बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 23 November, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
23 नवम्बर, 2013
आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी हेतु आरक्षित मूल्य को 25 % बढ़ाने संबंधी दूरसंचार आयोग की सिफारिश मंजूर
- दूरसंचार के बारे में अधिकार संपन्न मंत्री समूह (ईजीओएम) ने आगामी मोबाइल फोन स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आरक्षित या शुरुआती मूल्य को 25 फीसद बढ़ाने संबंधी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India, ट्राई) की सिफारिश को नई दिल्ली में 22 नवंबर 2013 को मंजूरी प्रदान की.
- रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता वाले इस समूह ने 1800 मेगाहर्ट्स तथा 900 मेगाहर्ट्स बैंड में स्पैक्ट्रम की नीलामी के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा सुझाए गए आरक्षित या आधार मूल्य को बढ़ाने के सुझाव पर सहमति वयक्त की. स्पेक्ट्रम के अगले दौर की नीलामी जनवरी 2014 में होनी है.
- इस बैंड के स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल भारती एयरटेल व वोडाफोन जैसी जीएसएम कंपनियां करती हैं.
- इस बढ़ोतरी के बाद भी आरक्षित मूल्य नवम्बर 2012 की विफल नीलामी के मूल्य
की तुलना में कम है. उस समय 1800 मेगाहर्ट्स बैंड के लिए आधार मूल्य 2800 करोड़
रुपए प्रति मेगाहर्ट्स रखा गया था.
कोई कंपनी 900 मेगाहर्ट्स बैंड में न्यूनतम पांच मेगाहर्ट्स के लिए बोली लगा सकती है.
17,848 अरब रुपए तक पहुंचा भारत का विदेशी पूंजी भंडार
- देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स) 15 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1.4592 अरब डॉलर बढ़कर 283.5723 अरब डॉलर हो गया। रुपये मूल्य में यह राशि 17,848.2 अरब रुपये के बराबर है।
-
यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य अवधि में 1.4651 अरब डॉलर बढ़कर 255.9040 अरब डॉलर हो गया, जो 16,138.4 अरब रुपये के बराबर है।
- आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर पाउंड स्टर्लिग तथा येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में होने वाली उतार-चढ़ावों का सीधा असर होता है। इस दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी परिवर्तन के 21.2273 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,303.6 अरब रुपये के बराबर है।
अब ई वॉलेट से होगी रेलवे टिकट की बुकिंग
- अब आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों को रेलवे टिकट की फटाफट बुकिंग के लिए ई वॉलेट नाम की एक नयी सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है. .
- यह एक वर्चुअल वॉलेट की तरह काम करता है, जिसका इस्तेमाल यूजर टिकट शुल्क अदा करने के लिए कर पाएगा.
- यानी अब यूजर को टिकट के पैसे चुकाने के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग की आवश्यकता नहीं होगी.
क्या है ई-वॉलेट
-
ई-वॉलेट आईआरसीटसी की साइट पर उपलब्धो एक तरह का ऑनलाइन प्रीपेड अकाउंट है, जिसमें आप टिकट बुकिंग के लिए रुपये जमा कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर उन रुपयों का इस्तेडमाल टिकट शुल्क अदा करने के लिए किया जा सकेगा.