(Hindi) बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination) 20 July, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination)

20 जुलाई 2013

मंदी के बावजूद हालात राजग काल से बेहतर

आर्थिक मंदी को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर रहने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को सरकार की नीतियों की आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने यह तो स्वीकार किया कि चालू साल के लिए सरकार ने आर्थिक विकास दर के जो लक्ष्य तय किए थे उन्हें हासिल करना मुश्किल है। लेकिन साथ ही यह दावा भी किया कि मौजूदा मंदी के बावजूद संप्रग के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था ने राजग कार्यकाल के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है।

उद्योग चैंबर एसोचैम के सालाना समारोह को संबोधित करते हुए मनमोहन ने कहा कि सिर्फ एक वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर राजनीतिक विरोध हो रहा है। यह टेलीविजन के लिए तो ठीक है, लेकिन यह सही तस्वीर नहीं है। इसके बाद उन्होंने संप्रग सरकार के पिछले नौ वर्षो के कार्यकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि इस दौरान देश की आर्थिक विकास दर औसतन आठ फीसद से ज्यादा रही है। इसके पूर्व के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी सरकार के कार्यकाल में औसतन विकास दर 5.7 फीसद रही थी।यही नहीं, कृषि क्षेत्र की स्थिति सुधरने और ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरी में हो रही वृद्धि भी इसका प्रमाण है कि संप्रग का कामकाज बेहतर रहा है। यही वजह है कि ंवर्ष 2005 के बाद देश में गरीबों की संख्या में सालाना दो फीसद की कमी हुई है, जबकि संप्रग से पहले गरीबों की संख्या में 0.7 फीसद सालाना की कमी हो रही थी।

डॉ. मनमोहन ने पकड़ी इकॉनमी की नब्ज

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को देश की बीमार इकॉनमी की नब्ज टटोली। उन्होंने इसकी वजह और इलाज के बारे में भी बताया। पीएम ने उम्मीद जताई कि अगले कुछ महीनों में इसके असर भी दिखने लगेंगे। एसोचैम की 92वीं एनुअल मीटिंग में मौजूदा साल में ग्रोथ रेट अनुमान से कम रहने की आशंका के बीच उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि अगले कुछ दिनों में रिफॉर्म पर बड़े फैसले लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा मौजूदा वित्तीय साल में विकास दर 6.5 के अनुमान से कम रह सकती है। लेकिन, उन्होंने कहा कि 5 फीसदी की ग्रोथ तक नीचे आकर वहां से ऊपर उठना अहम है। पीएम ने यूपीए के कार्यकाल में ग्रोथ ठप होने के बीजेपी के आरोप के जवाब में आंकड़े दिए कि यूपीए सरकार ने 2004-05 से 2012-13 के बीच देश की जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी रखी जबकि एनडीए के राज में यह 5.7 फीसदी थी।

फ्लाइट्स कैंसल करने में एयर इंडिया पहले नंबर पर

देश में हवाई जहाज से सफर करने वालों की तादाद जून में तकरीबन 2 फीसदी कम हुई है। हालांकि इस साल के पहले 6 महीने में कुल मिलाकर पिछले साल के मुकाबले पैसेंजरों की तादाद बढ़ी है। इस बीच इंडिगो 29.5 फीसदी मार्केट शेयर पर कब्जा करके पैसेंजरों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के मामले में नंबर वन एयरलाइंस बनी हुई है। फ्लाइट्स कैंसल करने में एयर इंडिया पहले नंबर पर बनी हुई है।

बढ़े रिफाइनरी मार्जिन से भरा रिलायंस का खजाना

निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआइएल) ने एक बार फिर बेहतर रिफाइनरी मार्जिन की बदौलत खजाना भर लिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 18.9 फीसद के उछाल के साथ 5,352 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह लाभ 4,503 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान प्रति बैरल कच्चे तेल की रिफाइनिंग पर कंपनी का मार्जिन 7.6 डॉलर से बढ़कर 8.4 डॉलर हो गया।

केजी-डी6 गैस फील्ड से गैस उत्पादन में भारी गिरावट के चलते कंपनी की आय 4.6 फीसद घटकर 90,589 करोड़ रुपये रह गई। बीती तिमाही में केजी-डी6 से गैस उत्पादन 53 फीसद घटकर 49.2 अरब घन फुट रह गया। तेल एवं गैस कारोबार से कंपनी की आय 42 फीसद घटकर 1,454 करोड़ रुपये रह गई।

इस दौरान जामनगर स्थित रिफाइनरी परिसर में कंपनी ने कुल 1.71 करोड़ टन कच्चे तेल की रिफाइनिंग की, जो पिछले की समान तिमाही के मुकाबले 4.6 फीसद कम है। हालांकि, कंपनी की अमेरिका स्थित शेल गैस इकाई की आय इस दौरान 84 फीसद बढ़कर 214.5 अरब डॉलर हो गई। इस परिचालन पर कंपनी ने अब तक छह अरब डॉलर का निवेश किया है।

कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने लंबी अवधि की योजनाओं में निवेश जारी रखते हुए पहली तिमाही में शानदार वित्तीय नतीजे हासिल किए हैं। कंपनी नई परियोजनाओं में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। कंपनी के रिटेल कारोबार की आय इस तिमाही में 53 फीसद बढ़कर 3,474 करोड़ रुपये हुई है।

जून तिमाही के अंत तक कंपनी का कर्ज बढ़कर 80,307 करोड़ रुपये हो गया, जो तिमाही की शुरुआत में 72,427 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि तिमाही के अंत में कंपनी के पास 93,066 करोड़ रुपये की नकदी मौजूद थी। इससे शुद्ध आधार पर आरआइएल कर्ज मुक्त कंपनी रही।

57 फीसदी बढ़ा एचएमवीएल का शुद्ध लाभ

हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर लिमिटेड (एचएमवीएल) के शुद्ध लाभ में वित्त वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ करीब 57 फीसदी बढ़कर 30.3 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 19.3 करोड़ रुपये था।

चीन में मिला सोने का भंडार

चीन के पश्चिमोत्तर सिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में सोने का एक विशाल भंडार मिला है। अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें कुल लगभग 50 टन सोना हो सकता है। क्षेत्र के भूगर्भ और खनिज संसाधन ब्यूरो के प्रमुख जेंग सियाओगैंग ने कहा कि छह वर्षों के उत्खनन के बाद यह भंडार हेजिंग काउंटी में डुंडे लौह खदान में मिला।

2016-17 तक गैस उत्पादन 66 फीसदी बढ़ेगा: मोइली

देश का प्राकृतिक गैस उत्पादन 2016-17 तक 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17.5 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन पर पहुंच जाएगा क्योंकि गैस के दाम बढ़ने की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज और अन्य कंपनियां गैस उत्पादन बढ़ाएंगी।

पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को कहा कि गैस उत्पादन 2013-14 के 10.5 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन की तुलना में 2014-15 में 12.9 करोड़ घन मीटर तक पहुंच जाएगा। 2015-16 में यह 13.9 करोड़ घन मीटर और 2016-17 में 17.5 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन के स्तर तक पहुंच जाएगा।

मेजर ध्यानचंद होंगे भारत रत्न!

भारत के खेल मंत्रालय ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के उपर वरीयता देते हुए उनका नाम भारत रत्न के लिए आगे बढ़ाया है। बुधवार को एक मीटिंग में इन दोनों महान खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा हुई, मगर अंत में दद्दा का ही जादू चला।

ध्यान चंद ने भारत के लिए तीन ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीते थे- 1928 (ऐम्सटर्डम), 1932 (लॉस एंजिलिस), और 1936 (बर्लिन)। हॉकी के इस महान खिलाड़ी ने सन 1979 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। ध्यान चंद ने आजादी के पहले वाले भारत में इस खेल के प्रति भारतीयों में एक जुनून पैदा कर दिया था।

ध्यान चंद को मरणोपरांत भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की की मंजूरी चाहिए होगी। अशोक कुमार ने उनका नाम आगे बढ़ाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे एक बहुत ही सिंपल आदमी थे जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ हाकी को आगे बढ़ाने के लिए काम किया और बदले में किसी चीज की इच्छा नहीं की।

बताते चलें कि दिसंबर 2011 में भी ध्यान चंद का नाम 82 सांसदों ने आगे बढ़ाया था, लेकिन सरकार ने उसे मंजूरी नहीं दी। जनवरी 2012 में मंत्रालय ने ध्यान चंद, शूटर अभिनव बिंद्रा और पर्वतारोही तेनजिंग नोर्गे का नाम इस अवॉर्ड के लिए आगे बढ़ाया था। संयोग से उस लिस्ट में तेंडुलकर का नाम नहीं था क्योंकि BCCI ने उनके नाम की सिफारिश नहीं की थी।

पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज का मैच टाई

वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला गया तीसरा वनडे टाई हो गया। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए 230 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए।