बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams) 26 July, 2013
बैंकिंग परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs For Banking Exams)
26 जुलाई 2013
तीन घंटे में रीचार्ज होगी बीएमडक्लू की नई आइ-3 कार
बीएमडब्लू आइ-3 कार अगले हफ्ते सोमवार को दुनिया के तीन बड़े शहरों लंदन, न्यूयार्क और बीजिंग में लांच होने जा रही है। बीएमडब्लू की छोटी गाड़ियों में ये छोटी सुपर मिनी कार है। सिर्फ तीन घंटे में बिजली से चार्ज होने वाली ये कार 93 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा से बातें करती है। दुनिया की नजरों से अब तक दूर रही इस कार की तस्वीरें पहली बार मीडिया में लीक हो गई हैं।
जर्मन कंपनी की पर्यावरण के लिए एकदम मुफीद इस कार को ब्रिटिश सरकार से ग्रीन सब्सिडी भी मिली है। इसके बाद भी इसकी कीमत 5000 पाउंड (करीब साढ़े 4 लाख रुपये) है। बीएमडब्लू की इलेक्टिक सुपर मिनी कार हर सुविधा और सुरक्षा मानकों के अनुरूप है। कार्बन-फाइबर के प्लास्टिक और अल्यूमिनियम से बनी ये कार 1200 किलो से भी कम वजन की है। हल्की और मजबूत बनावट इसे रफ्तार और संतुलन में मदद देती है। मात्र 7.6 सेकेंड में कार 62 मील प्रति घंटे से अधिकतम रफ्तार 93 मील प्रति घंटा पकड़ सकती है।
इस कार की बैटरी अपनी ही पावर से मात्र तीन घंटे में रीचार्ज हो सकती है। इसके एक वर्जन में 650 सीसी के दो सिलेंडर पेट्रोल इंजन के भी हैं।
मर्सिडीज ने भारत में उतारी 1.29 करोड़ रुपए की सेडान
जर्मनी की लग्जरी कारें बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए गुरुवार को प्रीमियम मर्सिडीज सेडान कार ई 63 एएमजी पेश की है। इसकी दिल्ली में शोरूम में कीमत 1.29 करोड़ रुपए है।
नई स्पोर्ट्स सेडान में 5.5 लीटर वी 8 बीआईटीयूआरबीओ इंजन लगा है। यह कार महज 4.2 सेकंड में ही 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम गति 250 किमी प्रति घंटा है। इस कार में यात्रियों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। लिहाजा हर यात्री की सुरक्षा के मद्देनजर इसमें आठ एयरबैग दिए गए हैं।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ एबरहर्ड केर्न के मुताबिक नई ई 63 एएमजी की पेशकश भारत में आकर्षक कारें लाने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराती है। उन्होंने कहा कि ई 63 एएमजी को पेश किए जाने से कंपनी को देश में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। उनके मुताबिक कंपनी के नए सेगमेंट से उन्हें बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है।
डीएलएफ ने जीवन बीमा कारोबार से किया किनारा
भारी वित्तीय संकट से जूझ रही रीयल एस्टेट दिग्गज डीएलएफ समूह ने अब जीवन बीमा कारोबार से भी किनारा कर लिया है। डीएलएफ ने अमेरिकी बीमा कंपनी प्रूडेंशियल के साथ गठित अपने संयुक्त उपक्रम डीएलएफ प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस में अपनी 74 फीसद हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। यह हिस्सेदारी घरेलू वित्तीय कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस को बेचा जाएगी। सौदे के वित्तीय लेन-देन के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई सूचना नहीं दी गई है।
मारुति, होंडा व टोयोटा की कारों को टैक्स राहत
कार कंपनियों को राहत देते हुए राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया है कि मारुति सुजुकी की एसएक्स4, होंडा सिविक और टोयोटा कोरोला व अल्टिस पर उत्पाद शुल्क 27 फीसद की ही पुरानी दर से लगेगा। केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने कहा है कि आम बजट में एसयूवी पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि की घोषणा इन कारों पर लागू नहीं होती। सरकार ने एसयूवी पर उत्पाद शुल्क की दर 27 से बढ़ाकर 30 फीसद कर दी है।
विराट का धमाल, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड
जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में ही विराट कोहली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है सबसे कम उम्र में 15 वनडे शतक लगाने का। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 25 साल की उम्र में यह कारनामा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन कोहली ने बुधवार को जिंबॉब्वे के खिलाफ शानदार शतक ठोककर 24 साल की उम्र में ही यह कारनामा कर दिखाया।