6 प्रतिशत के भीतर ही रहेगा। वर्ष 2013-14 के लिए चालू बजट घाटा 45 अरब डॉलर रहने का अनुमान है।

लूप मोबाइल को खरीद सकती है भारती एयरटेल

  • भारती एयरटेल लूप मोबाइल को खरीदने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल-लूप मोबाइल के बीच सौदा अंतिम चरण में है। लूप मोबाइल की वैल्यूएशन 700 करोड़ रुपये आंकी गई है। माना जा रहा है कि सौदा 2 दिन में पूरा हो सकता है।

  • लूप मोबाइल के पास करीब 500 मोबाइल टावर साइट हैं। सौदे के बाद भारती एयरटेल के पास मुंबई सर्किल में 70 लाख से ज्यादा ग्राहक हो जाएंगे, जो बाकी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। खबर पर भारती एयरटेल और लूप मोबाइल ने टिप्पणी करने से इनकार किया है।

डॉ. विजय कुमार विनायक डोंगरे और प्रोफेसर गुवोचेंग झांग को अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार

  • राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने डॉ. विजय कुमार विनायक डोंगरे और प्रोफेसर गुवोचेंग झांग को वर्ष 2013 के लिए अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें यह पुरस्कार कुष्ठ रोग उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।

  • श्री मुखर्जी ने कहा कि ऐसे लोगों का सशक्तीकरण किया जाना चाहिए, जिनका कुष्ठ रोग के कारण सामाजिक बहिष्करण किया गया है। इसके लिए सूचना और शिक्षाप्रद कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता है।

  • अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार की शुरूआत गांधी मेमोरियल लेप्रोसी फाउंडेशन द्वारा की गयी थी। कुष्ठ रोग के निवारण के लिए महात्मा गांधी की सेवा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को देखते हुए यह निर्णय किया गया था.

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन अंत की ओर

  • देश में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। सेबी ने पिछले पांच साल में नियमों में जो बदलाव किए हैं, उन्हीं का यह परिणाम है।

  • डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में भारी कमी आ रही है और यदि अगले एक या दो साल में यह कारोबार नाममात्र का रह जाए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।

  • वैल्यू रिसर्च के हाल ही में पूर्ण हुए अध्ययन की रिपोर्ट में यह निष्कर्ष सामने आया है। सेबी ने पिछले साल म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए डायरेक्ट प्लान लांच करना अनिवार्य कर दिया था। यह नियम लागू होने के एक साल बाद यह अध्ययन किया गया है।

शीतकालीन ओलंपिक : अंततः सोच्चि खेलों में लहराया तिरंगा

  • भारतीय ध्वज विशेष समारोह में शीतकालीन ओलंपिक खेलों में फहराया गया. भारतीय ओलंपिक संघ पर लगे 14 महीने के निलंबन को हटाये जाने के पांच दिन बाद ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया.

  • यह समारोह 45 मिनट तक चला और इसे माउनटेन विलेज के इंटरनेशनल प्लाजा में आयोजित किया गया. इसमें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तीनों भारतीय खिलाडि़यों, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अधिकारियों ने भाग लिया.

    दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें