बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 18 September, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

18 सितंबर 2013

कंपनियों के नाम में नहीं चलेगी चालबाजी

एक मशहूर कहावत है कि 'नाम में क्या रखा है' लेकिन कंपनियों के लिए असलियत यही है कि नाम में बहुत कुछ समाया है। बड़ी और चर्चित कंपनियों की ब्रांड वैल्यू का अनुचित लाभ उठाने के लिए मिलते-जुलते नाम से कंपनी शुरू करने की चतुराई अब नहीं चल पाएगी। कंपनियों की इन चालबाजियों पर बंदिश लगाने का प्रावधान नए कंपनी कानून में किया गया है। यह कानून संसद से पास हो चुका है। इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने और इसकी अधिसूचना जारी होनी बाकी है।

डाक विभाग शीघ्र लाएगा आरटीआइ टिकट

सूचना के अधिकार [आरटीआइ] के तहत आवेदन करने वालों को जल्द ही डाक घर में आवेदन प्रस्तुत करने की लंबी प्रक्रिया से छुटकारा मिल जाएगा। डाक विभाग शीघ्र ही आरटीआइ टिकट लाने की तैयारी में है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डाकघरों में आरटीआइ आवेदन स्वीकार करने के लिए विशेष काउंटर भी बनाए जाएंगे। केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश के मुताबिक डाक विभाग 10 रुपये मूल्य के आरटीआइ टिकट लाएगा। इसके अलावा देश भर के सभी 1.5 लाख डाकघरों में आरटीआइ आवेदन स्वीकार करने के लिए विशेष काउंटर खोले जाएंगे। उनके मुताबिक आयोग का आदेश लागू हो जाने के बाद लोगों को डाकघर में आरटीआइ शुल्क का भुगतान करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आयोग ने केंद्र सरकार के विभागों से सभी सूचना अधिकारियों को यह आदेश देने को कहा है कि लेखा अधिकारियों के नाम देय पोस्टल ऑर्डर, डिमांड ड्राफ्ट और बैंकर्स चेक को स्वीकार किया जाए और मामूली बातों को लेकर आवेदन अस्वीकार नहीं किया जाए। कई विभाग यह कहते हैं कि 10 रुपये के पोस्टल ऑर्डर को कैश कराने के लिए उनको बैंक कमीशन पर 22 रुपये खर्च करना पड़ जाता है।

टीवीएस ने उतारा 'ज्यूपिटर', जाने नये स्कूटर की कीमत

दोपहिया बाजार में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए टीवीसी मोटर अब हर तिमाही में नई बाइक पेश करेगी। कंपनी के चयरमैन वेणु श्रीवानसन ने सोमवार को यहां 110 सीसी का स्कूटर ज्यूपिटर लॉन्च करने के मौके पर यह बात कही। स्कूटर सेगमेंट में कंपनी की यह चौथी पेशकश है। नई दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 44,200 रुपये होगी। फिलहाल, कंपनी इस सेगमेंट में स्कूटी पेप, स्कूटी स्ट्रीक और विगो बेचती है।

ब्लैक मनी के धंधे को मंदा करेगी सरकार, मॉरीशस से होगी संधि

मॉरीशस के रास्ते भारत आ रहे काले धन पर नई दिल्ली की चिंताओं पर ध्यान देते हुए सरकार ने जांच प्रक्रिया को कड़ा करने का फैसला लिया है। मॉरीशस के वित्तीय सेवा नियामक एफएससी की सीईओ क्लेरेट ए-हेन ने बताया कि मनी लॉन्डिंग गतिविधियों में लिप्त कंपनियों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। नियामक की नजर उन लोगों पर है जो भारत में काला धन निवेश करने के लिए मॉरीशस का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्लेरेट ने बताया कि दोनों देश द्विपक्षीय कराधान समझौते में बदलावों पर विचार कर रहे हैं।

भारत में गोमूत्र से विकसित कीटनाशक को अमेरिकी पेटेंट

भारतीय शोधकर्ताओं द्वारा गोमूत्र से विकसित कीटनाशक अमेरिकी पेटेंट हासिल करने में सफल रहा है। कामधेनु कीटनियंत्रक नामक इस दवा से सभी तरह के फसलों को कीटों से बचाया जा सकेगा। नागपुर स्थित गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र [जीवीएके] ने इस नए कीटनाशक का ईजाद किया है।

अनुसंधान केंद्र के मुख्य समन्वयक सुनील मनसिंघका ने बताया कि इस नवविकसित दवा से फसलों के विकास में चार गुना तक की वृद्धि संभव है। यह विषाणु एवं फंफूद से फसलों की रक्षा करने के अलावा पौधों की प्रतिरोधक क्षमता और मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक है। उनके मुताबिक कामधेनु कीटनियंत्रक का निर्माण गोमूत्र, नीम और लहसुन को मिलाकर किया गया है। इसके अलावा तीनों अवयवों को अलग-अलग या एक-दूसरे में मिलाकर भी कीटनाशक दवाओं का विकास किया गया है। सुनील का दावा है कि इस कीटनाशक के इस्तेमाल से रासायनिक दवाओं पर आने वाले खर्च को 50 हजार करोड़ रुपये मूल्य तक कम किया जा सकेगा।

अमेरिका को दवा निर्यात नहीं कर पाएगी रैनबैक्सी

देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी रैनबैक्सी लैबोरेट्रीज को अमेरिका में तगड़ा झटका लगा है। अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) ने कंपनी के मोहाली प्लांट से उत्पादित दवाओं के आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। दवाओं की गुणवत्ता में कमी को देखते हुए अमेरिकी नियामक ने यह कदम उठाया है। इससे पहले देवास और पोंटा साहिब प्लांटों की दवाओं पर एफडीए ने पाबंदी लगाई थी। इन्हीं तीनों प्लांटों की दवाओं की अमेरिका में बिक्री को एफडीए ने मंजूरी दे रखी थी। इसके साथ ही अमेरिका को भारत से दवा निर्यात करने का रैनबैक्सी का रास्ता फिलहाल बंद हो गया है।

भोपाल में भी नमो पर पांच रुपये का टिकट

हैदराबाद के बाद अब भोपाल में भी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की रैली में आने वालों को पांच रुपये का टिकट लेना होगा। इसका इस्तेमाल पार्टी चुनावों में करेगी। मोदी 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ में हिस्सा लेने भोपाल आएंगे। इस दौरान पांच लाख समर्थक जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कवायद में प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र ¨सह तोमर ने मंगलवार को छतरपुर व टीकमगढ़ का दौरा किया।

बजरंग ने दिलाया भारत को कांस्य

पहलवान बजरंग ने मंगलवार को 60 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को दूसरा पदक दिलाया। कांस्य के लिए हुए मुकाबले में बजरंग ने मंगोलिया के न्याम ओचिर एंखसाइखान को नौ-दो से शिकस्त दी। इससे पहले सोमवार को अमित कुमार ने 55 किग्रा भार वर्ग में भारत को रजत पदक दिलाया था। इस तरह यह पहला मौका है, जब भारत ने विश्व चैंपियनशिप स्तर की पुरुष प्रतियोगिता में दो पदक जीते हैं।

इससे पहले चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारतीय पहलवानों को शुरुआती दौर में निराशा हाथ लगी थी। बजरंग, पवन कुमार (84 किग्रा) और हितेंद्र (120 किग्रा) जल्दी ही मुकाबले से बाहर हो गए। योगेश्वर दत्त की जगह टीम में शामिल किए गए बजरंग को 7-0 से हराने वाले बुल्गारिया के व्लादीमीर व्लादीमिरोव डुबोव ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया, जिसकी वजह से बजरंग को रेपचेज में एक और मौका मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। रेपचेज में उन्होंने पहले जापान के शोवो माएदा को पछाड़ा और फिर रोमानिया के इवान गुइदिया को पस्त करते हुए कांस्य पदक के लिए मुकाबले में जगह बनाई।

रेफरी के गलत फैसले ने अमित से छीना स्वर्ण

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान अमित कुमार ने मंगलवार को कहा कि मुकाबले के आखिर में रेफरी के गलत फैसले के कारण उन्हें स्वर्ण पदक से वंचित रहना पड़ा। एशियाई चैंपियन अमित बुडापेस्ट में चल रही चैंपियनशिप के 55 किलो वर्ग में ईरान के हसन फरमान राहिमी के खिलाफ मुकाबला 1-2 से हार गए।

अमित ने कहा कि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी से मामूली अंतर से चूकने से वह निराश हैं। सुशील विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने 2010 में मास्को में यह कारनामा किया था। अमित ने कहा कि यह मुकाबला कठिन था और मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। रेफरी ने मुझे रक्षात्मक और शैडो कुश्ती पर चेतावनी दी लेकिन असलियत में इसका उल्टा हो रहा था। राहिमी अधिक रक्षात्मक खेल रहा था और अंक मुझे मिलने चाहिए थे।

श्रीराम-रंजीत की जोड़ी ने जीता आइटीएफ खिताब

भारत के सनम सिंह को कनाडा के टोरंटो में खेले गए आइटीएफ पुरुष फ्यूचर टूर्नामेंट के फाइनल में पीटर पोलांस्की के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, जिससे भारतीय टेनिस खिलाड़ी सत्र में दूसरा खिताब जीतने से चूक गया।

रोनाल्डो ने बढ़ाया रीयल के साथ करार

रीयल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेनिश फुटबॉल क्लब के साथ अपना अनुबंध बढ़ा लिया है। रीयल के साथ रोनाल्डो का अनुबंध 2015 में समाप्त होना था। क्लब ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी।