(Hindi) बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination) 25 July, 2013

बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Examination)

25 जुलाई 2013

सहारा की दो कंपनियों को अवमानना नोटिस

निवेशकों का पैसा वापस करने के आदेश पर अमल न करने का आरोप लगाने वाली अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह के खिलाफ सख्ती दिखाई है। शीर्ष अदालत ने बुधवार को समूह की दो कंपनियों- सहारा इंडिया रीयल एस्टेट कॉरपोरेशन व सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन को अवमानना नोटिस जारी कर दिए। कोर्ट के बीते साल 31 अगस्त के आदेश के मुताबिक इन दोनों कंपनियों को निवेशकों के करीब 24,000 करोड़ रुपये ब्याज सहित सेबी के पास जमा कराने थे। इन कंपनियों ने अभी तक पूरे पैसे का भुगतान नहीं किया है।

रुपये को मजबूती देने वाले रिजर्व बैंक के उपायों से खफा है एसबीआइ

देश के दिग्गज बैंक एसबीआइ ने बैंकिंग तंत्र से नगदी सोखने के रिजर्व बैंक के उपायों पर नाराजगी जताई है। एसबीआइ चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने केंद्रीय बैंक से अपील की है कि वह लिक्विडिटी घटाकर बैंकों का गला न घोटे। रुपये को संभालने और महंगाई को कम करने के लिए रिजर्व बैंक इसकी जगह ब्याज दरों में बढ़ोतरी का रास्ता अपना सकता है।

उद्योग संगठन फिक्की द्वारा बुधवार को यहां आयोजित बैंकिंग कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ने हाल ही में कई कदम उठाए हैं। इससे बैंकों के पास कर्ज बांटने लायक राशि कम हो गई है। प्रतीप चौधरी ने बताया कि लेंडिंग रेट को कड़ा करने के लिए उठाए जा रहे कदम अस्थाई हैं। इनका लंबे समय में प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऐसे में फिलहाल ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। मगर इससे नगदी कम हो रही है। नगदी बढ़ाने के लिए एसबीआइ को पिछले कुछ दिनों में 5,000-6,000 करोड़ रुपये लिक्विड म्युचुअल फंडों से निकालना पड़ा है। चौधरी ने कहा कि बैंक 99 फीसद रिटेल डिपॉजिट पर निर्भर रहते हैं। आरबीआइ के कदम से मुद्रा बाजार अल्पकालिक दबाव में हैं। वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी इन कदमों पर नजर रखे हुए हैं।

चौधरी ने बताया कि उन्होंने बैंकों को आश्वस्त किया है कि आरबीआइ के कदम अस्थाई हैं। ऐसे में इसका लंबी अवधि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बुधवार को चिदंबरम ने कोलकाता में पूर्वी क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने पूर्वी राज्यों की 31 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। खासकर लटकी परियोजनाओं को लेकर उन्होंने उद्यमियों, परियोजनाओं में शामिल संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत की। चौधरी ने बताया कि इन परियोजनाओं को बैंकों ने 22-23 हजार करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा है। लटकी परियोजनाओं में ज्यादातर झारखंड और ओडिशा की स्टील व बिजली परियोजनाएं शामिल हैं। पश्चिम बंगाल की 800 करोड़ रुपये की दो सड़क परियोजनाएं भी इसमें हैं।

मारुति, होंडा व टोयोटा की कारों को टैक्स राहत

कार कंपनियों को राहत देते हुए राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया है कि मारुति सुजुकी की एसएक्स4, होंडा सिविक और टोयोटा कोरोला व अल्टिस पर उत्पाद शुल्क 27 फीसद की ही पुरानी दर से लगेगा।

केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने कहा है कि आम बजट में एसयूवी पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि की घोषणा इन कारों पर लागू नहीं होती। सरकार ने एसयूवी पर उत्पाद शुल्क की दर 27 से बढ़ाकर 30 फीसद कर दी है। सीबीईसी ने यह स्पष्टीकरण जारी कर इन सेडान कारों पर उत्पाद शुल्क की दर को लेकर भ्रम की स्थिति समाप्त की है। 30 फीसद शुल्क केवल स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) पर ही लागू होगा। बड़ी सेडान कारों पर 27 फीसद की दर से ही शुल्क लगेगा। बोर्ड ने कहा कि ये कारें सेडान के नाम से जानी जाती हैं। इस सेगमेंट की कारों पर पुरानी दरें ही लागू होंगी। कार कंपनियों ने इस स्पष्टीकरण की मांग की थी क्योंकि कई बड़ी सेडान कारों में एसयूवी के समान ही तकनीकी विशेषताएं मौजूद हैं।

अफगानिस्तान की हबीबा ने जीता मैगसेसे पुरस्कार

अफगानिस्तान की प्रथम और एकमात्र महिला गर्वनर हबीबा साराबी को इस बार मैगसेसे अवार्ड के लिए चुना गया है। पुरस्कार पाने वालों की सूची में म्यांमार की सामाजिक कार्यकर्ता लाहपेई सेंग भी शामिल हैं।

बुधवार को एशिया का नोबेल कहे जाने वाले रेमन मैगसेसे अवार्ड की घोषणा की गई। इस बार सामाजिक बदलावों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए तीन लोगों और दो संगठनों को पुरस्कार के लिए चुना गया है। 57 वर्षीय हबीबा अफगानिस्तान के बामयान प्रांत की 2005 से गर्वनर हैं। उन्हें गरीबी और भेदभाव से प्रभावित प्रांत में शिक्षा व महिला अधिकारों को बढ़ावा देने और शरणार्थी शिविरों में मदद करने के लिए यह सम्मान दिया गया है। जबकि म्यांमार की 64 वर्षीय विधवा लाहपेई सेंग को सशस्त्र संघर्ष के पीड़ितों के पुर्नवास में मदद के लिए चुना गया है। फिलिपींस के 76 वर्षीय डॉक्टर एरनेस्टो डामिंगो को हेपेटाइटिस बी से लाखों की जान बचाने में अहम योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा इंडोनेशिया की भ्रष्टाचार निरोधी सरकारी संस्था कोमिसि पेम्बरांतासन कोरुप्सी और नेपाल के शक्ति समूह को मानव तस्करी रोकने और पुनर्वास के लिए यह अवार्ड दिया जाएगा।

पुरस्कार के रूप में 50 हजार डॉलर (29 लाख रुपये) दिया जाता है। यह अवार्ड 31 अगस्त को मनीला में प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रैमन मैगसेसे के नाम से दिया जाता है। उनकी 1957 में विमान हादसे में मौत हो गई थी।

बुकर के प्रमुख दावेदारों में भारतीय मूल की झुंपा भी

भारतीय मूल की अमेरिकी लेखक झुंपा लाहिड़ी इस साल के मैन बुकर पुरस्कार की दौड़ में हैं। लाहिड़ी की पुस्तक 'द लोलैंड' को पुरस्कार के लिए चयनित 13 उपन्यासों में शामिल किया गया है।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाले लेखक को 50 हजार पौंड (करीब 45 लाख रुपये) दिए जाएंगे। उनकी यह पुस्तक इस साल सितंबर में प्रकाशित की जाएगी। लंदन के साहित्यक हलकों में इस पुस्तक को लेकर काफी चर्चा है और वे पुरस्कार की दौड़ में इस पुस्तक को सबसे आगे मान रहे हैं।

लाहिड़ी ने वर्ष 2000 में पुलित्जर पुरस्कार जीता था। उनका पहला उपन्यास नेमशेक पर मशहूर निर्देशक मीरा नायर ने इसी नाम से एक फिल्म भी बनाई थी। 1967 में लंदन में जन्मीं लाहिड़ी फिलहाल अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहती हैं। उनके माता-पिता पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

ममनून हुसैन होंगे पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति

पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन सिंध के पूर्व गवर्नर ममनून हुसैन को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर नामित करने के लिए सहमत हो गई है। पाकिस्तान में आगामी छह अगस्त को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का कार्यकाल आठ सितंबर को पूरा हो रहा है। इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।

तीरंदाजी विश्व कप: भारत ने जीता कांस्य पदक

भारत ने कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर कोलंबिया के मेडेलिन में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन में अपना खाता खोला। यहां मिली जानकारी के मुताबिक रजत चौहान, संदीप कुमार और रतन सिंह खुराइजम ने मेजबान टीम की कड़ी चुनौती से उबरते हुए शनिवार को यहां कांस्य पदक के मुकाबले में 215-210 से जीत दर्ज की।