बैंकिंग परीक्षा, आई.बी.पी.एस. करेंट अफेयर्स (Current Affairs for IBPS Exams) 25 November, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
25 नवम्बर, 2013
हॉकी वर्ल्डकप खेलने वाली टीमों के नाम तय, द अफ्रीका ने किया क्वालीफाई
- नीदरलैंड के हेग शहर में अगले वर्ष आयोजित होने वाले एफआईएच वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली पुरुष और महिला हॉकी टीमों के नाम तय हो गए हैं।
- नैरोबी में आयोजित महिला एवं पुरुष अफ्रीका कप ऑफ नेशंस की समाप्ति के साथ ही वर्ल्डकप के लिए लाइनअप तय हो गया।
- द. अफ्रीका की महिला और पुरुष टीमों ने वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई कर लिया। फाइनल में पुरुष टीम ने मिस्र को २-क् और महिला टीम ने घाना को 3-2 से मात दी। वर्ल्डकप का आयोजन 31 मई से 15 जून तक कोसेरा स्टेडियम में होना है।
विश्वकप में हिस्सा लेने वाली टीमें
- पुरुष वर्ग- भारत, नीदरलैंड, जर्मनी, अजेर्ंटीना, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका, इंग्लैंड, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, स्पेन और मलेशिया।
- महिला वर्ग- नीदरलैंड, जर्मनी, अजेर्ंटीना, जापान, द. अफ्रीका, इंग्लैंड, कोरिया, न्यूजीलैंड, चीन, अमेरिका एवं बेल्जियम
कार्लसन को मिला 9 करोड़ रुपए से अधिक का इनाम
- नए विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मुकाबले में भारत के गत चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को हराने के लिए आज नौ करोड़ 90 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई।
- यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले गैरी कास्परोव के बाद सबसे युवा खिलाड़ी कार्लसन को सोने के पानी चढ़ी ट्राफी दी गई जिसका डिजाइन जयललिता ने चुना है। इसके अलावा उन्हें स्वर्ण पदक और फूलों की माला दी गई।
- पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद को छह करोड़ तीन लाख रुपए, चांदी की ट्राफी और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
- कार्लसन ने आनंद को 6-5, 3-5 से हराया। फिडे के अध्यक्ष किरसान इलियुमझिनोव ने कार्लसन और आनंद को उनके पदक दिए।
वेस्ट इंडीज ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हराया
- विशाखापत्तनम में रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हरा दिया।
- वेस्ट इंडीज की जीत के हीरो रहे डैरेन सैमी, जिन्होंने सिर्फ 45 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
-
वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 50 ओवरों में 289 रनों का टारगेट मिला था। अंतिम 10 ओवरों में जीत के लिए वेस्ट इंडीज को 86 रनों की जरूरत थी और उसके पास पांच विकेट थे। लेकिन सैमी और सिमंस ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 12.3 ओवरों में 82 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अंतिम ओवर में वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे। जिसे सैमी की मदद से इंडीज टीम ने 3 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया।
वेटेल ने की शूमाकर और अस्कारी के रिकॉर्ड की बराबरी
- सेबास्टिन वेटेल ने फार्मूला वन के सत्र की अंतिम रेस ब्राजील ग्रां प्रि जीतकर माइकल शूमाकर का एक साल में 13 जीत तथा एल्बर्ट अस्कारी की लगातार नौ जीत का रिकार्ड बराबर कर दिया.
- वेटेल की टीम रेड बुल के साथी मार्क वेबर ने इस रेस में दूसरा जबकि फरारी के फर्नाडों एलोंसो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
टाटा समूह 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हुआ
- नमक से सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले टाटा समूह का संयुक्त कारोबार रुपए में गिरावट की वजह से घटकर 100 अरब डॉलर के आंकड़े से नीचे आ गया है, हालांकि भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो टाटा समूह के राजस्व में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
- रुपए के मूल्य में टाटा समूह देश के पहले ऐसे उद्योग घराने के रूप में उभरा है जिसका सालाना कारोबार 5 लाख करोड़ रुपए के पार गया है। 2012-13 में समूह के कर्मचारियों की संख्या 88,000 बढ़कर 5.4 लाख पर पहुंच गई।
- टाटा समूह की परिचालन वाली कंपनियों की संख्या 100 है। बीते वित्त वर्ष में समूह का कारोबार 10.8 प्रतिशत बढ़कर 5,27,047 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,75,721 करोड़ रुपए था।
भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, 7500 करोड़ का निवेश
- भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत में हो रहे सुधार के संकेत से प्रोत्साहित होकर विदेशी निवेशकों ने देश के शेयर बाजार में इस वर्ष नवंबर महीने में 7500 करोड़ रूपये से अधिक का निवेश किया है.
- बाजार नियामक सेबी के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में इस वर्ष कुल विदेशी निवेश 96 हजार 461 करोड़ रूपये हुआ है.
- एक से 22 नवंबर के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शेयर बाजार से कुल 39 हजार 572 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे जबकि 32 हजार 45 करोड़ के शेयर बेचे हैं.