बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 17 January, 2014

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

17 जनवरी, 2014

शॉपिंग एप्स पर एप्पल चुकाएगी 3.25 करोड़ डॉलर

  • अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमिशन (एफटीसी) ने कहा कि अभिभावकों की अनुमति के बिना बच्चों द्वारा एप्स की खरीदारी से संबंधित एफटीसी की शिकायत पर प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल इंक ग्राहकों को कम से कम 3.25 करोड़ डॉलर वापस करने और बिल जारी करने के तरीके को बदलने पर सहमत हो गई है।

  • एफटीसी ने शिकायत की थी कि बच्चों द्वारा बिना अभिभावक की अनुमति से किड्स मोबाइल एप्स स्टोर से की गई खरीदारी के कारण ग्राहकों को करोड़ों डॉलर का भुगतान करना पड़ा है।

  • एप्पल 31 मार्च से पहले बिल जारी करने के तरीके बदलेगी और मोबाइल एप्प स्टोर में हुई बिक्री पर बिल जारी करने से पहले उपभोक्ताओं की सहमति लेगी।

  • शिकायत के मुताबिक एप्पल ने एकाउंट धारकों को यह नहीं बताया था कि उनके पासवर्ड डाले जाने के बाद 15 मिनट के लिए एक विंडो खुल जाएगा, जिससे बच्चे बेतहाशा खरीदारी कर सकते हैं और उसे खाता धारकों द्वारा रोका नहीं जा सकेगा। एप्पल ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं दी है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : रिकॉर्ड 61वीं जीत के साथ सेरेना विलियम्स चौथे दौर में

  • विश्व की नंबर एक अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने शुक्रवार को तजुर्बेकार स्लोवाकियाई खिलाड़ी डैनिएला हंतुचोवा (Daniela Hantuchova) को सीधे सेटों में हराकर न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 61 मैच जीतकर एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया।

  • यदि सेरेना विलियम्स इस टूर्नामेंट का खिताब जीत जाती है, तो वह अमेरिकी दिग्गज क्रिस एवर्ट (Chris Evert) तथा चेक-अमेरिकी मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) के 18 ग्रैंड स्लैम खिताबों की बराबरी कर लेगी,

  • लेकिन एक रिकॉर्ड सेरेना ने डैनिएला हंतुचोवा के खिलाफ जीत दर्ज करते ही बना दिया है। यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सेरेना की 61वीं जीत थी, और इससे पहले 60 मैच जीतने का रिकॉर्ड 11 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट (Margaret Court) के नाम दर्ज था, और उन्होंने यह रिकॉर्ड वर्ष 1975 में बनाया था। सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपनी पहली जीत वर्ष 1998 में तब दर्ज की थी, जब वह 16 साल की थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे रैंकिंग दांव पर

  • भारत को यदि आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखना है तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

  • भारत अभी आईसीसी टीम रैंकिंग में 120 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर काबिज है और वह आठवें नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड से 36 रेटिंग अंक आगे है। यदि भारत सीरीज़ हार जाता है तो वह अपना नंबर एक स्थान और छह रेटिंग अंक गंवा देगा।

  • भारत जनवरी 2013 से नंबर एक टीम बना हुआ है। उसने तब इंग्लैंड को शीर्ष से हटाया था। जहां तक न्यूजीलैंड का सवाल है तो भारत के खिलाफ किसी भी अंतर से सीरीज़ जीतने पर वह वेस्टइंडीज से ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच जाएगा। सीरीज़ हारने पर रैकिंग तालिका में न्यूजीलैंड की स्थिति पर असर नहीं पड़ेगा।

  • भारत यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ जीतने में नाकाम रहता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में से कोई नंबर एक बन जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अभी पांच मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे जीतकर 1-0 से आगे है।

  • ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से छह अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया को फिर से नंबर एक बनने के लिए इंग्लैंड को वर्तमान सीरीज़ में 3-2 से हराना होगा और इसके साथ ही उसे न्यूजीलैंड की भारत पर 3-2 या इससे बेहतर अंतर से जीत की दुआ करनी होगी।

एशिया कप में दो मार्च को भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें

  • बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के कारण एशिया कप की मेजबानी पर अनश्चितता आज तब समाप्त हो गयी जब एशियाई क्रिकेट परिषद ने 25 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की.

  • मीरपुर और फतुल्लाह इस क्षेत्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे जिसमें पारंपरिक उप महाद्वीपीय चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और मेजबान बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान की टीम पदार्पण करेगी जिसे 2009 के बाद ही वनडे मान्यता मिली है.

  • एससीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद अशरफुल हक ने ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘‘हमें दोबारा बांग्लादेश में एशिया कप की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है.’’

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें