बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 23 January, 2014

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

23 जनवरी, 2014

DBT ने किए 87 लाख एलपीजी कनेक्शन ब्लॉक

  • डीबीटी (सरकार ने डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) ने अपने अभियान के तहत पिछले वर्ष 87 लाख एलपीजी कनेक्शन ब्लॉक कर दिए हैं जिससे डीलर्स की सेल्स को बड़ा झटका लगा है और अब वही इसकी भरपाई के लिए कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

  • उनका कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में कनेक्शंस ब्लॉक करने के चलते ब्लैक मार्केटिंग को बढ़ावा मिल सकता है।

  • प्राकृतिक गैस मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि जिन कस्टमर्स ने अपने आधार कार्ड, पहचान के सबूत और बैंक एकाउंट की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई, उनका एलपीजी सिलेंडर डीलर्स लिस्ट से ब्लॉक कर दिया गया है क्योंकि इन पर बिना ऑफिशियल एनरोलमेंट के सिलेंडर्स को डायवर्ट करने का शक था। इससे लगभग 5 करोड़ सिलेंडर्स का डायवर्जन रुकेगा और पेट्रोलियम कंपनियों को सालाना 4,000 करोड़ रुपये की बचत करने में मदद मिलेगी।

झारखंड सरकार ने कोल इंडिया से मांगे 25000 करोड़ रुपये

  • झारखंड सरकार ने राज्य में बिना कोई मुआवजा दिए कोयला खनन के लिए कोल इंडिया लि. से 25000 करोड़ रुपये मांगे हैं। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति पर खासा असर पड़ सकता है।
  • झारखंड के मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा कि कोल इंडिया ने राज्य में खनन के लिये ‘कोल बीयरिंग एरियाज एक्ट’ के जरिये जमीन अधिग्रहण की है।
  • कंपनी ने निजी जमीन के लिये व्यक्तियों को मुआवजा का भुगतान किया है लेकिन सरकारी जमीन के लिये उसने कोई मुआवजा नहीं दिया। शुरूआती आकलन के अनुसार यह हजारों करोड़ रुपये है और हमने इसकी मांग की है।

ऑस्ट्रेलिया की ट्वेंटी-20 टीम के स्पिन कोच बने शेन वार्न

  • महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न इस साल बांग्लादेश में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्वकप से पहले और उसके दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल स्पिन गेंदबाजों को प्रशिक्षित करते नजर आएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस बात की पुष्टि की।

  • सीए ने अपने बयान में कहा कि वार्न को मुख्य कोच डारेन लेहमैन के सहायक के तौर पर चुना गया है और उनका काम मुख्य तौर पर सलाहकार का होगा, जो स्पिन गेंदबाजों को मदद पहुंचाएंगे।

26 जनवरी को मुख्य अतिथि होंगे जापान के प्रधानमंत्री

  • जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे तीन दिनों की सरकारी यात्रा पर शनिवार को भारत पहुंच रहे हैं और वे ही गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे। श्री शिंजो भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्षिक द्विपक्षीय शिखर वार्ता भी करेंगे।

  • अपनी पत्नी अकिए अबे के साथ अबे 25 जनवरी को दोपहर भारत पहुंचेंगे और शाम में मनमोहन सिंह के साथ वार्षिक द्विपक्षीय शिखर वार्ता करेंगे। इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

  • अगले दिन अबे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। बुधवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अबे और मनमोहन सिंह के बीच बातचीत से भारत-जापान रणनीतिक और वैश्रि्वक साझेदारी को और मजबूती मिलेगी। जापान के प्रधानमंत्री अबे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे।

  • इस माह के शुरू में भारत के दौरे पर आए जापान के वरिष्ठ राजनेता और न्यू कोमेइटो पार्टी के अध्यक्ष नात्सुओ यामागुची ने अबे को मुख्य अतिथि बनाए जाने की सराहना कर चुके हैं।

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें