बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 20 September, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
20 सितंबर 2013
रघुराम का झटका, लोन चुकाने के लिए देनी होगी ज्यादा ईएमआई!
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने आज सबको चौका दिया। बाजार ने जो सोचा था वो नहीं हुआ। इस बार भी उद्योग जगत खाली हाथ रह गया। रघुराम राजन की पहली मौद्रिक नीति की बैठक और पहली बार में ही ब्याज दरों में इजाफा करने का ऐलान। देश भर का उद्योग जगत यही सोच रहा था कि आज उन्हें ब्याज दरों में कटौती का तोहफा मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इससे एक बार फिर सभी प्रकार के कर्ज महंगे होने का खतरा बढ़ गया है। अब आपको अपने होम लोन, कार लोन आदि के लिए पहले से ज्यादा ईएमई देनी हो सकती है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता 10 फीसद बढ़ा
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी। सरकार ने दिवाली से पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दे दिया। सरकार की ओर से महंगाई भत्ते (डीए) में 10 फीसद का इजाफा किया गया है। अब डीए को बढ़ाकर 80 फीसद से 90 फीसद कर दिया गया है। इस खबर से करीब 50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।
सिंगापुर एयरलाइंस संग विमानन सेवा शुरू करेगी टाटा
अठारह साल पहले सिंगापुर एयरलाइंस के साथ भारत में एयरलाइन शुरू करने का प्रस्ताव लाकर रद करने वाले टाटा समूह ने अब फिर उस गठजोड़ को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है। इस बाबत दोनों कंपनियों में समझौता हो गया है। प्रस्तावित संयुक्त उद्यम एयरलाइन में टाटा की बहुमत हिस्सेदारी होगी। इसका मुख्यालय दिल्ली में होगा।
इससे पहले, टाटा समूह फरवरी में मलेशिया की एयरलाइन एयर एशिया के साथ भारत में बजट एयरलाइन लाने का समझौता कर चुका है। इसमें समूह की अल्पमत हिस्सेदारी है। टाटा संस की ओर से गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक संयुक्त एयरलाइन में टाटा समूह की 51 फीसद इक्विटी होगी। वहीं, सिंगापुर एयरलाइंस की शेष 49 फीसद हिस्सेदारी होगी। इस संबंध में समूह ने विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड [एफआइपीबी] के समक्ष मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया है। संयुक्त उद्यम में शुरू में टाटा संस के दो निदेशक होंगे, जबकि एक निदेशक सिंगापुर एयरलाइन का होगा। इसके चेयरमैन प्रसाद मेनन होंगे जिनकी नियुक्ति टाटा संस की ओर से की जा रही है।
एसबीआइ ने महंगा किया कर्ज, जमा दरों को बनाया आकर्षक
भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन और ऑटो लोन लेना अब थोड़ा महंगा हो गया है। आज देश के इस सबसे बड़े बैंक ने अपनी बेस रेट को 9.70 फीसद से बढ़ा कर 9.80 फीसद कर दिया है। इसके साथ ही बैंक ने जमा दरों को भी थोड़ा आकर्षक बनाया है। सभी प्रकार की सावधि जमा स्कीमों पर ब्याज दरों को 0.25 फीसद से लेकर एक फीसद तक बढ़ा दिया गया है। एसबीआइ ने यह कदम तब उठाया है जब पूरा बैंकिंग क्षेत्र कल शुक्रवार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की मध्य-तिमाही समीक्षा का इंतजार कर रहा है।
73 साल बाद मोहम्मडन स्पोर्टिग बना चैंपियन
कोलकाता के दिग्गज क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिग ने डूरंड कप फाइनल में ओएनजीसी को 2-1 से हराकर 73 साल बाद यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।
डूरंड कप की इनामी राशि बढ़ी
विश्व के तीसरे सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप की पुरस्कार राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई है। विजेता टीम को अब दस लाख के बजाय 25 लाख रुपये मिलेंगे। उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे।
युनाइटेड के लिए 200 गोल दागना गर्व की बात: रूनी
मैनचेस्टर युनाइटेड की ओर से 200 गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी बनने के बाद वेन रूनी
का कहना है कि यह उपलब्धि हासिल करने पर वह गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।