बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 24 December, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)

24 दिसंबर, 2013

10 डॉलर तक पहुंच सकते हैं गैस के दाम

  • एक रिपोर्ट के अनुसार रंगराजन फार्मूले के अमल में आने के 3 साल के भीतर भारत में प्राकृतिक गैस के दाम बढ़कर 10 डॉलर तक पहुंच सकते हैं।
  • जिससे उर्वरक क्षेत्र को दी जाने वाली सब्सिडी को पूरा करने के लिए पर्याप्त राजस्व मिल सकता है।
  • सरकार ने 1 अप्रैल 2014 से दाम तय करेगी। सरकार ने सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा उत्पादित हर तरह की घरेलू गैस की कीमत, आयातित एलएनजी के मूल्य और प्रमुख वैश्विक गैस बाजारों के औसत मूल्य के आधार पर तय करने का फैसला किया है।

अब एसएमएस और ईमेल भी होगा सरकारी विभागों में आधिकारिक दस्तावेज

  • एसएमएस को बहुत जल्द सरकारी विभागों में आधिकारिक दस्तावेज की मान्यता मिलेगी.
  • एक बहुत बड़े विकास को बढ़ावा देते हुए सरकार अब मोबाइल एसएमएस और ईमेल को दस्तावेज के तौर पर स्वीकार करेगी. खासकर भुगतान, रजिस्ट्रेशन करने और कई अन्य योजनाओं के संबंध में।
  • अब तक इसे किसी तरह की कानूनी वैधता नहीं मिली हुई थी. ये ठीक वैसे ही होगा जिस तरह रेलवे का टिकट एसएमएस के जरिए आता है और उसे दिखाकर सफर करने की सुविधा अभी मिल रही है.
  • उसी कडी में केंद्र सरकार ने सोमवार को मोबाइल सेवा शुरू की है.
  • केंद्र सरकार ने सोमवार को 100 से ज्यादा विभागों में मोबाइल गर्वनेंस पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है.
  • मोबाइल गर्वनेंस का यह प्लेटफॉर्म 241 एप्लिकेशन के साथ शुरू किया है. सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट के सचिव जे. सत्यनारायण ने इस संबंध में जानकारी दी.
  • उन्होंने कहा कि हमें ऐसी व्यवस्था बनानी है जहां सिर्फ एसएमएस दिखाए और उसे वैध दस्तावेज माना जाए. उन्होंने कहा, ‘यह दायरा बढ़ाने के लिए हमें मोबाइल और ई-गवर्नेंस में व्यवस्था लानी होगी.

श्रीकांत-सिंधु बने बैडमिंटन के नए चैम्पियन

के. श्रीकांत ने सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में अपने से ऊंचे वरीय गुरूसाई दत्त को हराकर 78वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का पुरूषों का एकल खिताब जीत लिया.

वहीं महिला एकल खिताब पीवी सिंधु ने जीता.

बीते साल खिताब जीतने वाले शीर्ष वरीय पारूपल्ली कश्यप को बाहर का रास्ता दिखाने वाले पांचवें वरीयता श्रीकांत ने सोमवार को सिरी फोर्ट खेल परिसर में आयोजित फाइनल मुकाबले में दूसरे वरीय गुरूसाई को 21-13, 22-20 से हराया. यह मैच 40 मिनट चला.

सिंधु ने जीता महिला एकल खिताब

  • सिंधु ने महिला एकल खिताब अपने नाम किया. टूर्नामेंट की दूसरी वरीय खिलाड़ी सिंधु ने 15वीं वरीय रितुपर्णा दास को 21-11, 21-17 से हराया. यह मैच 30 मिनट चला.
  • दास ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन सायाली गोखले को हराकर बड़ा उलटफेर किया था, लेकिन वह फाइनल में कोई चमत्कार नहीं कर सकीं.

गुट्टा और पोनप्पा महिला युगल चैम्पियन

  • ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा महिला युगल खिताब चैम्पियन बनीं. गुट्टा और पोनप्पा की दूसरी वरीय जोड़ी ने फाइनल में सिकी रेaी और प्रांडया गडरे की शीर्ष वरीय जोड़ी को 21-17, 21-16 से हराया. यह मैच 34 मिनट चला.
  • गुट्टा और पोनप्पा ने रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में प्राजक्ता सावंत और आरती सुनील की पांचवीं वरीय जोड़ी को 21-8, 21-15 से पराजित किया था.
  • दूसरी ओर, गडरे और सिकी ने दूसरे सेमीफाइनल में अपर्णा बालन और पीवी सिंधु की तीसरी वरीय जोड़ी को 21-16, 21-18 से हराया था

अग्नि-3 का सफल परीक्षण

  • भारत ने परमाणु क्षमता युक्त अग्नि-3 का सफल परीक्षण कर लिया है.
  • यह परीक्षण ओडीसा के प्रक्षेपण केन्द्र से सोमवार को किया गया है.
  • गौरतलब है कि परमाणु क्षमता युक्त अग्नि-तीन, 3000 किलोमीटर तक सतह से सतह पर मार कर सकने योग्य है.
  • रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अग्नि-3 को सोमवार को राजधानी भुवनेश्वर से 200 किलोमीटर दूर भद्रक जिले के तटवर्ती इलाके धम्रा में स्थित ‘इनर व्हीलर आईलैंड’ के प्रक्षेपण स्थल से छोड़ा गया.

दैनिक करेंट अफेयर्स संग्रह (Archive) के लिए यहां क्लिक करें