बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 19 August, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

19 अगस्त 2013

ड्रीमलाइनर के उड़ानों को जापान ने नहीं दी मंजूरी

असुरक्षित होने की आशंका में एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों को जापान और कोरिया के लिए उड़ानें शुरू करने की अनुमति नहीं मिल सकी है। जापान ने एयर इंडिया से ड्रीमलाइनरों में किए गए सुधारों के बारे में ब्योरा मांगा था, मगर कंपनी इसे उपलब्ध कराने में विफल रही। लिहाजा, उसने इन विमानों की हांगकांग व सियोल होते हुए टोक्यो व ओसाका तक की उड़ानों को इजाजत देने से इन्कार कर दिया

कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पाद होंगे महंगे

अगर आप त्योहारों के दौरान टीवी, फ्रिज, एसी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बेहतर होगा कि हाल फिलहाल ही इनकी खरीददारी कर लें। इन उत्पादों को बनाने वाली कंपनियां त्योहारी मौसम में पांच फीसद तक दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों का कहना है कि रुपये की कमजोरी और ऊर्जा खपत के नए रेटिंग मानक लागू होने से इनकी लागत में अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी। ऐसे में इसका बोझ उपभोक्ताओं पर डालने के अलावा उनके पास कोई और चारा नहीं है।

सबसे ज्यादा खर्चीला है लंदन का भारतीय उच्चायोग

दुनियाभर के 178 देशों में स्थित अपने उच्चायोगों और दूतावासों पर भारत करीब 15 सौ करोड़ रुपये सालाना खर्च करता है। साल 2011-12 में सरकार ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर सबसे ज्यादा 58.67 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

इंजीनियरिंग-डॉक्टरी की पढ़ाई अब हिंदी में

रुड़की समेत देश की चार प्रमुख आइआइटी में पहली बार हिंदी में तकनीकी शिक्षा का पाठ्यक्रम तैयार कराया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम एनआइटी, इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलीटेक्निक स्तर पर लागू किया जाएगा। इससे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अंग्रेजी में कमजोर छात्रों को मदद मिलेगी।

बोल्ट बने सबसे सफल एथलीट

ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल एथलीट का तमगा पहले ही हासिल कर चुके 'स्प्रिंट किंग' उसैन बोल्ट रविवार को 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ का स्वर्ण जीतने के साथ विश्व चैंपियनशिप इतिहास के भी सबसे सफल एथलीट बन गए। इस स्वर्ण के साथ उन्होंने अमेरिका के महानतम एथलीट कार्ल लुइस को पीछे छोड़ दिया। लुइस के पास आठ स्वर्ण के अलावा एक रजत और एक कांस्य पदक हैं, जबकि दीगू में गलत शुरुआत की वजह से 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण गंवा देने वाले बोल्ट के पास आठ स्वर्ण के अलावा दो रजत पदक हैं।

सिनसिनाटी मास्टर्स: सेमीफाइनल में हारे रोहन बोपन्ना

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलीन को पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना-वेसलीन को मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी ने 7-5, 6-2 से पराजित किया। इंडो-फ्रेंच जोड़ी ने पहले सेट में तीन और दूसरे सेट में दो ब्रेक प्वाइंट हासिल करने के मौके गंवाए।

फाइनल में ग्रानोलर्स और लोपेज का सामना अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी से होगा। ब्रायन बंधुओं ने सेमीफाइनल में सैंटियागो गोंजालेज और स्कॉट लिपस्की की जोड़ी को 4-6, 7-6, 10-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

जूनियर विश्व कुश्ती में सत्यव्रत ने जीता कांस्य

भारत के सत्यव्रत कादियान ने बुल्गारिया के सोफिया में जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 96 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। सत्यव्रत ने शनिवार को तुर्की के अली बोसेग्लू को हराकर प्रतियोगिता में भारत का पदक का खाता खोला।