बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 23 December, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

23 दिसंबर, 2013

एयर इंडिया बेचेगी 7 ड्रीमलाइनर विमान

  • सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सात बोइंग 787.8 ड्रीमलाइनर विमानों को बेचकर 84 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बनाई है और इन्हें बेचने के बाद वह इन विमानों को पट्टे पर ले लेगी।
    कंपनी इन विमानों को बेचकर जुटाए गए धन का इस्तेमाल ब्रिज लोन (बड़ा ऋण मिलने से पहले शुरूआती आवश्यकता के लिए लिया गया ऋण) चुकाने में करेगी।

  • सूत्रों ने कहा कि प्राप्त धन का कुछ हिस्सा परिचालन कार्य पर भी खर्च किया जा सकता है। विमानन कंपनी बोइंग से 11 ड्रीमलाइनर विमान हासिल कर चुकी है। ऐसे और तीन विमान अगले साल मार्च तक इसके बेड़े में शामिल हो सकते हैं।

SUC नहीं हटा तो ऑक्शन से दूर रहेंगी भारती-वोडाफोन

  • देश की दो टॉप मोबाइल फोन कंपनियां भारती एयरटेल और वोडाफोन इंडिया ने कहा है कि अगर सरकार फ्लैट फी स्ट्रक्चर के बजाय मौजूदा कैस्केडिंग स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज (एसयूसी) सिस्टम जारी रखती है तो वे आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में शामिल नहीं होंगी।

तीसरे टेस्ट में भी हारी वेस्टइंडीज, सात साल बाद मिली न्यूजीलैंड को खास जीत

  • न्यूजीलैंड ने पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद वेस्टइंडीज से तीसरा टेस्ट जीत लिया है।
  • उसने रविवार को मेहमान टीम पर आठ विकेट से जीत दर्ज किया। तीन मैचों की सीरीज 2-0 से मेजबान टीम के नाम रही।
  • दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। दूसरा टेस्ट न्यूजीलैंड ने 73 रन से जीता था। न्यूजीलैंड ने साल 2006 के बाद पहली बार किसी शीर्ष टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है।
  • न्यूजीलैंड की पहली पारी में 131 रन बनाने वाले रोस टेलर ‘मैन ऑफ मैच’ चुने गए। टेलर ने सीरीज के तीनों टेस्ट मेंशतक लगाए। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब भी दिला दिया।

कपिल के क्लब में शामिल हुए जहीर खान

  • जहीर खान रविवार को जैक कैलिस को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए.
  • इससे पहले भारत महान ऑलराउंडर कपिल देव ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
  • जहीर ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन कैलिस को आउट किया और इस तरह से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 27वें गेंदबाज बने.
  • भारत की तरफ से इस मुकाम पर पहुंचने वाले वो चौथे गेंदबाज हैं. जहीर से पहले कपिल देव (434 विकेट), लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619 विकेट) और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (413 विकेट) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. जहीर का यह 89वां टेस्ट मैच है.

जोहांसबर्ग टेस्ट: द. अफ्रीका ने मैच कराया ड्रॉ

  • जोहांसबर्ग में खेला जा रहा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है।
  • उतार-चढ़ाव से भरे बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरकार मैच का नतीजा नहीं निकल पाया।
  • जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 458 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करना था।
  • लेकिन अफ्रीकी टीम ऐसा करने में नाकाम रही। एक वक्त ऐसा भी था, जब अफ्रीकी टीम बेहद मजबूत स्थिति में थी। जीत की ओर आसानी से बढ़ती दिख रही थी। लेकिन इशांत शर्मा ने ए बी डिविलियर्स का विकेट चटका कर मैच का रुख मोड़ दिया।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें