बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 21 December, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

21 दिसंबर, 2013

वी बालाकृष्णन ने इंफोसिस को कहा, अलविदा

  • आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस से एक बड़े एग्जिट के तौर पर कंपनी की बीपीओ यूनिट, फिनैकल और इंडिया बिजनस यूनिट के हेड वी बालाकृष्णन ने रिजाइन कर दिया है।
  • बालाकृष्णन इंफोसिस लोडस्टोन के चेयरमैन भी थे। उनका इस्तीफा 31 दिसंबर 2013 से प्रभावी हो जाएगा। इसी के साथ पिछले कुछ महीनों में इंफोसिस से विदा लेने वाले वह 8वें बड़े अधिकारी बन गए।

पुनीत कुमार परिधान निर्यात संवर्धन परिषद के महासचिव नियुक्त किये गए

  • देश में परिधान निर्यात के लिए शीर्ष निकाय परिधान निर्यात संवर्धन परिषद में केरल कैडर के आईएएस अधिकारी पुनीत कुमार को महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया.
  • उनकी नियुक्ति दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में की गयी. पुनीत कुमार की यह नियुक्ति अमरेंद्र साहू के स्थान पर हुई. यह पद वर्ष 2012 अप्रैल से रिक्त था.
  • पुनीत कुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक है. एवं वर्ष 1993 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी है. पुनीत कुमार ने केरल राज्य में राजस्व, तकनीकी शिक्षा, आबकारी और कृषि जैसे विभागों में विभिन्न पदों पर काम किया है.

परिधान निर्यात संवर्धन परिषद से संबंधित तथ्य

  • परिधान निर्यात संवर्धन परिषद की स्थापना वर्ष 1978 में हुई.
  • यह भारत में परिधान निर्यातकों का अधिकारिक निकाय है.
  • यह निकाय भारतीय निर्यातकों के साथ-साथ आयातकों एवं अंतरराष्ट्रीय खरीददारों के लिए भी सहायता प्रदान करता है जो अंतरराष्ट्रीय खरीददार जो कपड़ों के लिए उनके पसंदीदा आउटसोर्सिंग गंतव्य के रूप में भारत को जो चुनते हैं.

दिल्ली-मुंबई नॉन स्टॉप ट्रेन का किराया हवाई जहाज की तर्ज पर

  • हवाई यात्रा के डायनामिक किरायों की तर्ज पर रेलवे पहली बार नया प्रयोग करने जा रहा है जिसके तहत दिल्ली से मुंबई के बीच 24 दिसंबर से विशेष एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनका किराया क्रिसमस और नये साल जैसे त्योहारों में यात्रियों की मांग के आधार पर ज्यादा होगा.

  • रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली-मुंबई मार्ग पर 24 दिसंबर, 2013 से 2 जनवरी, 2014 तक प्रयोगात्मक आधार पर प्रीमियम एसी विशेष ट्रेनों के चार फेरे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘डायनेमिक मूल्य नीति के अनुसार टिकटों को मौजूदा दर से ज्यादा दर पर बेचा जाएगा.’ प्रीमियम एसी विशेष ट्रेनों में केवल एसी-2 और एसी-3 श्रेणी होंगी जिनमें कैटरिंग समेत राजधानी जैसी सुविधाएं होंगी.
    हवाई जहाजों के किराये घटते-बढ़ते रहते हैं जिन्हें डायनेमिक कहा जाता है. रेलवे ने पहली बार हवाई किराये की तर्ज पर ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि केवल 15 दिन पहले होगी और किराया राजधानी के तत्काल के किराये के बराबर या उससे ज्यादा होगा.

  • अधिकारी ने कहा, ‘मांग के आधार पर किराया भी बढ़ सकता है.’ यानी अगर मांग अधिक रही तो किराया बढ़ जाएगा, अन्यथा घट जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम प्रायोगिक आधार पर 24, 27, 30 दिसंबर और 2 जनवरी को दिल्ली से चार चक्कर लगवाएंगे और वापसी में 26, 29 दिसंबर तथा 1 जनवरी को तीन चक्कर लगवाए जाएंगे’.

  • इस ट्रेन के लिए रास्ते में कोई व्यावसायिक स्टोपेज नहीं होगा. ट्रेनें नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच चलेंगी. एसी विशेष ट्रेनों की बुकिंग केवल आईआरसीटीसी के पोर्टल के माध्यम से ही हो सकेगी और आरक्षण केंद्रों पर काउंटर से टिकट नहीं लिया जा सकेगा.

  • हर दिन के लिए किराया आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग के समय ही बताया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि ट्रेन की शुरुआत अत्यधिक मांग रहने पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गयी है. इस ट्रेन में कोई रियायत भी नहीं मिलेगी.

  • इस ट्रेन में कोई प्रतीक्षासूची भी नहीं होगी और किराया वापसी की सुविधा भी केवल तभी उपलब्ध होगी जब किसी अप्रत्याशित परिस्थिति में या किसी अवरोध के चलते ट्रेन निरस्त कर दी जाती है. अन्यथा रिफंड नहीं हो सकेगा.

सिंगापुर : हिंसा में संलिप्त 52 भारतीयों को देश निकाला

  • सिंगापुर ने यहां आठ दिसंबर को भड़की हिंसा के मामले में संलिप्त पाए गए 52 भारतीय नागरिकों को आज स्वदेश वापस भेज दिया जबकि अभी और चार लोगों को भेजा जाना है.
  • स्वदेश वापस भेजे गए 53 लोगों पर हिंसा में लिप्त होने का आरोप है. इनमें एक नागरिक बांग्लादेश का है. बीते आठ दिसंबर को भड़की हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित होम टीम के 39 अधिकारी घायल हो गए थे और सिंगापुर नागरिक रक्षा बल एवं पुलिस के 25 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें