बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 21 August, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

21 अगस्त 2013

वित्तमंत्री ने एसबीआई की विस्तार योजनाओं को सराहा

केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम् ने भारतीय स्टेट बैंक की विस्तार योजनाओं की सराहना की है। उन्होंने हाल ही में तमिलनाडु में शिवगंगा जिले के सूरानाम गांव में एसबीआई की 15,000वीं शाखा का उद्घाटन किया । इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी एवं प्रबंध निदेशक कृष्णकुमार भी मौजूद थे।

जल्द आप इंटरनेट से भी कर सकेंगे फोन

दूरसंचार विभाग (डॉट) ने देश में इंटरनेट से फोन करने की विधिवत सेवाएं शुरू करने का रास्ता साफ कर दिया है। इसके लिए विभाग ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों से रिलायंस जियो इंफोकॉम और तिकोना जैसी कंपनियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है। इनके पास ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम पहले से ही मौजूद हैं। नए नियमों के मुताबिक इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियां यूनिफाइड लाइसेंस के तहत ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम से कॉल की सुविधा दे सकते हैं।

डीजल बचाने को मल्टी जेनसेट इंजनों का इस्तेमाल करेगा रेलवे

डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए रेलवे ने ईधन बचाने की नई तरकीब अपनाने का फैसला किया है। इसके तहत ट्रेनों में ऐसे इंजन लगाए जाएंगे जिनमें एक बड़े जेनसेट के बजाय तीन छोटे-छोटे जेनसेट होंगे। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार अभी ज्यादातर ट्रेनों में 2500 से 3000 हार्सपावर के डीजल जेनसेटों का इस्तेमाल होता है। इन्हें ज्यादातर समय चालू अवस्था में रखना पड़ता है, चाहे ट्रेन चल रही हो या खड़ी हो। इससे ईधन की बर्बादी के अलावा प्रदूषण में भी इजाफा होता है। जिस तरह डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए ईधन बचाना समय की मांग है।