(Hindi) बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination) 17 July, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination)

17 जुलाई 2013

दजर्नभर क्षेत्रों में बढ़ी एफडीआई की सीमा

अब दूरसंचार क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 74 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दी है। सरकार ने रक्षा उत्पादन में विदेशी निवेश की मौजूदा सीमा 26% पर बरकरार रखी गई है। यदि इससे ज्यादा का कोई प्रस्ताव आता है तो उसे कैबिनेट की रक्षा मामलों संबंधी समिति से मंजूरी मिलने के बाद स्वीकार किया जा सकता है।सरकार ने ये फैसले अरविंद मायाराम समिति की सिफारिश के आधार पर लिए हैं। समिति ने 20 क्षेत्रों में एफडीआई सीमा बढ़ाने की सिफारिश की थी। सरकार ने राजनीतिक विरोध की परवाह किए बगैर विवादित बीमा क्षेत्र में भी एफडीआई की सीमा 26 से बढ़ाकर 49% करने का फैसला किया है। बीमा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति ऑटोमेटिक रूट से दी गई है।

FDI मंजूरी से मिलेगा प्रोत्साहन: CII केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रक्षा, बीमा और दूरसंचार समेत अन्य प्रमुख क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से भारतीय अर्थव्यवस्था को बहुप्रतीक्षित प्रोत्साहन मिलेगा।

रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन की संभावना: पवार

कृषि मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुरूप अगर जुलाई और अगस्त में मानसून बेहतर रहता है तो भारत इस वर्ष खरीफ सत्र में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर, जहां अपर्याप्त बरसात हुई है, सहित पूरे देश के लिए जुलाई और अगस्त में बेहतर मानसून का अनुमान व्यक्त किया है।
आईएमएफ ने कहा स्पेन की अर्थव्यवस्था अब भी जोखिमपूर्ण स्पेन में सुधार पर तीसरी रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि वहां की अर्थव्यवस्था और बैंकिंग प्रणाली के लिए जोखिम की स्थिति अब भी बरकरार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक स्पेन के बैंकों के पुर्नपूजीकरण के बाद बैंकों की हालत बेहतर हुई है और उनमें तरलता की स्थिति भी बेहतर हुई है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संकटों के कारण उनके सामने जोखिम बना हुआ है।आईएमएफ ने 2014 के लिए स्पेन के विकास के पूर्वानुमान को घटा दिया है। यह अप्रैल में 0.7 फीसदी बताया गया था, जिसे जुलाई के शुरू में घटाकर शून्य कर दिया गया है। आईएमएफ ने 2013 में स्पेन की अर्थव्यवस्था में 1.6 फीसदी गिरावट के अनुमान को हालांकि नहीं बदला है।

ब्लैकबेरी ने पेश किया नया स्मार्टफोन क्यू5

मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी ने कीबोर्ड और टच स्क्रीन वाला नया स्मार्टफोन ब्लैकबेरी क्यू5 मंगलवार को भारत में पेश किया।इस फोन की कीमत 24,990 रुपये है। यह फोन शून्य ब्याज दर पर मासिक किस्तों पर भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि क्यू5 में ब्लैकबेरी 10.1 सॉफ्टवेयर है। इसमें क्वर्टी कीबोर्ड के साथ ही 3.1 इंच का टच स्क्रीन है जो उपभोक्ताओं को कीबोर्ड और टच दोनों का उत्तम अनुभव देता है। इसमें डुअल कोर 1.2 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर, दो जीबी रैम, पांच एमपी रीयर कैमरा और दो एमपी फ्रंट कैमरा है।

ब्रावो बंधुओं के शानदार खेल से वेस्टइंडीज जीता

वेस्टइंडीज ने डेरेन और डवेन ब्रावो के शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 37 रन से हरा दिया।इसके बाद स्पिनर सुनील नारिन ने 26 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। सीरीज़ अब 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीमें शुक्रवार को सेंट लूसिया में तीसरा मैच खेलेंगी।

सिंक्लेयर ने क्रिकेट को अलविदा कहा

न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मैथ्यू सिंक्लेयर ने बुधवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने साथ ही खुलासा कि वह अपने परिवार के पालन पोषण के लिए बेरोजगारी भत्ता पाने वालों की सूची में पंजीकरण कराएंगे।

सिंक्लेयर पदार्पण टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1999 में वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 214 रन की पारी खेलकर अपने करियर का आगाज किया था।

सिंक्लेयर ने कहा कि जब तक उन्हें अच्छा रोजगार नहीं मिल जाता तब तक उन्हें बेरोजगारी भत्ते के लिए पंजीकरण कराना होगा। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की ओर से 33 टेस्ट में 32.05 की औसत से 1635 रन बनाए।